Advertisement

चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस सहित 12 प्रत्याशियों ने मतदाताओं को कराया ताकत का एहसास,


ऋषिकेश ,12 फरवरी । उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के गठन को लेकर चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय दल भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवार प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस के जयेंद्र रमोला ,आप पार्टी के डॉक्टर राजे नेगी सहित 12 उम्मीदवारों ने अपने अपने समर्थकों के साथ रैलियां निकालकर मतदाताओं को अपने जन समर्थन की ताकत का एहसास कराया ।

शनिवार को चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन कांग्रेस ने हरिद्वार मार्ग स्थित जयराम आश्रम से भारतीय जनता पार्टी ने आदर्श ग्राम स्थित शिशु मंदिर के प्रांगण से अपने बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के साथ जोर शोर से नारेबाजी करते हुए गली मोहल्लो मैं मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील के साथ जन शक्ति का एहसास कराया, यहां बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से 12प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।

जिसमें शिरोमणि अकाली दल के जगजीत सिंह जग्गा , उजपा के कनक धनै, न्याय धर्म सभा संजय श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी के कदम सिंह बालियान के उत्तराखंड क्रांति दल से मोहन सिंह अस्वाल अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत, अरविंद हटवाल, बबनी देवी, संदीप बस्नेत आदि प्रमुख है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *