अब ऋषिकेश चिकित्सालय से गंभीर रोगी को नहीं किया जाएगा रेफर- राणा


 

ऋषिकेश 11 जनवरी ।राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर बंद पड़े वर्षों से आईसीयू के अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट और अल्ट्रासाउंड मशीनों को भी शुरू किया जाएगा। यह जानकारी ऋषिकेश राजकीय शांति प्रपन चिकित्सालय में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश राणा ने मंगलवार की सुबह कार्यभार संभालने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान देते हुए कहा कि ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय गढ़वाल के मुख्य द्वार के साथ चारधाम यात्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना सरकार और स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि अब कोई भी मरीज दुर्घटना में घायल होने के बाद चिकित्सालय में आने के उपरांत रैफर नहीं किया जाएगा ,जिसे यहीं पर अच्छी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ आपसी तालमेल मिलाकर कार्य करेंगे। राणा का कहना था कि कर्मचारियों की भी कुछ समस्याएं रहती है ,जिन्हें गंभीरता पूर्वक सुनकर कर उनका समाधान भी किया जाएगा। राणा ने यह भी बताया कि चिकित्सालय की साफ सफाई और मेंटिनेंस प्र पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *