ऋषिकेश 18 फरवरी। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लगातार चलाए जा रहे पॉलिथीन वा गंदगी के विरुद्ध अभियान में शहर के दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग करने और गंदगी करने के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर कुल 16 चालान कर ₹7100 की धनराशि का जुर्माना वसूल किया गया।
आज दोपहर नगर निगम के नगर आयुक्त के आदेश पर हरिद्वार रोड, वीरभद्र रोड, आवास विकास कॉलोनी में पॉलिथीन का प्रयोग करने एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई । नगर निगम की टीम द्वारा पॉलिथीन जब करते हुए कुल 16 दुकानदारों के चालान किए गए जिनसे ₹7100 का जुर्माना भी वसूल किया गया।
जिसमें पॉलिथीन का प्रयोग करने पर कुल 12 दुकानदारों का चालान कर उनसे ₹5900 की धनराशि वसूली गई। इसके अलावा गंदगी करने पर भी 4 दुकानदारों के चालान कर ₹1200 की धनराशि का जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार कुल 16 चालान कर 7100 की कुल धनराशि का जुर्माना वसूल किया गया।
नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक महेंद्र एवं विनेश थे।
Leave a Reply