ऋषिकेश तहसील में नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के अंतिम दिन कांग्रेस, उक्रांद, सपा,.सहित 14 प्रत्याशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल -कांग्रेस के बागी शूरवीर सिंह सजवाण पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भी किया नामांकन पत्र दाखिल -ऋषिकेश विधानसभा 24 क्षेत्र में बिके अंतिम दिन 01 नामांकन पत्रों के साथ संख्या 35 हुई



ऋषिकेश, 27 जनवरी । उत्तराखंड चुनाव के काउंटडाउन के चलते ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए शुक्रवार को तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांग्रेस ,उक्रांद ,सपा और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण सहित 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के अंतिम दिन कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार जयेंद्र चंद्र रमोला, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन असवाल, समाजवादी पार्टी के कदम सिंह बालियान, निर्दलीय प्रत्याशी संदीप बस्नेत, वही कॉन्ग्रेस के बागी प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ,बबली और आप पार्टी के डमी उम्मीदवार मनमोहन सिंह सहित कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। वहीं अंतिम दिन भी दो लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे.गये। नामांकन पत्र खरीदें वालों की संख्या 36 हो गई ।

उल्लेखनीय है कि उक्त नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से पहले जनता पार्टी के भारतीय पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल , उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनैय, आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉ राजे नेगी ,न्याय धर्म सभा के संजय श्रीवास्तव सहित पांच उम्मीदवार के रूप में उषा रावत, अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है, नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौर भी जमा किया है।वही शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या कुल 14 हो गई ।

पुलिस ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण



ऋषिकेश, 27 जनवरी  । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्ग अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। साले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने तथा आचार संहिता के नियमों का पालन कराने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेश निर्देश दिए गए हैं।

जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ऋषिकेश क्षेत्र में उपस्थित होकर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के साथ ऋषिकेश शहर के अति संवेदनशील पोलिंग बूथों

ज्योति विकलांग स्कूल ऋषिकेश, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, लाला जातिराम स्कूल रेलवे रोड, शिशु मंदिर रेलवे रोड, टीएचडीसी ऋषिकेश
का निरीक्षण किया गया| चुनाव के समय अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए|

ऋषिकेश तहसील में सातवें दिन किये भाजपा , उजपा,सपा, आप,अकाली दल सहित छः प्रत्याशीयों ने किये नामांकन पत्र दाखिल -ऋषिकेश विधानसभा 24 क्षेत्र में बीके 06 नामांकन पत्रों के साथ संख्या 34 हुई



ऋषिकेश, 27 जनवरी  । वर्ष 2022 उत्तराखंड चुनाव को लेकर ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए मंगलवार को तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कड़ी सुरक्षा गुस्सा के बीच भाजपा ,उजपा, अकाली दल ,आपं, न्याय धर्म सभा प्रत्याशीयों ने सातवें दिन नामांकन पत्र दाखिल किये। जब की छह नामांकन पत्र बिक्री की गई।जिसके बाद कुल संख्या 34 हुई।

गुरुवार को तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करने आए भारतीय पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे के समक्ष अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनके प्रस्ताव के रूप में उनके संजय शास्त्री बने। वहीं उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनैय, आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉ राजे नेगी ,न्याय धर्म सभा के संजय श्रीवास्तव सहित पांच उम्मीदवार के रूप में उषा रावत, अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किये, नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौर भी जमा किया है।

 

वही गुरुवार को 06 नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ अभी तक कुल 34 नामांकन पत्र बिक चुके है । मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की ओर से सूरवीर सिंह सजवान ने3 सैट समाजवादी पार्टी के कदम सिंह वालिया ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद अग्रवाल ,बबनी देवी ने भी नामांकन पत्र खरीदा ।

 

उजपा का टिकट नागपुर और 7 रेस कोर्स नहीं उत्तराखंड की जनता तय करती है -कनक धनै, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से किया नामांकन



