Advertisement

ऋषिकेश स्थित गत्ता फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आकर  घायल हुए मजदूर के बाद अन्य कर्मचारी धरने पर बैठे


ऋषिकेश ,17 फरवरी  । बुधवार को थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ढालवाला में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में एक मजदूर के मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे एम्स में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से नाराज फैक्ट्री के अन्य सभी मजदूर गुरुवार की सुबह फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठ गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बुला ली गई है।

ढाल वाला स्थित गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी मशीन के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्रेस्टीज ओनिडा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी मुकेश (27 वर्ष) मशीन में काम कर रहा था कि अचानक वह गत्ता प्रेस करने वाली डाई के बीच में फंस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसके दोस्त भुवन चंद्र ने बीटी रोज घटना के बाद उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

इस मामले में गुरुवार की सुबह बड़ी संख्या में फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी और मजदूर गेट पर एकत्र हो गए और धरना देकर बैठ गए फैक्ट्री में काम पूरी तरह से ठप हो गया। नाराज कर्मचारी इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही को कारण ठहरा रहे हैं। सूचना पाकर ढाल वाला पुलिस चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *