शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर गंगा सेवा रक्षा दल ने कोतवाली प्रभारी को दिया ज्ञापन



ऋषिकेश,0 5 अगस्त  ।ऋषिकेश तीर्थ नगरी में अवैध रूप से बेची जा रही ,शराब पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर गंगा सेवा रक्षा दल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को एक ज्ञापन दिया ।

बुधवार को कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि देव भूमि ऋषिकेश नगर क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। जिसके कारण ऋषिकेश में आने वाले यात्रियों के साथ आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर उसका प्रभाव पड़ रहा है। इसी के साथ शराब तस्करों की मनमानी के कारण स्थानीय नागरिकों मैं भी रोष उत्पन्न हो रहा है।

इसी के साथ खुलेआम हो रही, शराब की बिक्री से युवा भी इसके शिकार हो रहे हैं ।गंगा सेवा रक्षा दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही शराब की बिक्री पर रोक न लगाई गई ,तो गंगा सेवा रक्षा दल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

ज्ञापन देने वालों में गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, मंजू शर्मा, नीरज यादव, हरीश चौहान, दिनेश सिंह राणा ,अंकुश प्रसाद ,महेश सिंह चौहान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

अखिल भारतीय युवा भारत साधु समाज ने आचार्य बालकृष्ण के उनसे जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया



अखिल भारतीय युवा भारत साधु समाज ने आचार्य बालकृष्ण के उनसे जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया

ऋषिकेश, 04 अगस्त ।पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण के 49वें जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय युवा भारत साधु समाज ने उनसे मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के दौरान भारत साधु समाज के संगठन मंत्री कपिल मुनि ने आचार्य बालकृष्ण को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आचार्य जी का संपूर्ण जीवन आयुर्वेद, योग और वैदिक संस्कृति को समर्पित कर आयुर्वेद को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाने में तत्पर रहा है। कपिल मुनि ने कहा कि आचार्य जी का जन्मदिन आज जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा की पतंजलि योगपीठ के माध्यम से आचार्य बालकृष्ण एवं बाबा रामदेव जी ने दुनिया भर में आयुर्वेदिक औषधि, जड़ी बूटियों के साथ आज योग का प्रचार विश्व के कोने-कोने तक किया है।

कपिल मुनी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है।
इस अवसर पर संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी, महामंत्री रवि देव शास्त्री ,उपाध्यक्ष निर्मल बाबा कोषाध्यक्ष सुतीक्षण मुनि ,दिनेश दास, मनोज राव, उदास मंहत रामदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एम्स में हुआ नवनिर्मित ’बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब’ का लोकार्पण, हृदय रोगियों को मिलेगा विशेष लाभ



हृदय रोगियों को मिलेगा विशेष लाभ -स्वामी परमात्मानंद

ऋषिकेश,04अगस्त  ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, में अर्श विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती महाराज ने नवनिर्मित ’बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब’ का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि एम्स संस्थान में नई लैब के स्थापित होने से हृदय रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में स्थित एम्स संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है, लिहाजा कुशल कार्यप्रणाली के चलते संस्थान ने कम समय में ही स्वास्थ्य सुविधाओं के कई आयाम स्थापित किए है।

एम्स ऋषिकेश के काॅर्डियोलॉजी विभाग में बुधवार से अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित ’बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लैब’ ने कार्य करना शुरू कर दिया है। संस्थान में नई लैब के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि एम्स ऋषिकेश स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड और समीपवर्ती राज्यों के मरीजों को ऋषिकेश ऋषिकेश द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूरा भरोसा है।उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्थान के विभिन्न विभागों में स्थापित की जा रही आधुनिकतम तकनीक आधारित मशीनें मरीजों के उपचार में सुविधाजनक व बहुलाभकारी सिद्ध होंगी। उन्होंने एम्स में स्थापित बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब को हृदय रोग के मरीजों के लिए विशेष लाभकारी बताया।एम्स निदेशक रवि कांत ने बताया कि एम्स में नई कैथ लैब स्थापित होने से हार्ट और दिमाग संबंधी बीमारियों के मरीजों का उपचार अब आधुनिकतम उच्च तकनीक से हो सकेगा।

