ऋषिकेश पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम का अतिक्रमण के खिलाफ़ दूसरे दिन चला बुलडोजर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही करने हेतु किया आदेशित
ऋषिकेश 6 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा यात्रा सीजन की दृष्टिगत तथा राष्ट्रीय राजमार्ग व राजकीय राजमार्गों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
बताते चलें चारधाम यात्रा की तैयारियों और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी देहरादून, जिले के पुलिस कप्तान सहित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में की थी। इस मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था, यात्रियों को सहूलियत, अतिक्रमण को कड़ाई से हटाने, संदिग्ध लोगों का सत्यापन करने, शनिवार को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे।
जिसमें मुख्यता रूप से कोयल घाटी से पुरानी चुंगी और निगम से चन्द्रभागा तक अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाने के साथ एम्स मार्ग पर दोनों ओर लगने वाले अतिक्रमण को पूरी तरह से हटवाया जाने के लिए निर्देशित किया था ।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए कल से लगातार नगर निगम के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर एक संयुक्त टीम गठित कर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऐम्स रोड पर किनारे अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी, रेहड़ी-ठेली-फड़ तथा दुकानों के बाहर परमानेंट बोर्ड, गार्ड आदि लगाकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।
Leave a Reply