Advertisement

ऋषिकेश विधानसभा में 12 प्रत्याशियों के भाग्य को मतदाताओं ने छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से ईवीएम में किया कैद -मतदान केंद्र में अंधेरे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से सुरक्षाकर्मी की हुई झड़प


ऋषिकेश ,14 फरवरी ।उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर हो रहे, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान युवाओं में सुबह से ही भारी उत्साह का माहौल देखा गया। जिसके चलते मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम का बटन दबा कर कैद कर दिया । इस दौरान कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी प्राप्त हुई है ,जिसके कारण छुटपुट आपस में झड़पे भी हुई है ।

सोमवार की प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुए मतदान के दौरान नगर निगम स्थित बूथ नंबर 39, मनसा देवी स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ नंबर 100, और थाने के सामने स्थित बूथ नंबर 11 पर प्रारंभ में ईवीएम खराब हो जाने के कारण मतदान को रोकना पड़ा, वही नाभा हाउस और राजा हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में लाइट की व्यवस्था न होने के कारण मतदाताओं को अंधेरे में ही मतदान करना पड़ा।

इस दौरान नाभा हाउस स्थित मतदान केंद्र में अंधेरे की शिकायत जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद से लोगों ने जब शिकायत की, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के पीठासीन अधिकारी से शिकायत किये जाने के दौरान सुरक्षा कर्मी से उनकी झड़प हो गई ।

झड़पों की शिकायत को लेकर कुम्हार बाडे में स्थित मतदान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए ,कुल मिलाकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथो पर मतदान करने वाले मतदाताओं की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। यह सिलसिला 10:00 बजे के बाद और भी बढ़ गया जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या काफी थी। जिनमें पहली बार मतदान किए जाने को लेकर काफी उत्साह देखा गया ।

कोराना गाइडलाइन का पालन

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को लेकर निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुपालन के चलते प्रत्येक बूथ पर कोरोना को देखते हुए 2 गज की दूरी मास्क के जरूरी, के अलावा मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं के लिए गोले भी बनाए गए थे इसी के साथ सैनिटाइजर और दस्ताने भी रखे गए थे।

ऋषिकेश विधानसभा में मतदाता कर रहे हैं 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

यहां यह भी बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 16 7947 है ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया है जिसमें रायवाला और ऋषिकेश क्षेत्र है ,जिसके अंतर्गत 180 बूथ बनाए गए हैं जिसे 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है मतदान के दौरान 800 41 महिलाओं और 86972 पुरुषों के अतिरिक्त 4 जेंडर को मतदान का अधिकार दिया गया है, जोकि 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ।

ऋषिकेश विधानसभा में दो सखी और दो मॉडल बूथ भी बने

ऋषिकेश निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि मतदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग के आदेश पर ऋषिकेश क्षेत्र में दो सखी बूथ नाभा हाउस और भरत से मंदिर पब्लिक स्कूल में बनाए गए हैं ,इसके अतिरिक्त दो मॉडल मत देख केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिद्र वाला और पंचायत घर बीबीवाला गुमानीवाला में भी बनाए गए हैं। जिनमें मतदाता सेल्फी भी ले सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *