कुंभ कोरोना जांच को लेकर आप ने निकाला पैदल मार्च, न्यायिक जांच के साथ सीएम से मांगा इस्तीफा



गणेश वैद हरिद्वार,24 जून। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में इक्कठा हुए ,और कुंभ में हुए कोरोना जांच में फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए पैदल मार्च की शक्ल में देवपुरा चौराहे तक पहुंचे।

इस बीच आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि घोटाले में न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को बट्टा लगा। बीजेपी सरकार के राज में अधिकारियों और उनके नेताओं की भूमिका साफ तौर पर इस घोटाले में सामने आ रही है। आप नेता ने सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता किसी सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए।और स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा,बीजेपी की सरकार में उनके अपने लोग इस आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं इनका केवल चेहरा बदला है चरित्र नहीं ,चाहे निशंक सरकार के समय कुंभ का सबसे बड़ा 400 करोड़ का घोटाला हो या अभी कोरोना जांच का घोटाला हो। ये सरकार पूरी तरह घोटालों में डूब चुकी है लेकिन अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है इसलिए आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता कल पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे और साथ ही बीजेपी जनप्रतिनिधियों के घरों के बाहर उनके भरे पाप के घड़े को भी सांकेतिक रूप से घड़ा फोड़ कर प्रदर्शन किया ।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने में सरकार नाकाम रही है।एक तरफ जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की वहीं दूसरी तरफ इनके अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया
प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने कहा,जिस फर्म को सरकार ने जांच के लिए अनुबंधित किया था उसी से मिलकर नेताओं और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा किया जिसमें 700 लोगों के नाम पर एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया,हजारों मोबाइल नंबर जो रजिस्टर्ड थे वो गलत निकले।अलग अलग शहरों में रहने वालों का एक ही नंबर रजिस्टर्ड किया जो सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही बताती है।
पैदल मार्च में ओपी मिश्रा,अनिल सती,हेमा भण्डारी,नवीन मारिया,महक सिंह सैनी,तनुज शर्मा,अर्जून सिंह,देवेंद्र सिंह कठैत,मीडिया प्रभारी, शिशुपाल सिंह नेगी,यशपाल सिंह चौहान,अम्बरीष गिरी,संजू नारंग,राकेश यादव,गीता देवी,पवन कुमार धीमान,ब्रह्म सिंह धीमान,सुनील मित्तल, अमरीश गिरी,अमित चौधरी,पवन ठाकुर, फिरोज,सुजीत गुप्ता ,ऋतु सिंह,महावीर,नवीन चंचल,प्रशांत राय,पवन कुमार ,संजू नारंग,यशपाल चौहान,डॉक्टर जाति राम,आजम भारती,डॉ यूसुफ,विकास सैनी,सचिन बेदी,ममता सिंह,सुरेश कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास हुआ



ऋषिकेश 24 जून । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत के भट्टा कॉलोनी में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 28 लाख 70 हजार रुपए की लागत से एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि विभिन्न विभागों द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में अनेक विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं । जिससे जनता लाभान्वित हो रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामपुर बाईपास में ₹ 92 लाख लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य गतिमान है।
अग्रवाल ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ़ी श्यामपुर मुख्य मार्ग का केंद्रीय सहायता निधि द्वारा 38 लाख रुपए की लागत से लगभग 3 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण किया गया । इसके अलावा 1 करोड 77 लाख की लागत से भल्लाफार्म में मोटर मार्ग एवं पुलिया का निर्माण किया गया ।
अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में तमाम विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

अग्रवाल ने कहा है कि इसके अलावा ऋषिकेश विधानसभा में हरिपुर कला क्षेत्र में एमडीडीए के माध्यम से अनेक मोटर मार्गो का कार्य निर्माणाधीन है जबकि कई मोटर मार्ग बनकर तैयार हो चुके हैं। जिसका शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा ।
इस अवसर पर  अग्रवाल ने उपस्थित जनसमुदाय को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है इसलिए सुरक्षा अति आवश्यक है ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड ने श्यामपुर में मोटर मार्ग का शिलान्यास के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव हरवीर सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, उप प्रधान अमित कालूडा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, पूर्व प्रधान केदार सिंह कालूडा, राजवीर रावत, राजपाल पंवार, रमेश प्रसाद जुयाल, सोनी कलूड़ा, अंजली देवी, सोमवती रावत, अनीता रावत, मोनिका देवी, सीमा रांगड, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर शर्मा, अवर अभियंता पूर्णानंद बहुगुणा, अनुज शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रमन रंगड ने किया ।

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं, पिछले 24 घंटे में मिले 54,069 नए मरीज, 1321 की गई जान



देश में अब तक 30,16,26,028 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी

नई दिल्ली 24जून । देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। राहत की बात ये है कि कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भारी गिरावट आई है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का विषय है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले सामने आए और 1,321 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तेजी से टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है।

देश में अब तक 30,16,26,028 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 68,885 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। इसके साथ ही अब तक 2,90,63,740 लोग घातक वायरस को मात देकर जिंदगी की जंग जीतने में कामयाब रहे हैं।

देश में फिलहाल सक्रिय मामले घटकर 3,91,981 रह गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 54,069 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,82,778 पहुंच गई। वहीं इस अवधि में 1,321 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में 3,91,981 हो गई है।

देश में बुधवार शाम तक 39,78,32,667 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 18,59,469 सैंपल की जांच बुधवार यानी 23 जून को की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कबीर की वाणी सत् मार्ग पर चलने का मार्ग प्रशस्त करती है- मंहत कपिल मुनि



ऋषिकेश, 24 जून । संत कबीर की जयंती के अवसर पर संतो ने संत कबीर के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । गुुरुवार को ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग परे स्थित कबीर चौरा आश्रम में आश्रम के महंत कपिल मुनि महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संतो ने जहां कबीर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ,वहीं उन्होंने उन्हें समाज परिवर्तक बताते हुए कहा कि कबीर ने अपने जीवन पर्यंत समाज को सब मार्ग पर चलने के लिए दिशा दिए जाने का कार्य किया है।

इस अवसर पर महंत कपिल मुनि ने कहा कि संत कबीर ने अपनी वाणी के माध्यम से समाज को कक्का केवल कर्म है, बाबा बीज शरीर र -रा सब में रम रहा, ता का नाम कबीर ।पानी से पैदा नहीं स्वासा नहीं शरीर अन्य हार करता नहीं ता का नाम कबीर के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा दी है। जी की वाणी को मूल मंत्र बढ़ाकर आज विश्व भर में कबीरपंथी उनके बताए मार्ग पर चल कर उनकी वाणी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।

षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ने कहा कि संत कबीर ने अपने जीवन काल में सभी धर्मों को महत्व देते हुए सभी का मान किया है। जिनकी वाणी को नानक साहब ने भी अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया ,और गुरु ग्रंथ साहिब में कबीर की वाणी को ही सबसे अधिक स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि गुरु ग्रंथ साहिब से कबीर की वाणी को निकाल दिया जाए, तो गुरु ग्रंथ साहिब में अधूरापन दिखाई देगा।

इसी प्रकार उन्होंने सर्व समाज को सत्य मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया है ।और उन्होंने कर्म को ही प्रधान माना है। उनका कहना था कि कर्म करने से मनुष्य की गति होगी ।यहां तक कि कबीर साहिब ने अपने वस्त्र को स्वयं ही बना कर पहना करते थे। खुद ही खाना भी पका कर खाते थे उन्होंने कभी भी दूसरे के हाथ का पका खाना नहीं खाया है। इस दौरान महंत कपिल मुनि आश्रम में योग सीखने वाले लोगोंं से अपील की हैै, कि वह आश्रम में योग भी सीख सकतेे हैं। योगाचार्य अनिल बिजलवान द्वारा सिखाया जाएगा, यह योग शिक्षा निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।

अनिल बिजलवान ने बताया कि योग प्रशिक्षण केंद्रर में योग सूत्र ओर योग क्रियाओं का अभ्यास भी निरंतर करवाया जाएगा इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद, स्वामी पूर्णानंद , स्वामी गुरु दयाल साहिब, स्वामी रुद्रगीरी, महंत विनय सारस्वत ,महंंत बलवीर सिंह, मनोज सहित काफी संख्या में संत उपस्थित थे।

निजी स्कूलों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिए फीस एक्ट पास करने के मूड में उत्तराखंड सरकार



देहरादून 23जून । उत्तराखंड में आए दिन अभिभावकों की तरफ से फीस व अन्य मामलों में शिकायतें मिलने पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा एक्शन लेने का निर्णय लेने का मूड  किया है। उत्तराखंड में निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए शुल्क नियामक आयोग का गठन किया जाएगा। सेवानिवृत्त जिला जज या हाईकोर्ट के जज इसके अध्यक्ष होंगे। आयोग निजी स्कूलों की मनमानी पर पूरी तरह नजर रखेगा। खास बात ये है कि अर्द्ध न्यायिक स्वरूप लिए आयोग के आदेश और निर्देशों को दरकिनार करना निजी स्कूलों पर भारी गुजरेगा।प्रदेश में शुल्क नियामक आयोग का गठन फीस एक्ट के अंतर्गत किया जाएगा। शुल्क को लेकर मनमानी बरतने वाले निजी स्कूलों पर शिंकजा कसने के लिए फीस एक्ट जल्द हाजिर होने वाला है।

एक्ट का मसौदा शिक्षा विभाग ने तकरीबन तैयार कर लिया है। इस मसौदे को जिलाधिकारियों, शिक्षाविदों से मिले सुझाव के आधार पर अंतिम रूप दिया गया है। निजी स्कूलों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिए फीस एक्ट शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। एक्ट के मसौदे को बनाने की कवायद बीते चार वर्षों से चल रही है।लंबे अरसे तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद अब चुनावी साल में इस दिशा में कदम आगे बढ़ाने की तैयारी है।

मंगलवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने फीस एक्ट के बारे में जानकारी ली। फीस एक्ट के मसौदे को अगले तीन-चार दिनों में परामर्शी विभागों कार्मिक, वित्त, न्याय और विधायी विभागों को भेजा जाएगा। परामर्शी विभागों की मुहर लगने के बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। एक्ट का महत्वपूर्ण बिंदु शुल्क नियामक आयोग है। यह माना जा रहा है कि अभिभावकों की बढ़ती हुई  नाराजगी को देखते हुए यदि फीस एक्ट सरकार द्वारा पारित किया जाता है  तो इससे अभिभावकों बहुत राहत मिलेगी।

कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुतला जलाकर की बर्खास्त करने की मांग



ऋषिकेश 23 जून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में श्यामपुर स्थित जनसहायता कार्यालय में भा०ज०पा० प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में उच्च न्यायालय में जन हित याचिका दाखिल होने पर उनका पुतला फूंक कर प्रदेश अध्यक्ष व विधायकी से बर्खास्त करने की मांग की गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भा०ज०पा० प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल द्वारा वर्ष 2010 में विधायक निधि द्वारा हरिद्वार में 12 पुस्तकालय बनवाने को लिये 1.5 करोड़ रुपये विधायक निधि से रिलीज़ किये गए थे परंतु पुस्तकालयों का कार्य धरातल पर नही हुआ जिस पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दिखता है पूर्व में भी भा०ज०पा० के केंद्र व राज्य स्तर के नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोप लगने के बावजूद भी भा०ज०पा० के स्तर से कोई भी कार्यवाही उनके ऊपर नही की गई इसलिए इनके नेता लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है । हम माँग करते है कि मदन कौशिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर इनको विधायकी से बर्खास्त किया जाए ।

पूर्व काबीना मंत्री शुरवीर सजवाण ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है आये दिन इनके नेताओं और कार्यकर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते है इसलिए आज हम सभी कांग्रेस जनों ने भा०ज०पा० के प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका है और हम माँग करते है इनके ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर जाँच हो और राज्यपाल महोदय से माँग करते हैं कि इनको विधायक पद से हटाया जाये ।

पुतला फूंकने वाले सैनिक विभाग के प्रदेश महासचिव गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान सतीश रावत, दीपक नेगी, राकेश कंडियाल, सतेन्द्र पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, देवेन्द्र दत्त बेलवाल, यश अरोड़ा, अलका क्षेत्री, सरोजनी थपलियाल, आशा सिंह चौहान, विक्रम भंडारी, विशाल सजवाण, देव पोखरियाल, प्रवीण गोनियाल, हरिओम यादव, मंटू यादव, आदित्य परमार, आर्यन गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।

“आप” ने लगाए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप;की सीबीआईं जांच की मांग



गणेश वैद ।हरिद्वार,23 जून। आम आदमी पार्टी द्वारा पुस्तकालय घोटाले में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्ना नगर स्तिथ कार्यालय का घेराव कर सीबीआई जांच की मांग करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहां की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पुस्तकालय निर्माण के नाम पर डेढ़ करोड रुपये आवंटित करा लिए गए जबकि हकीकत में जिन जगहों पर पुस्तकालय दिखाए गए वहां पर निजी आवास ,बारातघर औऱ धर्मशालाएं बनी हुई थी यह पहला मामला नही है जब क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगे हो।

पूर्व में भी मदन कौशिक के खिलाफ शहरी विकास मंत्री रहते हुए कुंभ में भ्रष्टाचार औऱ अन्य मामलों में भी गंभीर आरोप लग चुके है ।ओ पी मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो इसके अलावा मदन कौशिक की विधायक रहते हुए सम्पतियों की जॉच होनी आवश्यक है। जिस सरकार का अध्यक्ष ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हो,ऐसी सरकार से निष्पक्ष जांच की बात बेमानी है।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कार्यकाल में मंत्री रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे है चाहे आश्रमो में अवैध कब्जे हो या शहर में बेनामी संपति हो या फिर गुरुकुल कांगड़ी की संपति को कब्जाने का प्रयास हो इनके स्वयं के विधायक और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी कई बार इनपर आरोप जड़ चुके है ।

बीजेपी सरकार भरस्टाचार में पुरी तरह संलिप्त है ।आम आदमी पार्टी पुस्तकालय प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग सीबीआई द्वारा कराए जाने की।मांग करती है
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण में हुए घोटाले का यह पहला मामला नही है । यदि विधायक जी की परिसंपत्तियों की जांच कराई जाए तो कई और घोटाले सामने आने की आशंका है।

आम आदमी पार्टी पुस्तकालय प्रकरण के साथ साथ कुंभ मेले में हुए निर्माण कार्यो की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी संजू नारंग, तनुज शर्मा, गगन ,गीता देवी, राकेश कुमार, मोनू चौधरी, मयंक गुप्ता, रुक्मिणी, शकुंतला, देवेंद्र कठैत ,गीता देवी, राकेश कुमार, खालिद हसनमोनू चौधरी, मयंक गुप्ता, रुक्मिणी, शकुंतला,यशपाल सिंह चौहान , देवेंद्र कठैत ,पुलकित गोयल एवं अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।

कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों को देख , एम्स ने बच्चों के उपचार के लिए तैयारियां की शुरू



ऋषिकेश, 23जून ।कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों के मद्देनजर , एम्स ऋषिकेश ने बच्चों के उपचार के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए संस्थान के नर्सिंग स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

साथ ही कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए 100 बेड का अतिरिक्त कोविड वार्ड बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है।चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान बच्चों में वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए एम्स ऋषिकेश ने निदेशक रवि कांत की देखरेख व मार्गदर्शन में इलाज पूर्व तैयारियों को लेकर विभिन्न योजनाएं बनाई हैं।

प्लान के तहत यहां बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक बेडों की संख्या, मेडिकल उपकरण और मेन पावर पर फोकस किया जा रहा है। एम्स अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्चों में संक्रमण फैलने की दशा में उनके इलाज के लिए 100 बेड अलग से रिजर्व रखे जाएंगे। जिनमें 50 ऑक्सीजन बेड और 50 आईसीयू सुविधा वाले बेड शामिल हैं। इन बेडों के लिए वेन्टिलेटर, माॅनीटर आदि आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था कर ली गयी है।

कोविड19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर एहतियातन उपायों के बाबत जानकारी देते हुए डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि संस्थान में बच्चों के उपचार के लिए 55 प्रशिक्षित रेजिडेंट्स चिकित्सक और 50 नर्सिंग स्टाफ की टीम उपलब्ध है। इसके अलावा 1 महीने से कम उम्र के क्रिटिकल स्थिति वाले नवजात बच्चों के इलाज के लिए एनआईसीयू के 15 प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर्स भी टीम में शामिल हैं।

डीएचए प्रो. मिश्रा ने बताया कि एम्स की पीडियाट्रिक इंटेन्सिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में 30 और नैनोटल इंटेन्सिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में 25 बेड की सुविधा स्थायीतौर पर पहले से ही है। जबकि 100 बेड का एक अतिरिक्त वार्ड भी प्लान में रखा गया है। इस प्रकार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की दशा में एम्स में एक समय में 150 बच्चों का उपचार संभव हो सकेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने त्रिवेणी घाट पर स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया



ऋषिकेश 23 जून । आज विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया । एमडीडीए द्वारा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में निर्मित सेल्फी प्वाइंट भारी बाढ़ आने के कारण विगत दिनों बह गए थे ।

इस अवसर पर  अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि त्रिवेणी घाट में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण अब बरसात के मौसम पूरा होने के बाद किया जाए ।ताकि गंगा में अधिक पानी आने के कारण दोबारा इस प्रकार की क्षति न हो ।
इस अवसर पर  अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि उनके द्वारा त्रिवेणी घाट में क्षतिग्रस्त कार्यों का आकलन किया जाए और उसे बरसात के मौसम ठीक होने के बाद प्रारंभ किया जाए ।
अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान एमसीडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ऋषिकेश के चौराहों एवं पार्को का सौंदर्यीकरण का शीघ्र किया जाए उन्होंने कहा कि कृषि योग्य करिए और बड़ी संख्या में यहां तीर्थाटन एवं पर्यटक आते हैं इसलिए शहर के चौराहों एवं बातों का सौदा न करें अति आवश्यक है ।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद रीना शर्मा, शिव कुमार गौतम, सुमित, शिवम टुटेजा, सुरेंद्र कक्कड़, पवन नेगी, राहुल सक्सेना, एमडीडीए के अवर अभियंता पी. एन बहुगुणा, सहायक अभियंता ए. पांडे आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर ओर उनकी स्मृति में पौधरोपण करके किया याद, नरेेंद्र मोदी ने डॉ मुखर्जी के सपने को किया साकार-अनिता ममगाई



ऋषिकेश 23जूूून । जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा निगम स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में निगम पार्षदों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।इससे पूर्व उनकी स्मृति में पौधरोपण भी किया गया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने
कहा कि डॉ. मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है।उन्‍होंने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी हम सबों के आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मनाकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। आज समय आ गया है जब मुखर्जी जी के सपने को साकार किया जाया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्‍छा थी कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है, इस कारण वहां के लिए विशेष नियम, संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए। संपूर्ण भारत में एक नियम, एक संविधान और एक झंडा हो। इसके लिए डॉ श्‍याम प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे।

उनके इस सपने को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्‍मीर से धारा 370 हटा कर किया है। डॉ मुखर्जी की जीवन यात्रा का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि उनमें देश की समस्याओं से जूझने की असीम इच्छाशक्ति थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में खुद को समर्पित किया।

डॉ. मुखर्जी कभी किसी पद के मोहताज नहीं रहे, बल्कि देश सेवा ही उनका परम लक्ष्य था। डॉ. मुखर्जी ने पूरी दृढ़ता के साथ कहा था कि भारत के तिरंगे का सम्मान होना चाहिए और एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे।


कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि आज हम ऐसे महापुरुष का बलिदान दिवस मना रहे हैं, जिन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण किया था। कुछ लोगों का मानना था कि अनुच्छेद 370 समाप्त नहीं हो सकता, लेकिन मोदीजी के नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ने उसे संभव बनाया।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में ममता नेगी, रोमा सहगल, अनीता रैना, कमला गुनसोला, राजकुमारी जुगलान, विजय बडोनी, मनीष बनवाला,राजपाल ठाकुर, प्रमोद शर्मा,सुनील उनियाल, मदन कोठारी, नेहा नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, अजय कालड़ा, प्रवेश कुमार, धीरेंद्र कुमार,राजेश गौतम, राजीव गुप्ता, गौरव कैंथोला, गोविंद सिंह, राजेश कोठियाल, अनिकेत गुप्ता,अनूप बडोनी, देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता, रणवीर सिंह, राजेंद्र बाल्मीकि, प्रिया ढकाल, रोशनी अग्रवाल, प्रदीप हलदर, आदि शामिल थे।