ऋषिकेश,27 जनवरी । उत्तराखंड जन एकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी कनक धनै भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि उनका टिकट नागपुर और 7 रेस कोर्स से नहीं उत्तराखंड की जनता द्वारा तय किया जाता है।

यह विचार कनक धनै आज ऋषिकेश तहसील में अपना नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि  दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों द्वारा उत्तराखंड की जनता को चलने का ही कार्य किया है जिनके कार्यकाल में धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से लगातार हो रहे पलायन के कारण ऋषिकेश में प्रतिदिन एक परिवार विस्थापित होकर अपना घर चला रहा है जिसके कारण बच्चे भी बढ़ रहे हैं परंतु एक भी इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज नहीं बढ़ाया गया है जिसके चलते बच्चों का भविष्य भी अधिकार में बना है। उन्होंने कहा कि वह विधायक निधि को पोर्टल के द्वारा पारदर्शिता के रूप में दिखाएंगे।

उनका यह भी मानना  है की ग्रामीण क्षेत्रों से प्राधिकरण को हटा देना चाहिए जिससे ग्रामीणों को अनावश्यक समस्याओं का सामना ना करना पड़े उन्होंने कहा कि ऋषिकेश शहर में खेलकूद के लिए कोई भी ग्राउंड पर स्टेडियम ना होना भी वर्तमान विधायक की 15 साल की नाकामी कहलाता है

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को एक युवा प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है अगर वह विजई होते हैं तो ऋषिकेश में विकास की नई गंगा बहेगी।

किशोर उपाध्याय कांग्रेस छोड़ थामा बीजेपी का दामन, टिहरी विधानसभा से कल करेंगे नामांकन, कांग्रेस पार्टी ने किया 6 वर्ष के लिए निष्कासित



ऋषिकेश देहरादून 27 जनवरी। उत्तराखंड विधानसभा 2022 के मद्देनजर कांग्रेसी वा भाजपा नेता अपने-अपने दलों को छोड़कर एक दूसरे दलों में जा रहे हैं उसी कड़ी में किशोर उपाध्याय के कई दिनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अटकलों को आज पाटापेक्ष हो गया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा  कार्रवाई करते हुए किशोर उपाध्याय को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है बताते चलें कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थामा है जिसको मदन कौशिक वा पहलाद जोशी द्वारा बीजेपी ज्वाइन करा कर अपने अंजाम तक पहुंचाया है भाजपा द्वारा किशोर उपाध्याय को टिहरी विधानसभा से टिकट दिया जा रहा है जिसके लिए वह कल अपना नामांकन पत्र भरेंगे।

उत्तराखंड चुनाव 2022 अपडेट: उत्तराखंड कांग्रेस ने की तीसरी संशोधित लिस्ट जारी, ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर तो डोईवाला से गौरव चौधरी को बनया प्रत्याशी, जानिए और किसका कहां से चेंज किया टिकट



ऋषिकेश देहरादून 27 जनवरी। कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद बढी तनातनी के बाद आखिरकार महत्वपूर्ण सीटों पर बदलाव देखने को मिला है, तो कुछ सीटों पर मजबूत और नए चेहरे भी देखने को मिले हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने नाराजी समीकरणों को देखकर जो टिकट बदले हैं, उनका चुनावी नतीजा सही होने की संभावना बन गई है।
नई सूची के अनुसार कांग्रेस ने नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से ओम गोपाल रावत और डोईवाला सीट पर प्रत्याशी मोहित उनियाल को बदलकर गौरव चौधरी का टिकट फाइनल किया गया है। वही चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का रामनगर से टिकट बदलकर लाल कुआं किया गया है, रामनगर से पहली वाली जारी लिस्ट में संध्या धालाकोटी का नाम रहा है। वहीं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत जो कि रामनगर विधानसभा से दावेदारी कर रहे थे, उनको सल्ट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं जबलपुर सीट से प्रत्याशी बरखा रानी की जगह रवि बहादूर का टिकट फाइनल किया गया है।
वही रुड़की से यशपाल राणा, हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत और चोबट्टाखाल से केशर सिंह राणा का टिकट फाइनल हुआ है। जानकारी के लिए बता दें चोबट्टाखाल से डा. हरक सिंह रावत के टिकट होने के कयास लगाए जा रहे थे।
कालाढूंगी विधानसभा सीट से महेंद्र पाल सिंह की जगह महेश शर्मा को टिकट दिया गया है और रामनगर से हरीश रावत की जगह महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया गया है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने की 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, रितु खंडूरी को दिया कोटद्वार से टिकट



ऋषिकेश देहरादून 26 जनवरी ।आज भाजपा ने उत्तराखंड 2022 के होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करते हुए  9 प्रत्याशियों की सूची  और जारी कर दी है जिसमें से मुख्यतः रितु खंडूरी को कोटद्वार से प्रत्याशी घोषित किया गया है बताते चलें रितु खंडूरी  इससे पूर्व यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधायक थी जिनका टिकट काटकर वहां पर रेनू बिष्ट को टिकट दिया गया था।

परंतु अब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रितु खंडूरी को कोटद्वार से प्रत्याशी बना दिया गया वहीं दूसरी ओर आज ही कांग्रेस से आए राजपाल सिंह जो कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं जिनको झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस तरह कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

देखिए किसको कहां से मिला टिकट

ब्रेकिंग न्यूज़ ओम गोपाल रावत शामिल हुए कांग्रेस में, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिलाई कांग्रेस पार्टी की सदस्यता



ऋषिकेश 26 जनवरी । भाजपा नेता ओम गोपाल रावत ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम  ही लिया।

बताते चलें ओम गोपाल रावत पिछले काफी समय से भाजपा द्वारा नरेंद्र नगर सीट पर टिकट ना किए जाने से नाराज हो चल रहे थे । टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा द्वारा नरेंद्र नगर सीट पर इस बार भी  भाजपा पार्टी द्वारा सुबोध उनियाल को टिकट दिए जाने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का खुला एलान कर दिया था और साथ ही अपने वीडियो संदेश में कांग्रेस को ज्वाइन करने की बात भी कही थी ।

आखिरकार कई दिनों के इंतजार के बाद आज देहरादून में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ओम गोपाल रावत को पार्टी की सदस्यता दिला कर उनको कांग्रेस ज्वाइन करा दी है कांग्रेस में ज्वाइन होने के बाद कांग्रेस के द्वारा उनको नरेंद्र नगर विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

नरेंद्र नगर विधानसभा में एक बार फिर से सुबोध उनियाल और ओम गोपाल रावत के आमने सामने आने की स्थिति बन रही है ऐसे में यहां का मुकाबला देखना बेहद रोचक होने वाला है
बताते चलें नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर ओम गोपाल रावत सन 2002 से अब तक 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं 2007 में उन्होंने उस समय के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध उनियाल को 4 वोटों से शिकस्त दी थी उसके बाद 2012 में सुबोध उनियाल 401 वोटों से जीते तब ओम गोपाल रावत भाजपा के सिंबल से मैदान में थे वह दूसरे नंबर पर आए 2017 में ओम गोपाल रावत  भाजपा से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकी और सुभोद उनियाल को कांटे की टक्कर दी

ब्रेकिंग न्यूज : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बाद ऋषिकेश डोईवाला सहित सभी 11 घोषित उम्मीदवारों के सिंबल रुके, कल देर रात तक हरीश रावत के घर टिके रहे ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकर्ता



ऋषिकेश 26 जनवरी। कॉन्ग्रेस हाई कमान द्वारा जारी की गई उत्तराखंड के उम्मीदवारों की दूसरी सूची के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता में मचे बवाल का संज्ञान लेते हुए उन सभी 11 उम्मीदवारों के सिंबल मंगलवार कि देर रात को रोक दिए जाने के बाद पुनर्विचार किये जाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाईकमान के सूची जारी किए जाने के बाद पूरे उत्तराखंड में विद्रोह के स्वर तेज हो गए थे जिन्हें शांत किए जाने के लिए उन सभी 11 उम्मीदवारों के नाम होल्ड पर रख दिए गए ।

बताते चलें कि कल पूरे दिन ऋषिकेश राणा फार्म में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं भारी हुजूम ने बैठक कर टिकट का विरोध किया और देर शाम ऋषिकेश से काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता हरीश रावत के घर पहुंच गए जहां उन्होंने अपनी बात हरीश रावत के सामने रखी

इस सूची में डोईवाला के मोहित उनियाल शर्मा, कैंट सीट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेडा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से हरीश रावत ,लाल कुआं से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉक्टर महेंद्र पाल और लैंसडाउन से अनूप कृति गोसाई के नाम सूची में जारी किए गए थे।

कांग्रेस द्वारा जयेंद्र रमोला को ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने पर समर्थकों में खुशी की लहर, मां गंगा में दूध अर्पण कर करी जीत की कामना



ऋषिकेश 25 जनवरी।  ऋषिकेश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला का ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर  समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। समर्थकों ने रात आतिशबाजी कर खुशी मनाई व सुबह वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने और उनके समर्थकों ने गंगा में दूध अर्पण कर विधानसभा ऋषिकेश में जयेन्द्र रमोला की जीत की गंगा मैया से कामना की।

नीरज शर्मा ने कहा कि विगत 15 वर्षों से ऋषिकेश में कांग्रेस का सूखा पड़ा है जो अब जयेन्द्र रमोला कांग्रेस को विधानसभा ऋषिकेश में भारी मतों से जीत दिलाएंगे ओर 15 वर्षो का सूखा खत्म करेंगे। शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास दिखाकर एक उदाहरण पेश किया है, जयेन्द्र रमोला ने वर्षों से कांग्रेस परिवार के लिए तन मन धन से कार्य किया है जिसके परिणाम स्वरूप आज कांग्रेस ने उन पर टिकट देकर विश्वास जताया है।

प्रकाश रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में शीर्ष नेतृत्व ने स्थानीय व्यक्ति को टिकट देकर यहां की लोगों का मान रखा है। जयेंद्र रमोला ने जमीनी स्तर पर कार्य किया है उनकी छवि स्वच्छ और क्षेत्र के प्रति उनके निष्ठा और मेहनत को देखकर कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया है, हम सभी गंगा मैया से उनकी जीत के कामना की, सभी कांग्रेसी एकजुट होकर जयेंद्र रमोला को विजय बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे,।

विधानसभा ऋषिकेश में 15 सालों से भाजपा विधायक द्वारा कुछ भी विकास कार्य नहीं किया है, ना जनता की समस्याओं का निवारण किया है, उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है और विधानसभा ऋषिकेश में जयेंद्र रमोला जीत कर सत्ता परिवर्तन करेंगे, सभी वर्गों और संगठनों के लोग जयेंद्र रमोला के साथ हैं। युवा चेहरे को टिकट देकर कंग्रेस ने जीत का दाव खेल लिया है।

कार्यक्रम में ज्योति शर्मा, सुनील प्रभाकर, दीपक नेगी, अशोक नेगी, विपिन शर्मा, पंकज अरोड़ा, हैप्पी ग्वारी, मनोज रावत, यशपाल चौहान, मनु कोठारी, राजू गौड़, अनुराग अग्रवाल, नवीन रमोला, हरीश दरगाह, देवेंद्र राजपूत विकी प्रजापति जगमीत शैलेश भंडारी बूटा सिंह राजेश सूद मानवेंद्र भंडारी राधे श्याम प्रकाश रमोला मौजूद रहे।