ऋषिकेश 28 जनवरी ।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगाजली भेंटकर देवभूमि में आने पर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि अमित शाह के देव भूमि उत्तराखंड आने से भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में लाभ होगा ।
उन्होंने कहा है कि अमित शाह देश के उन चुनिंदा नेताओं में एक है जिन्हें संघर्षशील नेताओं के नाम से जाना जाता है। अग्रवाल ने कहा है कि अमित शाह के कार्यकाल में ही भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित
शाह के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। अग्रवाल ने अमित शाह के देवभूमि उत्तराखंड आगमन स्वागत किया ।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता गण उपस्थित थे ।
Leave a Reply