ऋषिकेश, 17 फरवरी। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अप्पर गंगानगर मैं घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के चोरी हो जाने के 24 घंटे बाद पुलिस ने चोर सहित मोटरसाइकिल बरामद कर ली है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में नवनीत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता निवासी अपर गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून ने एक लिखित तहरीर मे कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर से उनकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर यू.के .07 वाई5136 चोरी कर ली है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई ।
चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा 16 फरवरी 2022 की सूचना पर परशुराम चौक के पास से एक अभियुक्त राहुल कश्यप पुत्र सोमपाल कश्यप निवासी ग्राम बडकली पोस्ट कूटेसरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार सोनू यादव कुएं वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
Leave a Reply