Advertisement

ऋषिकेश : नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को रौंदा, चंद्रभागा पुल पर कार के टायर फटने से अनियंत्रित होकर रेलिंग से हुई भिड़ंत,


ऋषिकेश 16 फरवरी। तपोवन से ऋषिकेश की ओर आ रहे नशे में धुत एक कार चालक ने तेज गति से कार को चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि किसी जान-माल को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची।   चंद्रभागा पुल पर टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलटने से बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। ड्राइवर के खिलाफ भी चालान कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

         प्राप्त जानकारी के अनुसार तपोवन से एक चालक नशे में धुत होकर कार को ऋषिकेश की ओर लेकर निकला। इस दौरान चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। कई लोगों ने चालक का पीछा करने की कोशिश की, मगर रफ्तार तेज होने की वजह से कार चालक आंखों से ओझल हो गया। कुछ ही देर में चालक चंद्रभागा पुल के पास पहुंचा। जहां टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क पर पलटती इससे पहले पुल पर लगी रेलिंग की दीवारों से टकराकर कार रुक गई। मौके पर लोगों ने चालक को बाहर निकाला और उसके वीडियो बनानी शुरू कर दी। नशे में धुत चालक बात करने में भी असहज नजर आया। सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर सीज कर दी जबकि चालक के खिलाफ भी चालान काट कानूनी कार्रवाई की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *