ऋषिकेश 10 जनवरी। -चुनाव आचार संहिता लागू होते ही भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है। भू माफियाओं ने रात लगभग 2 बजे बगीचे के हरे भरे आधा दर्जन से अधिक आम के पेड़ों को धराशायी कर दिया। सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने भू स्वामी के खिलाफ जुर्म दर्जकर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर हरे भरे आम के पेड़ काटने के मामले का उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने संज्ञान ले लिया है।
चुनाव अधिसूचना जारी होने पर अधिकारियों के चुनाव संचालन की जिम्मेदारी में व्यस्तता का फायदा उठाकर देर रात के लगभग 2 बजे भूमाफियाओं ने ग्राम सभा श्यामपुर में गढ़ी रोड से लगते हुए आम के बगीचे में गुपचुप तरीके से आधा दर्जन से अधिक आम के हरे भरे पेड़ो को आरी चलाकर धराशायी कर दिया। जानकारी देने वाले स्थानीय जागरूक युवाओं की नजर प्रातः काटे गए भारी भरकम आम के पेड़ों पर गई।
जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी ऋषिकेश आई ए एस अपूर्वा पांडेय को दी गई। उनके द्वारा जनाकारी साझा किये जाने को कहा गया। वंही मामले के बातत वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन नेगी से आम के पेड़ों को काटने की अनुमति के बारे में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि मौके पर वन विभाग की टीम को निरीक्षण के लिए भेज गया है बिना अनुमति आम के पेड़ काटने पर भूस्वामी के खिलाफ आम के पेड़ों को अनुमति के बिना काटने का जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply