भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार -हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सीटों पर होगी भाजपा विजय : रमेश पोखरियाल निशंक



ऋषिकेश, 25 जनवरी  ।हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे, विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी साठ पार के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। यह बात रमेश पोखरियाल निशंक ने ऋषिकेश में भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गए नामांकन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ विजई होगी। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तभी से केंद्र और राज्य की विकास पूर्ण नीति के चलते विकास की गंगा बह रही है।और इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है ।

जिन्होंने पूरे विश्वास के साथ लवलेज होते हुए कहा कि भाजपा ही उत्तराखंड में सरकार बनाएगी ,निशंक का कहना था कि जो अभी जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है,उन पर भी  शीघ्र प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

ऋषिकेश तहसील में चोथे दिन किये भाजपा , उजपा अकाली दल सहित तीन प्रत्याशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल -ऋषिकेश विधानसभा 24 क्षेत्र में 06 नामांकन पत्रों की खरीद के साथ कुल 28 नामांकन पत्रों की खरीद हुई



ऋषिकेश, 25 जनवरी  । वर्ष 20 22 उत्तराखंड चुनाव को लेकर ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए मंगलवार को तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भाजपा अकाली दल ,उजपा प्रत्याशीयों ने चोथे दिन नामांकन पत्र दाखिल किये।

जब की छह नामांकन पत्र खरीदे गए जिसके बाद कुल 28 नामांकन पत्रों की खरीद हुई ।

मंगलवार हरिद्वार को लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करने आए भारतीय पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया चीन के प्रस्ताव के रूप में उनके बडे भाई ताराचंद बने।

वहीं उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी अनूप सिंह राणा और अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिस के प्रस्ताव अमरजीत सिंह बने नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौर भी जमा किया है।

वही मंगलवार को 06 नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ अभी तक कुल 28 नामांकन पत्र बिक चुके है । मिली जानकारी के अनुसार आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर राजे नेगी के लिए लालमणी, राजेश कुमार अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राजपाल खरोला के लिए चंद्र मोहन भट्ट ने मनमोहन सिह नेगी के लिए सुनील चंद्र रमोला ने कांग्रेश द्वारा घोषित प्रत्याशी जयेंद्र चंद्र रमोला , ऊषा रावत पुरुषोत्तम भट्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी,  के रूप में फार्म खरीदा।

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड चुनाव सूत्र : कांग्रेस ने की दूसरी लिस्ट जारी, 17 में से 11 प्रत्याशियों की हुई घोषणा , ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला वा डोईवाला से मोहित उनियाल होंगे प्रत्याशी: सूत्र



ऋषिकेश 24 जनवरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने बाकी बची 17 सीटों में से 11 सीटों पर प्रत्याशी  घोषित कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रमुख रूप से हरीश रावत रामनगर, देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना,लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से महेंद्र पाल व लालकुआं से संध्या डालाकोटी होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार होगे।

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोलकर किया चुनाव प्रचार अभियान का आगाज – कार्यालय उद्घाटन में सभी टिकट के दावेदार दिखे एकजुट



ऋषिकेश 23 जनवरी ।भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज ऋषिकेश और श्यामपुर में चुनाव कार्यालय खोलकर कर दिया है। टिकट के सभी दावेदारों ने उद्घाटन के दौरान उपस्थित होकर दिया एकजुटता का संदेश।

रविवार को ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर और मुखर्जी मार्ग पर खोले गए, चुनाव कार्यालय के दौरान सुबह प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी पत्नी शशि अग्रवाल सहित सभी टिकट के दावेदारों के साथ पूजा अर्चना की, जिसके उपरांत प्रेमचंद अग्रवाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले उत्तराखंड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ व ईमानदार कार्यकर्ताओं की मेहनत पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए 60 पार के नारे के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। यह बात अभी तक हुए सभी सर्वे मैं साबित हो गई है ।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफी विकास कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता एकजुटता के साथ प्रचार अभियान में जुटा है। जो कि सरकार बनाकर ही दम लेगा, इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से प्रेमचंद अग्रवाल चौथी बार हैट्रिक लगाकर अन्य राजनीतिक दलों को पराजित करेंगे ,जो कि अभी से घर घर जाकर चुनाव अभियान में जुट गया है। जबकि अन्य दलोँ के उम्मीदवार अपने प्रत्याशी होने की घोषणा की प्रतीक्षा में ही लगे हैं,।

इस दौरान टिकट के दावेदार कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता ,नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, संजय शास्त्री, सरोज डिमरी, चरणजीत लाल धींगरा, जितेंद्र अग्रवाल, उषा जोशी गोपाल सती ,रीना शर्मा ,शिव कुमार गौतम, संजय व्यास, पंडित वेद प्रकाश , ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, कपिल गुप्ता, कविता शाह, रविंद्र राणा राजू नरसिमा ,चेतन शर्मा, हैप्पी सेमवाल सहित सभी पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

बड़े लंबे गहन मंथन के बाद आखिरकार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस ने 70 में से 53 प्रत्याशियों की घोषणा, ऋषिकेश सीट पर भाजपा के अभेद किले को तोड़ने में कांग्रेस की जद्दोजहद अभी भी जारी, नरेंद्रनगर सीट पर भी पेंच फंसा



ऋषिकेश 23 जनवरी। उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरकार बड़ी लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने शनिवार की रात 70 विधानसभा सीटों में से 53 सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

जिसमें मुख्य रुप से यमकेश्वर विधानसभा से शैलेंद्र रावत हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी सहित कुल 53 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को घोषित किया गया है। जिसमें अभी ऋषिकेश सीट को होल्ड पर रखा गया है गौरतलब है कि ऋषिकेश सीट पर भाजपा के अभेद किले को  पिछले 15 साल से कांग्रेस अभी तक तोड़ नहीं पाई है ।

और वहीं दूसरी और नरेंद्र नगर सीट पर भी  सुबोध उनियाल जो कि भाजपा के प्रत्याशी है, के विरोध में भाजपा से बगावत कर ओम गोपाल रावत जो कि एक मजबूत दावेदार के रूप में थे परंतु सीट ना दिए जाने से नाराज होकर कांग्रेस से सीट मांग रहें हैं। परन्त पहले से ही कांग्रेस के दावेदार हिमांशु बिजलवान जो की कांग्रेस को लेकर काफी मेहनत कर चुके हैं, दोनों को लेकर कांग्रेस में पेंच फस गया है। इन सभी सीटों समेत अभी भी कांग्रेस द्वारा  17 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई हैं।

 उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव में बड़ी  गहन मंथन के बाद कांग्रेस द्वारा 70 विधानसभा क्षेत्रों में से  53 विधानसभा क्षेत्र की पहली सूची कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक पर जारी कर दी गई है। जो कि इस प्रकार है। 

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, आप, अन्य सियासी दलों के अलावा निर्दलीयों ने भी  नामांकन पत्र खरीद कर चुनावी रण में ठोकी ताल -कुल 6 उम्मीदवारों द्वारा 11 नामांकन पत्रो को खरीदा गया



ऋषिकेश, 21 जनवरी । उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दौरान 21 जनवरी से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया के चलते ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए पहले दिन भारतीय जनता पार्टी ,आम आदमी पार्टी, अकाली दल , उत्तराखंड जनता पार्टी, के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र खरीदे ।

शुक्रवार से प्रारंभ उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी इसी दौरान  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के जगजीत सिंह और उत्तराखंड जनता पार्टी के अनूप सिंह राणा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी के लिए लालमणि रतूड़ी द्वारा तीन सेट , वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के लिए अमित वस्त द्वारा 4 सैट नामांकन पत्र की खरीद की गई। इनके अलावा  निर्दलीय प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव और भूपेंद्र कुकरेती ने भी तहसील परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष मे स्वयं उपस्थित होकर नामांकन पत्रो की खरीदारी की।

ऋषिकेश की रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि इन सभी लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं । यहां यह भी बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।

 

आखिरकार 5 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू अनीकृति रावत के साथ हुए कांग्रेस में शामिल, अनुकृति रावत को मिल सकता है टिकट



ऋषिकेश 21 जनवरी। भाजपा के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने आज अपनी पुत्रवधू अनुकृति रावत के साथ आखिरकार 5 दिनों के लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस में शामिल हो ही गए हैं।

बताते चलें पिछले 5 दिन पूर्व भाजपा द्वारा हरक सिंह रावत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था जिसके बाद हरक सिंह रावत ने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस में आने की इच्छा जताई थी जिस पर आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश रावत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह पंवार वा देवेंद्र यादव की मौजूदगी में हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति रावत को कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल करा लिया गया है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार अनिकृति रावत को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिया जा सकता है

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 2 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र – अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी पहली बार उतरेगी चुनाव मैदान में



ऋषिकेश, 21 जनवरी । उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दौरान आज से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया के चलते ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए पहले दिन अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे ।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी इसी दौरान आज से प्रारंभ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के जगजीत सिंह और उत्तराखंड जनता पार्टी के अनूप सिंह राणा ने तहसील परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष मे स्वयं उपस्थित होकर नामांकन पत्रो की खरीदारी की।

ऋषिकेश की रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि दोनों लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं । यहां यह भी बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।

भाजपा के 59 प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही भाजपा में तेज़ हुए बगावत के सुर, कुछ सीटो पर बागी नेता भाजपा के लिए कर सकते हैं मुश्किलें पैदा



ऋषिकेश 21 जनवरी। 14 फरवरी को होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने  70 सीटों में से 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें ज्यादातर मौजूदा विधायकों को ही टिकट मिला है भाजपा की इस सूची से कई नेताओं जो कि टिकट की चाह रख रहे थे, भाजपा के अंदर बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।  जिन विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के प्रबल दावेदार पिछले काफी समय से अपने क्षेत्रों मेे सक्रिय रहकर दिन रात एक किए हुए है वह इस लिस्ट के जारी होते ही बगावत पर उतारू हो गए है। कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे है जहा भाजपा में बगावत की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत ने भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके अपनी अलग राह पकड़ ली है। जिस पर ओम गोपाल रावत कांग्रेस का दामन पकड़ कर नरेंद्र नगर विधानसभा से ताल ठोक सकते हैं। उधर दूसरी ओर  धनोल्टी से महावीर सिंह रांगड़ और धर्मपुर में भी बगावती सुर देखने को मिल रहे है। जिनमे धर्मपुर सीट पर लंबे समय से जनता के बीच सक्रिय रहे बीर सिंह पंवार ऐसे चेहरे है जो टिकट ना मिलने पर अब बगावत के मूड में है। इन्होंने टिकट ना मिलने पर अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी कर लिया है। आज भाजपा की पहली सूची जारी होते ही बीर सिंह पंवार के समर्थकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। भाजपा के कई बड़े कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद थे। वहीं कई पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी उनके साथ खड़ी दिखाई दी। इतना ही नहीं उन्होंने विधायक विनोद चमोली पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि 5 साल में उन्होंने विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया। यहां तक की वह राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को भी इस विस क्षेत्र में लागू नहीं कर पाए।

 

वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नरेंद्रनगर और धनौल्टी सीट बेहद कम अंतर से जीत थी, इन सीटो पर बागी  नेता भाजपा के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकते है।

हालांकि ये तो केवल अपवाद भर है अभी असल पिक्चर तो बाकि है।आज जारी बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद जिस तरह से शुरुआती बगावती सुर देखने को मिल रहे है , हो सकता है आने वाले एक दो दिन में कई ओर सीट पर भी ऐसे चेहरे सामने आए जो पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर सकते है।यदि भाजपा ने समय रहते डैमेज कंट्रोल नहीं किया तो ये भाजपा के लिए बड़ा नुकसान कर सकते है।ऐसे मेे भाजपा के लिए उन सीटो पर बागी ज्यादा दिक्कत कर सकते है जिन पर पार्टी ने पिछले चुनावों में बेहद कम अंतर से जीत दर्ज की थी ।

विधानसभा चुनाव 2022 : ऋषिकेश तहसील में करेंगे प्रत्याशी अपने 2 समर्थकों के साथ नामांकन पत्र सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक दाखिल -ऑनलाइन के साथ प्रत्याशी को हार्ड कॉपी भी जमा करनी होगी



ऋषिकेश, 20 जनवरी। 2022 विधानसभा चुनाव के चलते 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत कल  से होने वाले प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया के दौरान स्थानीय प्रशासन कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी तैयारियों को अमली जामा पहना दिया है।

जिसके अंतर्गत ऋषिकेश तहसील के उप जिलाधिकारी के न्यायालय को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में तब्दील कर दिया गया है। जहां सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश तहसील में चुनाव 2022 के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। परंतु उन्हें एक प्रति हार्ड कॉपी के रूप में जमा करनी अनिवार्य है ।उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी को अपने नामांकन पत्र की तीन कॉपी जमा करनी होगी जिस में आए हुए के ब्योरे के साथ अपराधिक रिकॉर्ड भी जमा करना होगा।

-प्रत्याशी सहित 3 लोग ही नामांकन पत्र कक्ष में करेंगे प्रवेश

रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे ने यह भी बताया कि नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्याशी और उसके 2 समर्थक ही कक्ष में उपस्थित रहेंगे।

-नामांकन कक्ष से 100 गज की दूरी पर लोगों को रोकने के लिए बनाई गई है वैरी कैटिंग

ऋषिकेश तहसील में बनाए गए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान निगरानी के लिए कॉस्को सीसीटीवी कैमरे के साथ डिजिटल लैपिंग किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है ।कोविड-19 का पालन कराए जाने के लिए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग ,करवाये जाने के साथ दस्ताने भी दिए जाएंगे ।