निदेशक प्रो. रवि कांत ने नई लैब को हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष लाभकारी बताया। कहा कि काॅर्डियोलॉजी विभाग में अब 2 कैथ लैब हो गई हैं। संस्थान में सुविधाओं के बढ़ जाने से हृदयरोगियों को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडेगा। काॅर्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. भानु दुग्गल ने बताया कि अब नई कैथ स्थापित होने से हार्ट रोगियों के उपचार की क्षमता दोगुनी हो गई है। बताया कि सीमेन्स कंपनी की बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब द्वारा थ्री-डी तकनीक से इलाज करने की सुविधा है। लिहाजा इस तकनीक से रोगी की उपचार प्रक्रिया में आसानी होगी और इलाज के सटीक परिणाम प्राप्त होंगे।

उन्होंने बताया कि काॅर्डियोलॉजी विभाग में मरीजों के इलाज के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इस मौके पर काॅर्डियॉलोजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वरूण कुमार भी उपस्थित थे।कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता , मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया, डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, वित्तीय सलाहकार पीके मिश्रा जी, अधीक्षण अभियंता बीएस रावत, डीएमएस डॉ. अनुभा अग्रवाल, विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वरूण कुमार, डा. रामलाल, डा. ​शिशिर सोनी, डा. नवनीत मग्गो, डॉ. विनोद आदि मौजूद थे।

उत्तराखंडियत को बचाए जाने के साथ भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएंगे- हरीश रावत



कांग्रेस के दो दिवसीय मंथन शिविर

विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों के साथ सभी जातियों, महिलाओं को भी उतारेगें

ऋषिकेश,0 4 अगस्त  ।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऋषिकेश में आयोजित कांग्रेस प्रदेश के मंथन शिविर के दौरान कांग्रेस ने चुनाव में जाने के लिए जो मंथन कर हासिल किया है उसमें उत्तराखंडियत को बचाए जाने के साथ राज्य की भाजपा सरकार के दौरान महंगाई बेरोजगारी महिलाओं की सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा मैं नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाना है।

यह बात पूर्व प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो अपनी बैठकों के दौरान विचार मंथन किया जाता है उसमें विष निकलता है। और कांग्रेस के मंथन शिविर में उत्तराखंडीयत को बचाए जाने के साथ राज्य के देव स्थानों बेरोजगारों की समस्याओं के समाधान के साथ स्वास्थ्य शिक्षा जन जन तक उपलब्ध करवाए जाने के अतिरिक्त कोरोना काल में सरकार की विफलता को उजागर किया गया है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंथन शिविर में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों के चयन के साथ सभी जातियों को साधने के लिए आरक्षण व महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारे जाने पर विचार किया गया हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान टिकट दिए जाने का फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा किया जाता है परंतु स्थानीय स्तर पर पार्टी उम्मीदवार का लेखा जोखा प्रदेश स्तर पर ही तय होता है ।

उन्होंने कहा कि यह मंथन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साधने के साथ चुनाव मेनिफेस्टो पर भी विचार किया गया जिसमें पूरे प्रदेश की जनता की भावनाओं को समाहित किया गया है हरीश रावत का कहना था कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से परेशान राज्य की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने में पूरी तरह से मदद करेगी ।

उन्होंने उत्तराखंड में आप पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक दृष्टि से काफी विकट है जहां चुनाव लड़ने के लिए गाड़ गदेरों अपना झंडा पहुंचाया जाना आवश्यक है उनका कहना था कि भगोलीक दृष्टि से दिल्ली और उत्तराखंड में काफी अंतर है। यहां की जनता काफी समझदार है वह हमेशा राष्ट्रीय दलों पर ही विश्वास करती है जो कि अभी तक हुए उत्तराखंड में चुनाव के दौरान भी देखने को मिला है।

ऋषिकेश : सिलाई सीखने गई युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



ऋषिकेश 4 अगस्त। बीती 3 अगस्त को थाना कोतवाली ऋषिकेश में एक व्यक्ति नेेे आकर तहरीर दी कि  मेरी बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 20 वर्ष जोकि सिलाई सीखने जाती है , दोपहर 3:00 बजे  सिलाई सीखने गई हुई थी तो अनुज सैनी पुत्र  गुड्डू सैनी निवासी नगीना जिला बिजनौर हाल निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश के द्वारा  मेरी पुत्री को अकेला देखकर उसके साथ नशे की हालत में जोर जबरदस्ती से शारीरिक शोषण किया गया।

शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश मे मु0अ0सं0 382/2021, धारा 376,354 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक , जनपद देहरादून तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गये।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में टीम गठित  पुलिस टीम द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नाम दर्ज अभियुक्त अनुज सैनी पुत्र  गुड्डू सैनी निवासी नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश , हाल निवासी सुभाष बनखंडी ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष को आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को मुखबिर की सूचना पर पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नामदर्ज अभियुक्त  से आवश्यक पूछताछ कर और जानकारी जुटाकर  समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

नगर आयुक्त और महापौर के पति के बीच हुई तीखी नोकझोंक, पुलिस को बुला कराना पड़ा बीच बचाव



हरिद्वार 4 अगस्त । हरिद्वार नगर निगम में धूल फांक रहे करोड़ों के कूड़ेदान को लेकर मेयर प्रतिनिधि ओर उनके पति अशोक शर्मा और नगर आयुक्त जय भारत सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई । विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को आना पड़ा। कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाया कि इनकी शाह पर कूड़ेदान शहर में नहीं रखवा जा रहे हैं क्योंकि अगर शहर जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहेगा तो इससे मेयर अनीता शर्मा को बदनाम  होना पड़ेगा ।

उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशक  पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर आयुक्त भारत सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इशारों पर काम कर रहे हैं और नगर निगम महापौर को बदनाम करने की  साजिश रच रहे है।

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा का यह भी कहना है कि एक तरफ तो नगर आयुक्त बैटरी रिक्शा के माध्यम से शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार कर आ रहे हैं और उसी  नगर निगम ग्राउंड में सैकड़ों की संख्या में कूड़ेदान  पड़े हैं जो कि शहर में लगने थे  परन्तु नहीं लगे उन के अंदर बरसात का पानी जमा हो रहा है जिससे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है।

नरेंद्रनगर विस में पांच मोटर मार्गों का डामरीकरण और सुधारीकरण होगा



-कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से मिली शासन स्वीकृति

ऋषिकेश 04अगस्त । नरेंद्रनगर विधानसभा में विकास कार्यों की बयार थमने का नाम नहीं ले रही है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से यहां विस में पांच मोटर मार्गों के डामरीकरण और सुधारीकरण को शासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि 10 करोड़ रुपए की लागत से नरेंद्रनगर विस में पांच सड़कों(करीब 16 किलोमीटर लंबी सड़क) का डामरी और सुधारीकरण किया जाना है। इसमें नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में अटाली तल्ली मल्ली मोटर मार्ग तक, खांकर से सुनारकोट मोटर मार्ग तक, कोट बैंड से टिपली मोटर मार्ग तक, वीडोन से थान मोटर मार्ग तक और गंगासार गांव के मोटर मार्ग का डामरी और सुधारीकरण कार्य किया जाना है।

इस पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के विकास हेतु मंत्री सुबोध उनियाल सदैव तत्पर हैं। उनकी दूरगामी और विकासपरक सोच से ही विस के दुर्गम स्थानों को सड़कों से जोड़ा जा सका है। कहा कि सुबोध उनियाल के नेतृत्व में विधानसभा का चहुंमुखी विकास लगातार जारी है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को डीएसबी विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी व पूर्व मुख्यमंत्री ने धनराशि देकर किया सम्मानित



सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में राज्य में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को  किया गया सम्मानित

 

ऋषिकेश 4 अगस्त । सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा राशी अरोड़ा को सम्मानित किया गया।

डीएसबी विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन  ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी  महाराज व पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत  के द्वारा सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा राशी अरोड़ा को 31 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

एवं इसी के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला छात्र काव्य शर्मा ₹11000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्याक्षी रावत को भी ₹11000 राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर  ब्रह्मचारी  महाराज  ने छात्रा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में  कभी भी आपको किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो पूरा विद्यालय परिवार आपके साथ है।

ब्रह्मचारी महाराज  ने कहा कि आप कहीं भी किसी भी स्थान पर अब जाएंगे, भविष्य में नई-नई ऊंचाइयों को छूएंगे लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखना आप अपनी जड़ों से जुड़े रहना। जो वृक्ष अपनी जड़ों से जितना मजबूती से जुड़ा हुआ होता है वही आसमान छूता है।  ब्रह्मचारी महाराज  ने कहा कि आज मैं अपने गुरुदेव को याद कर रहा हूँ जिनकी स्मृति में इस विद्यालय की स्थापना हुई। मेरे गुरुदेव   यह सपना था कि एक दिन यह विद्यालय पूरे राज्य और देश में अपना नाम रोशन करे और उनका यह सपना सार्थक हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत  ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है। रावत  ने अध्यापकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि अध्यापक ही  बच्चों को तराशने का कार्य करते हैं इसलिए मैं इनके गुरुजनों और इनके माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

राष्ट्रीय ध्वज अनावरण कार्यक्रम को लेकर एमडीडीए अधिकारियों ने की महापौर से मुलाकात



त्रिवेणी घाट पर गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज उत्पन्न करेगा देश प्रेम का जज्बा-अनिता ममगाई

महापौर के प्रयासों से नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर कल संपन्न होगा राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण

ऋषिकेश 04 अगस्त । – नगर निगम महापौर के प्रयास से तीर्थ नगरी ऋषिकेश की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर 101 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण कार्यक्रम संपन्न होगा ।स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की दृष्टि से शहर के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा।

देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा 30 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एमडीडीए के सचिव (पीसीएस) व अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने नगर निगम कार्यालय में महापौर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने महापौर को बताया कि उत्तराखंड की तीर्थ नगरी उन विशिष्ट शहरों में अंकित हो गई है जहां इस कदर गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करेगा।

इस दौरान महापौर ने एमडीडीए अधिकारियों को अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश की छवि अनुरूप सौंदर्यीकरण के लिए निर्देशित भी किया।

महापौर ने बताया कि नगर निगम की कमान संभालने के बाद के उनकी ख्वाहिश थी की देवभूमि ऋषिकेश की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाये जो कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों में देश प्रेम की भावना जागृत कर सके।महापौर के अनुसार बैंड की मधुर धुनों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया जाएगा।

ऋषिकेश मे एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्य शातिर गिरोह के 03 सदस्य को एक i-10 गाड़ी, एक सोने की चेन व ₹70,000 नगदी के साथ किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 4 अगस्त। आज एस.ओ.जी. देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा, एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्य शातिर गिरोह के 03  सदस्ययों को  एक i-10 गाड़ी, एक सोने की चेन व ₹70,000 नकद ओर  किराए पर ली 02 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पांच अलग-अलग मामलों में एटीएम से पैसा निकालने की धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों ने कोतवाली ऋषिकेश में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी । ओमप्रकाश रयाल पुत्र  शांति प्रसाद रयाल निवासी ग्राम नसोगी पोस्ट ऑफिस मुंडाला जिला टिहरी गढ़वाल, रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर 2 श्यामपुर ऋषिकेश, साधना पति पत्नी  लक्ष्मण प्रसाद सती निवासी 73 इंदिरा नगर ऋषिकेश, विमला कंडारी पत्नी स्वर्गीय  रणवीर सिंह कंडारी निवासी श्यामपुर ऋषिकेश, सत्यनारायण पुत्र  कृष्णा राव निवासी 206 डेक्कन वैली बद्रीनाथ रोड़ टिहरी  गढ़वाल ल के द्वारा शिकायतों को संज्ञान लेते हुए थाना  ऋषिकेश पुलिस द्वारा विभिन्नन धाराओं में  अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त आदेशों के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक देहात  ने क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ पुलिस टीम गठित की गई।

प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस टीमों द्वारा बाहरी जनपदों व उत्तराखंड के 13(तेरह) एटीएम बदलने वाले संदिग्धों के विषय में जानकारी हासिल कर सर्विलांस की सहायता से उनकी जानकारी की गई।

जिस पर कल दिनांक 3 अगस्त 2021 को गठित पुलिस टीम सीसीटीवी से प्राप्त तीन संदिग्ध की तलाश हेतु काली मंदिर तिराहा निकट चंद्रभागा पुल के पास चेकिंग कर रही थी तो मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश बॉर्डर के पास श्री गंगा होटल निकट कैलाश गेट के बाहर i-10 गाड़ी में सामान रखते हुए तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। जिनकी शक्ल सीसीटीवी से प्राप्त फोटो से मिलती हुई है। पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा एटीएम बदलने की घटना को स्वीकारते हुए उनके पास से तलाशी के दौरान अलग-अलग बैंकों के बहुत से एटीएम कार्ड, एक सोने की चेन व ₹70000 नकद बरामद हुए हैं। जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिसमें ा

शाहनवाज पुत्र सज्जन निवासी 28/1, गली नंबर 1, कृष्णा नगर दिल्ली 31मूल निवासी- *ग्राम डगरिया, थाना बदायूं जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश म्रर 25 वर्ष

2- मोहम्मद शादीन पुत्र श्री मोहम्मद यासीन निवासी A-87 गली नंबर 1 कबीर नगर पश्चिमी दिल्ली
मूल निवासी- ग्राम डगरिया, थाना बदायूं जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश म्रर 22 वर्ष

3-सज्जनन पुत्र इस्माइल निवासी मकान नंबर 11 गली नंबर 5 कांति नगर दिल्ली 51,ूलल निवासी- ग्राम बनेई, थाना बदायूं, जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश म्रर 24 वर्ष   मुख्य रूप से शामिल है।

 पूछताछ में उपरोक्त तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली के निवासी हैं। जिनमें से अभियुक्त शाहनवाज का मोबाइल एसेसरीज बेचने का काम है। अभियुक्त सज्जन का कबाड़ी का काम है। तथा अभियुक्त शादी का करोल बाग में पुरानी जींस बेचने का काम है।

यह तीनों आपस में रिश्तेदार हैं तथा अनपढ़ हैं। उपरोक्त तीनों पिछले दो-तीन वर्षों से एटीएम बदलने का कार्य करते हैं। इनके द्वारा दिल्ली से बाहर रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश देहरादून सहारनपुर हल्द्वानी नैनीताल आदि जगह पर घूमने का बहाना कर होटल में रुकते हैं। तथा आसपास किराए की स्कूटी लेकर ऐसे एटीएम को चिन्हित करते हैं जिनमें गार्ड ना हो या एकांत में हो। इसके पश्चात बुजुर्ग एवं महिलाएं लोगों को चिन्हित करते हैं जिनके द्वारा एटीएम प्रयोग करने में परेशानी होने पर तत्काल इनके द्वारा मदद करने के नाम पर इनका एटीएम बदल दिया जाता है तथा इनका पासवर्ड देखकर किसी अन्य ए.टी.एम से तत्काल पैसे निकाल लिया करते हैं। अपनी पहचान छिपाने हेतु यह लगातार कपड़े एवं स्कूटी भी आपस में बदलते रहते हैं।

उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विषय में डीसीआरबी एवं सरहदी जनपदों को इनकी जानकारी भेज कर इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा