मुनी की रेती में वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाए जाने को लेकर डॉक्टर से की मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 29 जून। मुनी की रेती क्षेत्र के अंर्तगत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्णानंद कॉलेज के वैक्सीनेशन कोविड 19 सेंटर पर सोमवार की दोपहर उस समय हंगामा हो गया, जब दो युवकों ने बिना पंजिकरण कराये चिकित्सक पर वैक्सीन लगाने के लिए अभद्रता करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर नोडल अधिकारी डा.जगदीश जोशी के संचालन में आयोजित वैक्सीनेशन के दौरान ढाल वाला निवासी प्रवीण चौहान पुत्र कमल चौहान , और मुकेश बिना पंजीकरण करवाएं चिकित्सकों पास वैक्सिंग लगाए जाने के लिए दबाव बनाते हुए गाली गलौज व मारपीट पर उतर आए इसके बाद अध्यक्ष नेशन सेंटर में हंगामा हो गया ।

जिसकी सूचना पर थाना मुनिकीरेती प्रभारी कमल सिंह भंडारी माय फोर्स के मौके पर पहुंचे जिन्होंने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में ले  थाने पहुंचे जहां डॉक्टर जोशी ने दोनों युवकों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ मारपीट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

देश में 88 दिनों में सबसे कम मामले हुए दर्ज, बीते 24 घंटे में 1422 मरीजों ने गंवाई जान



देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तेज गति से कम हो रहे हैं
भारत में 88 दिनों बाद कोरोना के नए मामले कम रिपोर्ट हुईं रिकवरी रेट बढ़कर 96.36 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83 फीसदी

नई दिल्ली 21जून । देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तेज गति से कम हो रहे हैं। रविवार को सामने आए दैनिक मामले पिछले 81 दिन में सबसे कम दर्ज किए गए। इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब घटने लगा है। कोरोना के कम मामलों को देखते हुए अब कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया अपनानी शुरू कर दी है, हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी है।

आज से 18+ लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए टीका लगाया जाएगा। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 53256 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 1422 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में 88 दिनों बाद कोरोना के नए मामले कम रिपोर्ट हुईं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.36 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83 फीसदी है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,39,996 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,00,36,898 हुआ। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 53256 नए मामले सामने आए, जबकि 1422 मरीजों की जान गई है। इस दौरान 78,190 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

देशभर में मुफ्त टीकाकरण आज से, कोविन एप पर पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं



देश में तेजी से टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने बीते दिनों देशभर में मुफ्त वैक्सीनेशन का फैसला किया था

नई दिल्ली , 21जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सात जून को की गई घोषणा के अनुसार 21 जून सोमवार से देशभर में कोरोना रोधी टीकों की खुराकें मुफ्त लगने लगेंगी। टीकाकरण के इस नए चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को निशुल्क खुराक दी जाएगी। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। एक और अहम बात यह है कि अब कोविन एप पर पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं है।

देश में तेजी से टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने बीते दिनों देशभर में मुफ्त वैक्सीनेशन का फैसला किया था। इसमें सोमवार से देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे। अब राज्यों को वैक्सीन निर्माताओं से टीके नहीं खरीदना पड़ेंगे।

अब केंद्र सरकार टीके खरीदकर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क देगी। बता दें, पूरी दुनिया की नाक में दम करने वाली कोरोना महामारी से निपटने में टीकाकरण ब्रह्मास्त्र के रूप में सामने आया है। विश्वभर में कोविड-19 टीकाकरण का काम जारी है। भारत में करीब 30 लाख लोगों को रोज टीके लगाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इसकी गति और तेज होगी।

देश में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। इस पहले चरण में 16 जनवरी से 30 अप्रैल तक केंद्र सरकार ने टीका निर्माता कंपनियों से 100 फीसदी टीके खरीदकर राज्यों को दिए निशुल्क दिए थे। इस चरण में फ्रंट लाइन वर्करों व 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए गए थे। इसके बाद एक मई से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ था। इसमें केंद्र ने 50 फीसदी टीके खरीदे व बचे हुए राज्यों व निजी अस्पतालों ने सीधे खरीदे।

मंत्रालय ने बताया कि रविवार से सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार ने अभी तक 29,10,54,050 से अधिक टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। इसमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 26,04,19,412 टीकों की खपत हुई है। इस तरह राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी कोविड-19 रोधी 3,06,34,638 टीके उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने कहा कि 24,53,080 और टीके भेजने की तैयारी है और अगले तीन दिनों में उन्हें ये मिल जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘जांच, निगरानी और कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ ही टीकाकरण इस महामारी के प्रबंधन और इसे रोकने के लिए सरकार की व्यापक रणनीति का अहम स्तंभ है।

विश्व योग दिवस पर मेयर ने योग साधकों के साथ किया योगाभ्यास, दिया योग का संदेश



महापौर ने विभिन्न आसन्न जमाकर दिया योग का संदेश

ऋषिकेश 21 जून।-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा गंगा तट स्थित जयराम आश्रम के सभागार में योग शिविर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महापौर ने भी करीब ढेड घंटे तक विभिन्न आसन्न जमाए। आचार्य नवीन जोशी ने शिविर में साधकों को योगाभ्यास कराया।

सोमवार की सुबह विश्व योग दिवस के मौके पर जहां तीर्थ नगरी योग के रंग में रंगी नजर आई वहीं महापौर ने भी योग शिविर आयोजित कर तीर्थ नगरी को योग का संदेश दिया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्राचीनतम योग विधा की पताका पूरी दुनिया में फहराकर वसुदेव कुटुम्बकम का संदेश देने के साथ दुनियाभर के करीब दो सौ देशों को योग की माला में पिरोने का काम किया है।

कोरोनाकाल में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी योग की अहमियत को समझा है।आज तमाम चिकित्सक स्वस्थ रहने के लिए योग के नियमित अभ्यास की सलाह दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ्य बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। योग कोई धर्म या व्यायाम नहीं, बल्कि एक विज्ञान है जो कि शरीर, मन एवं आत्मा को एकीकृत करता है।

 

महापौर ने कहा कि योग ऋषि मुनियों की खोज है जिसके द्वारा भारत ने विश्व गुरु की पदवी प्राप्त की है। शिविर में सम्मिलित होकर योगाभ्यास करने वालों में पंकज शर्मा, रोमा सहगल, राजपाल ठाकुर, विजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, कमलेश जैन,अनिता रैना, सुनीता नोटियाल, डी पी रतूडी,रणवीर सिंह, राजेश गौतम, गौरव कैंथोला, हर्ष गावड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

ऋषिकेश में प्रत्येक वर्ष बाढ़ में हजारो लोगो को जान- माल का नुकसान, परंतु क्षेत्रीय विधायक को कोई फर्क नहीं: राजपाल खरोला



ऋषिकेश 20 जून । ऋषिकेश शासन के भरोसे नहीं, भगवान भरोसे है यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए कहा।

पिछले 3 दिन से लगातार भारी बरसात के कारण ऋषिकेश के तटीय इलाको में बाढ़ की स्तिथि उत्पन्न हो गई है, आज खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगो से उनकी समस्याए जानी और नुकसान का जायजा लिया तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए सम्बधित अधिकारियों से फ़ोन पर वार्ता की।

जहाँ एक तरफ नगर निगम के अंतर्गत चन्देश्वर नगर, मायाकुंड, त्रिवेणी घाट में गंगा का जल स्तर बढ़ने से सेकड़ो घरो के अंदर नदी का पानी घुस गया वही त्रिवेणी घाट में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण प्रशासन द्वारा गंगा दशहरा के पवित्र मौके पर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान से वंचित रहना पड़ा, वही दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी नदी, नालो के पानी ने पोलिटेक्निक कालेज को चारो तरफ से घेर लिया, जहाँ पिछले वर्ष की बाढ़ से दो पुलिया व कुछ पुसते बह गए थे, वही गौरीमाफी गावं में बाढ़ का पानी प्रत्येक वर्ष की भाति खेतो में घुसने लगा है ।

खरोला ने कहाँ की यदि इसी तरह और वर्षा होती रही तो हरिपुर, भट्टोवाला , गुमानीवाला, साहबनगर, खदरी आदि ग्राम सभाओं में बाढ़ आने की पूरी संभावना है ।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहाँ की पिछले 14 वर्षो से वे ऋषिकेश के विधायक है, और उन्हें पता है की प्रत्येक वर्ष मानसून आने पर ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ आती है, प्रत्येक वर्ष वो इसी मौसम में बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों को अखबारों में दिशा- निर्देश देते हुए नजर आते है, उसके बावजूद भी प्रत्येक वर्ष बाढ़ में हजारो लोगो को जान- माल की हानि का सामना करना पड़ता है, परन्तु क्षेत्रीय विधायक को आम जन की समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है ।

खरोला ने क्षेत्रीय विधायक को चेतावनी देते हुए कहाँ की यदि इस बार भी लोगो को बाढ़ से जान-माल का नुकसान हुआ तो वो उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे ।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए उनके साथ पार्षद मधु मिश्रा, दीनदयाल राजभर, राजू गुप्ता, राजेश राजभर, सोनू पांडे, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल रावत, दीपक धमांडा, अमन रतूड़ी, सुभाष जखमोला आदि मौजूद रहे

विवेकाधीन कोष से शारीरिक अक्षमता, विधवा, उपेक्षित, वंचित लोगों को आर्थिक सहायता दी जा रही: विधानसभा अध्यक्ष



ऋषिकेश 20 जून।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों को अपने विवेकाधीन कोष से 4 लाख रुपये सहायता राशि के चेक वितरित किए। इसमें 62 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधनविहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ज़रूरतमंद लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विवेकाधीन कोष के अंतर्गत दिए जाने वाली आर्थिक सहायता संपूर्ण प्रदेश में आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों में वितरित की जा रही है। कोष से केवल असहाय, संसाधन विहीन व्यक्तियों को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। शारीरिक अक्षमता, विधवा, उपेक्षित, वंचित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर इस राशि का वितरण किया जा रहा है।

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई योजनाओं से सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी एवं अन्य कार्य प्रगति पर हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के संग बैठक कर क्षेत्र में चल रही योजनाओं के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।

इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद सुंदरी कंडवाल, अरुण बडोनी, राजेश जुगलान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, रवि शर्मा, गौतम राणा, नरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।

पौधे रोपित करना ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि उसका संरक्षण भी जरूरी: मेयर, गंगा दशहरा पर्व पर परिवार सहित पौधारोपण किया



ऋषिकेश 20जून ।-मानसून के आगमन एवं गंगा दशहरा पर्व के मौके पर नगर निगम महापौर ने देहरादून रोड़ स्थित जंगलात बैरियर पर परिवार सहित पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

इस अवसर पर महापौर ने प्रत्येक व्यक्ति से पांच-पांच पौधे लगाने और उनकीअपने बच्चे की तरह संरक्षित करने की अपील की है। महापौर ने कहा कि ऑक्सीजन के बगैर जीवन की कल्पना संभव नहीं है। कोविड-19 के संक्रमण ने इसका एहसास करा दिया है। यह हम सब के लिए नसीहत है कि हम प्रकृति की रक्षा करें और इसका संव‌र्द्धन करें।

उन्होंने कहा कि पौधा रोपित करने तक हमारी जिम्मेदारियां खत्म नहीं हो जाती। पौधों का संरक्षण करना भी जरूरी है।रविवार को सुबह परिवार सहित जंगलात बैरियर में पौधरोपण के लिए पहुंची महापौर ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि मानसून सीजन में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाता है, लेकिन उसमें से बहुत कम पौधे ही बच पाते हैं। यदि हम इनके संरक्षण की तरफ ध्यान देंगे तो आने वाले समय में वह प्रकृति का आधार बनेंगे और ऐसा वातावरण तैयार होगा जिसकी हमें और हमारी पीढ़ी को जरूरत है। महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि हम विकास की बात तो करते हैं ,लेकिन निजी स्वार्थ के चलते जो प्राकृतिक विनाश हुआ है, उसका खमियाजा आज संपूर्ण मानव जाति को वैश्विक महामारी कोरोना के रूप में उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल ने सबको ऑक्सीजन की कीमत का अहसास कराने का काम किया है।उन्होंने बताया कि निगम के तमाम क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधरोपण की मुहिम चलाई जायेगी जिसमें तमाम सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत मोजूद रहे।

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में मनाया जायेगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस



देहरादून 20 जून ।  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल के अभ्यास का कार्यक्रम उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री तीरथ सिंह रावत, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० हरक सिंह रावत, मा० आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री होंगे। कार्यक्रम में सचिव, आयुष शिक्षा श्री चन्द्रेश कुमार एवं निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें डॉ० एम०पी० सिंह भी प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में सामान्य योग अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल का पालन कर योगाभ्यास किया जायेगा। उत्तराखण्ड की प्रबुद्ध आम जनता से इस कार्यक्रम में ऑनलाईन लिंक Tiny.co/idy21june पर click कर सीधे जुड़ने की अपील की जाती है। योग सत्र के अभ्यास संबंधी कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 06:30 पर किया जायेगा, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये स्लोगन “घर पर रहकर करें योग परिवार के साथ करें योग के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मा० कुलपति, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि आप सभी अपने-अपने घरों में रहकर उपरोक्त लिंक से जुड़कर योगाभ्यास करें। आप चाहे तो पूर्वाभ्यास tiny.co/yopaprotocol पर video देखकर भी कर सकते हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों की व्यापक जानकारी हेतु मा० कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी जी ने परिसर में एक समीक्षा बैठक ली तथा तैयारियों का जायजा लिया।

जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रोफेसर उत्तम कुमार शर्मा, कुलपति के निजी सचिव श्री चन्द्रमोहन पैन्यूली परीक्षा नियंत्रक डॉ० पी०के० गुप्ता, डॉ० नवीन चन्द्र जोशी, डॉ० नंद किशोर दाधीच, डॉ० अमित तमाडडी आदि ने प्रतिभाग किया।

 

अवैध बंदूक कंधे पर लटकाकर कच्ची शराब बेचने निकले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अवैध बंदूक कंधे पर लटकाकर कच्ची शराब बेचने निकले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून 20 जून । कैम्पटी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया है।जब वह बेधडक कंधे पर अवैध बंदूक लटकाकर कच्ची शराब बेचने के लिये जा रहा था, जिससे अवैध बंदूक व कच्ची शराब भी बरामद की है।

थाना कैम्पटी पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस ने पाब रोड़, ज्यूणधार से छद्म नाम- देवी दास पुत्र स्व0 श्री शिव दास, हाल पता- ग्राम पाब, थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल, को उस समय गिरफ्तार किया ।

जब वह कंधे पर अवैध बंदूक लटकाकर कच्ची शराब बेचने के लिये जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसका वास्तविक नाम- देवी बोहरा पुत्र रिवले बोहरा, मूल निवास- देमाणु अंचल, महाकाली, जिला बैतड़ी, नेपाल है जो कि अपना नाम बदलकर पिछले करीब 35-40 साल से नैनबाग क्षेत्र में रह रहा था ।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उच्च जाति का है ,जबकि जिस महिला के साथ उसके प्रेम-प्रसंग थे वह निम्न जाति की थी।

जिस कारण उसने भी अपना नाम निम्न जाति के अनुसार ही बदल लिया और तभी से छद्म नाम से रह रहा है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवार के भरण-पौषण के लिये कच्ची शराब निकालता है ,और शराब के साथ ही ज्यादा मुनाफा कमाने के लिये उसने जंगली जानवरों का शिकार कर मांस बेचने का काम शुरु करने के लिये यह बन्दूक करीब 5-6 साल पहले यह बन्दूक खरीदी थी।

तब से ही उसने सभी को उक्त बन्दूक के लाईसेन्सी होने की बात बता रखी थी । पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना कैम्पटी पर आबकारी अधिनियम व आयुध अधिनियम की विभिन्न सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ा, हफ्ते में 5 दिन खुलेगा बाजार,



देहरादून /ऋषिकेश 20 जून । उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि कोविड कर्फ्यू में इस बार सरकार ने राहत भी दी है।

जिसमें 5 दिन दुकानों को खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है, वही होटल और रेस्टोरेंट 50% की मंजूरी के साथ खुलेंगे, रात 10:00 बजे से 6:00 बजे तक होटल बंद रहेंगे, वहीं 50% उपस्थिति के साथ बार भी खुल सकेंगे। नगरीय क्षेत्रों में रात्रि को कोविड कर्फ्यू रहेगा। चार धाम यात्रा को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

1 जुलाई से स्थानीय जनपद वासियों के लिए चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी। वही 11 जुलाई से राज्य वासियों के लिए चार धाम यात्रा शुरू होगी। 50% उपस्थिति के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी है,सुबोध उनियाल का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी।

1 उच्च स्तर पर लिये गए निर्णय के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगी।

2 जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी।

3 होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी।
बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगी।

3 समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे।
आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।

4 चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी। इसके लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।