Advertisement

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने ऋषिकेश कोतवाली का किया निरीक्षण


ऋषिकेश ,16 फरवरी ।ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने ऋषिकेश कोतवाली का रूटीन निरीक्षण कर माल खाने में जमा सभी हथियारों के साथ कोतवाली के दस्तावेज खंगाले, जिसमें सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया ।बुधवार की दोपहर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय कोतवाली पहुंची, जिन्होंने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए विभिन्न मामलों में पकड़े गए वाहनों के साथ कोतवाली का माल खाना और तमाम दस्तावेजों को का बारीकी से निरीक्षण किया ।

इसी के साथ उन्होंने कोतवाली के असलो का भी निरीक्षण किया , इस दौरान कई हथियार ऐसे भी मिले जोकि चल नहीं पाए निरीक्षण के समय ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी भी उपस्थित थे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के कोतवाली पहुंचने पर उनका गार्ड ऑफ सलामी देकर स्वागत भी किया गया ।कमलेश उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान कोतवाली में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया है।

साथ ही उनका कहना था की 14 तारीख को संपन्न हुए चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया ,कहीं से ही किसी प्रकार की घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जोकि पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बना था। जिसे पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य निष्ठा के चलते निर्वहन करते हुए अपने कार्यों को संपादित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *