Advertisement

ऋषिकेश में शुरू हुआ चुनावी शराब परोसने का खेल, आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए चुनाव के लिए तस्करी कर लाई जा रही 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद


ऋषिकेश 17 जनवरी। :. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब की तस्करी की आशंका को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लाई जा रही 12 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति को कार सहित आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।

निर्वाचन आयोग की हिदायत और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है कि चुनाव के दौरान शराब का वितरण नहीं होना चाहिए। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार स्पष्ट कर चुके हैं कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब के वितरण को सख्ती के साथ रोका जाएगा। आपकारी विभाग शराब की तस्करी रोकने के लिए अपने स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन किया है।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग को यह सूचना मिली थी कि देहरादून से ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में रविवार को अंग्रेजी शराब आपूर्ति की जानी है। जिसके बाद विभाग की टीम सक्रिय हो गई।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा डोईवाला टोल बैरियर के पास सूचना मिलने के बाद पहुंच गई। रविवार की शाम करीब 7:30 बजे देहरादून की ओर से आ रही एक मारुति कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर शराब की पेटियां भरी थी।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में प्रदीप भारद्वाज पुत्र प्रेम भारद्वाज निवासी श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से वाहन में रखी गई 12 पेटी अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्रांड की बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब उसने श्यामपुर स्थित एक भूखंड में पहुंचाने थी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि चुनाव को देखते हुए इस शराब को लाए जाने की सूचना मिली थी। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *