ऋषिकेश,31जनवरी । उत्तराखंड में हो रहे चुनाव को देखते हुए एसएसटी की टीम ने रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एसएसटी एक कार से 3 लाख रुपए नगदी पकड़ी है।
यह कार्रवाई सोमवार तड़के की गई है । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीम विभिन्न स्थानों पर सख्त चेकिंग अभियान चला रही है। डोईवाला के बाद एसएसटी की टीम ने रानीपोखरी में भी अवैध रूप से ले जा रहे लाखों की रकम को बरामद किया है।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह एलआईसी का पैसा है, लिहाजा मामले में अभी पूछताछ की जा रही है। मामले में रुपयों का ब्योरा न देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply