ऋषिकेश 1 फरवरी। ऋषिकेश विधानसभा से उजपा प्रत्याशी कनक धने ने आज नेपाली फार्म से जनसंपर्क की शुरुआत की वह से पैदल एक एक व्यक्ति से मिलते हुए जनआशीर्वाद लिया जिसमे जनता का अपार सह्ययोग व समर्थन मिला।
सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता कनक का कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते रहे।कनक ने कहा पिछले 22 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों ने मतदाताओ के साथ छलावा किया है अब जनता ने मन बना लिया है कि इस बार परिवर्तन करेगे। कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा गया। श्यामपुर बाजार होते हुए बाईपास शगुन प्लाजा तक जनसंपर्क किया।
जिसमे रीना गुसाईं शिवानी कलूडा प्रीति कंडारी स्वाति धने मिठठन सिंह कंडियाल सचिन सेमवाल नितेश चमोली शिव प्रसाद रतूड़ी ईश्वर बिष्ट विनीता राणा आरती राणा प्रदीप तड़ियाल राजेश राणा अब्बू रावत शिवेंद्र रावत आदि मौजूद है।
Leave a Reply