ऋषिकेश 11 फरवरी। विख्यात फिल्म अक्षय कुमार की स्पेशल 26 की तर्ज पर कोतवाली पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन कर फिल्मी तर्ज पर बाल्मीकि बस्ती निवासी पोस्ट ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी के घर में छापेमारी कर बहन की शादी के लिए जुटाई गई, ज्वेलरी और लाखों रुपए लूट कर फरार होने वाले एक महिला सहित 5 लोगों में से 3 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार की रात 12:30 दिल्ली से एक महिला सहित पांच लोग बाल्मीकि बस्ती निवासी संदीप जो की पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी है, के घर पहुंचे जहां उन्होंने संदीप के फूफा की लड़की जिसकी शादी 22 फरवरी को होनी तय है, के लिए सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए लगदी के रूप में घर में रखे थे। उपसर्ग लोगों ने अपने आप को इनकम टैक्स की टीम बता कर घर में छापेमारी की और उन्होंने घर में रखे सभी सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी को अपने कब्जे में ले लिया, और वह एक कार के माध्यम से चले गए। परिजनों को धोखा देने के लिए अपने साथ में वह संदीप के छोटे भाई सनी को भी साथ ले गए, लेकिन उसे शहर के बाहर आईडीपीएल के निकट छोड़ दिया जिन्होंने संदीप को एक फाइल दिखाते हुए कहा था कि उनके पास उनके यहां छापामारी करने के लिए वारंट भी है और एक फर्जी नाम से फाइल भी दिखाई थी।
छानबीन में पता चला कि उक्त मामले में संदीप का छोटा भाई सनी भी शामिल है। उसी ने षड्यंत्र कर दिल्ली निवासी संदीप को बुलाया थाः इस मामले में अमित ग्राम निवासी सुमित भी है ।जोकि खटीक का काम करता है ।और षड्यंत्र में शामिल महिला का मायका राय वाला में है, यह सभी लोग सनी द्वारा किए गए मोबाइल से बुलावे पर ही संदीप के यहां छापेमारी करने आए थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी है। और महिला सहित तीन लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है ।जिसमें उक्त ज्वैलरी और नकदी लेकर फरार युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है ।जो कि शीघ्र उनकी गिरफ्त में आ जाएंगे, मामले की छानबीन जारी है ।
Leave a Reply