ऋषिकेश ,05 फरवरी ।शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार की रात चंद्रेश्वर नगर निवासी शिवा 18 वर्ष पुत्र कल्लू अपने दो भाइयों छोटू और अपनचाचा के लड़के के साथ घर पर ही शराब पी रहा था शराब के नशे में आपस में कहासुनी हो गई।
जिसके बाद उसके चाचा के लड़के ने उसकी छाती में सब्जी काटने वाला चाकू घोंप दिया ,जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद चाकू मारने वाला उसके चाचा का लड़का फरार हो गया है पुलिस ने मृतक शिवा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है ।
Leave a Reply