ऋषिकेश,27 जनवरी । उत्तराखंड जन एकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी कनक धनै भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि उनका टिकट नागपुर और 7 रेस कोर्स से नहीं उत्तराखंड की जनता द्वारा तय किया जाता है।
यह विचार कनक धनै आज ऋषिकेश तहसील में अपना नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों द्वारा उत्तराखंड की जनता को चलने का ही कार्य किया है जिनके कार्यकाल में धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से लगातार हो रहे पलायन के कारण ऋषिकेश में प्रतिदिन एक परिवार विस्थापित होकर अपना घर चला रहा है जिसके कारण बच्चे भी बढ़ रहे हैं परंतु एक भी इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज नहीं बढ़ाया गया है जिसके चलते बच्चों का भविष्य भी अधिकार में बना है। उन्होंने कहा कि वह विधायक निधि को पोर्टल के द्वारा पारदर्शिता के रूप में दिखाएंगे।
उनका यह भी मानना है की ग्रामीण क्षेत्रों से प्राधिकरण को हटा देना चाहिए जिससे ग्रामीणों को अनावश्यक समस्याओं का सामना ना करना पड़े उन्होंने कहा कि ऋषिकेश शहर में खेलकूद के लिए कोई भी ग्राउंड पर स्टेडियम ना होना भी वर्तमान विधायक की 15 साल की नाकामी कहलाता है
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को एक युवा प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है अगर वह विजई होते हैं तो ऋषिकेश में विकास की नई गंगा बहेगी।
Leave a Reply