ऋषिकेश 6 जनवरी। पुलिस प्रशासन ने लक्ष्मण झूला, स्वर्ग आश्रम के सभी बाजारों में आम जनता और दकानदारों के बीच रैली निकालकर कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया।
कोरोना की तीसरी लहर आने की आहट से उत्तराखंड में भी प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। उसी कड़ी में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा क्षेत्र में पढ़न वाले स्थानीय बाज़ारो में कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के बढ़ते प्रसार को लेकर आम जनता और दुकानदारो के बीच रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसके तहत आम जनमानस को शत प्रतिशत मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किये जाने के साथ ही रात्रि कर्फ्यू का समय 22:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक के बारे में भी अवगत कराया गया ।
Leave a Reply