Advertisement

पुलिस ने रायवाला और ऋषिकेश में हुई चोरियों का किया खुलासा, दो चोरों हुऐ माल सहित गिरफ्तार


पुलिस ने रायवाला और ऋषिकेश में हुई चोरियों का किया खुलासा दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार

ऋषिकेश 11 फरवरी । ऋषिकेश पुलिस व एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने रायवाला ऋषिकेश क्षेत्र में 3 चोरियों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी में उपयोग किए गए हथौड़ी और सरिए के साथ ₹18000 नगद मोबाइल नोटों की माला ₹626 के सिक्के बरामद किए हैं यह मामले दो ऋषिकेश और एक रायवाला का था ।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार सैनी ने बताया कि राज कुमार गांधी पुत्र कृष्ण लाल गांधी निवासी कृष्णा नगर लेबर कालोनी ऋषिकेशके द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी लेबर कालोनी कृष्णानगर आईडीपीएल मे परचून की दूकान है।

विगत 29 जनवरी को प्रातः 6 बजे अपनी दुकान खोलने के लिए दुकान पर गया तो देखा की मेरी दुकान का शटर टुटा हुआ था। जब मैने दुकान के अन्दर जाकर देखा तो गल्ले में रखी रकम व एक मोबाइल सैमसंग रंग काला को कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया है। वही राजीव कुमार रतूडी पुत्र स्व0 पुरुषोत्तम दत्त निवासी चोपडा फार्म लक्कडघाट रोड श्यामपुर के द्वारा एक भी पत्र दिया गया कि वह आया तो उसका एक शटर खुला हुआ था। जब वह दुकान के अन्दर गया तो उसके गल्ले का दरवाज बाहर निकला हुआ था। जिसमे लगभग 15000/- हजार रु0 थे,जो उसे गल्ले मे नही मिले।जिनकी शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई।दोनों घटना स्थलों के आसपास लगे 70 से अधिक संस्थानों, दुकानो व घरों के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।चोरी की घटनाओं में संलिप्त जेल गए व जेल से बाहर आए 22 अभियुक्तों का पुलिस सत्यापन कर पूछताछ की गई।
जिस पर तत्काल गठित पुलिस टीम द्वारा लेबर कॉलोनी तिराहे के पास बने खंडहर से चार संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की तो दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, दो विधि विरुद्ध बालकों को पुलिस संरक्षण में लिया गया। जिन्होंने अपना नाम पताअमित कुमार पुत्र श्री लाल बाबू महतो निवासी ग्राम बलाई, थाना जगदीशपुर, जिला बेतिया बिहार,हाल निवासी- विश्वकर्मा चौक के पास लेबर कॉलोनी उर्फ कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश,सौरभ कुमार पुत्र स्वर्गीय बलकरण निवासी ग्राम सेडीसेडा, थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, विश्वकर्मा चौक के पास लेबर कॉलोनी उर्फ कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश जिनके पास से पुलिस ने
रात्रि में घूमने वाले संदिग्धों को थाने लाकर सत्यापन करते हुए पूछताछ की गई।सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के फोटो वीडियो मुखबिर तंत्र को देखकर सक्रिय किया गया। जिनके पास सेसात रुपयों की माला व₹326 रुपयो के सिक्के बरामद किए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *