ऋषिकेश,08जनवरी ।उत्तराखंड विक्रम ऑटो महासंघ ने सीएनजी ,एलपीजी एवं डीजल गाड़ियों के नए परमिट के विरोध में आगामी 14 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में सभी ऑटो विक्रम सड़कों पर नहीं चलेंगे।
यह जानकारी उत्तराखंड विक्रम ऑटो महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबी नहीं गरीबों को हटाने की पॉलिसी पर कार्य कर रही है। जिसके कारण हजारों विक्रम ऑटो चालको के पेट पर यह सरकार की नई पॉलिसी लागू कर लात मारने का कार्य कर रही है।
देवभूमि केसरी एप्लीकेशन के द्वारा क्रिकेट, राशिफल, रेडियो ओर सभी नवीनतम समाचारों को देखने के लिए डाउनलोड करें
“Download our app from play store https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app”]
सारस्वत ने कहा कि हम नई पॉलिसी के विरोध में नहीं है, परंतु पुराने वाहनों को भी सड़कों पर चलने दिया जाना चाहिए ,जबकि यह मामला उत्तराखंड हाई कोर्ट में भी लंबित है । जिसमें 10 विक्रम टेंपो के लिए निर्देशित किया है। सारस्वत ने कहा कि सभी वाहन चालक 15 जनवरी को देहरादून में आरटीओ कार्यालय का घेराव भी करेंगे ।
देवभूमि केसरी एप्लीकेशन के द्वारा क्रिकेट, राशिफल, रेडियो ओर सभी नवीनतम समाचारों को देखने के लिए डाउनलोड करें
“Download our app from play store https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app”]
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नए परमिट पर रोक लगा दी थी ।जिसमें डीजल वाहनों को बंद किए जाने की बात कही गई थी। जबकि वर्ष 2014 में नए परमिट न दिए जाने की बात भी कही गई थी। क्योंकि ऋषिकेश में पहले ही क्षमता से अधिक वहान चल रहे थे उसके बावजूद भी नए सीएनजी वाहनों को अनुमति दी गई है। उन्होने कहा कि हम भी चाहते हैं कि वातावरण प्रदूषण मुक्त हो लेकिन हमारे वाहनों को भी सी एन जी में कन्वर्ट किया जाए।
पत्रकार वार्ता में त्रिलोक भंडारी, पवन अरोड़ा, सुरेश कुमार अरोड़ा ,राजेंद्र कुमा,र जगजीत सिंह बिष्ट, संजय कुमार ,कुलदीप सैनी, राम कुमार चौहान, प्रताप यादव आदेश पंडित सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply