ऋषिकेश/ देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है। पूर्व के आदेशों में रात्री कर्फ्यू की मियाद रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे थे थी जो कि अब 11 के बजाय रात्रि 10:00 बजे से शुरू होगी और सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगी।
बता दें कि आज उत्तराखंड में 505 मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे कुल एक्टिव कैसे 1000 हो चुके हैं। आज ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में भी 11 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद क्षेत्र में प्रशासन सकते में आ गया है। जिसके बाद उत्तराखंड में अब लॉकडाउन जैसे हालात भी बनने लगे हैं हालांकि इस दिशा में राज्य सरकार धीरे-धीरे कदम उठाएगी और इसी के तहत फिलहाल एक घंटा रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया गया है।
उधर उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद नेताओं के कदम भी हमने लगे हैं। भाजपा नेता मनोज तिवारी पहले ही अपना दौरा रद्द कर चुके हैं और अब कांग्रेस की ब्रांड स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का दौरा भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
Leave a Reply