विक्रमी संवत 2081, नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में किया पथ संचलन, नगर वासियों ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में बड़े कार्यक्रम करने के स्थान पर समाज के प्रबोधन को लेकर पंच परिवर्तन पर होगा जोर: लक्ष्मी प्रसाद



ऋषिकेश 09 अप्रैल। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विक्रम सवत2081 के  अवसर पर  हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दौरान आध्य गुरु भगवा ध्वज  को प्रणाम कर नगर में बैंड बाजों के साथ पथ संचलन किया। जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर जबरदस्त जगह-जगह स्वागत किया।

मंगलवार को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कार्यक्रम में विनोद कोठारी की अध्यक्षता में  संघ के  क्षेत्र सामाजिक समरसता संयोजक)  लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में ‌उपस्थित स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आध्य सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस का उल्लेख करते हुए उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला। तथा साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष 2025 में पूरे हो रहे हैं। इसलिए संघ, शाखा कार्य विस्तार के साथ ही संघ कार्य को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होने बताया कि संघ ने शताब्दी वर्ष में बड़े कार्यक्रम करने के स्थान पर सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्यबोध जैसे विषयों पर समाज का प्रबोधन करने का निर्णय लिया है। इसलिए संघ के कार्यकर्ता शताब्दी वर्ष में इन विषयों को लेकर समाज के बीच जाएंगे। इसके अंतर्गत पांच परिवर्तन, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ आधारित व्यवस्था का आग्रह और नागरिक कर्तव्य शामिल होंगे।
उन्होने कहा कि आज भारत की बढ़ती वैश्विक शक्ति इस बात का परिचायक है, कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विमर्श

अब सर्व स्वीकार्यता की ओर बढ़ रहा है। और आज का दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख छ उत्सवों में से एक है, और अति महत्वपूर्ण उत्सव है ।जिसका वैज्ञानिक प्रमाण है, और अनादि काल से प्रत्येक सनातनी पंचांग को आधार मान कर वैदिक गणना कर अपने महत्वपूर्ण कार्यों को संपादित करते आए हैं। उन्होंने कहा कि ‌”वसुधैव कुटुंबकम्”,” सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामय” की अवधारणा भी इसी सनातन से प्रस्फुटित हूई है। यह हिन्दू नव वर्ष कोई सामान्य दिवस नहीं अपितु इसी दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की स्थापना, इसी दिन प्रथम सूर्योदय, सभी भारतीय सम्वतों का प्रारम्भ दिवस, मां दुर्गा की उपासना नवरात्रि प्रारम्भ, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी और सम्राट युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, झूलेलाल जयंती, आर्यसमाज की स्थापना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आध्य सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस जैसे अनेकों उत्सव इस दिन आयोजित किए जाते हैं।

संघ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है और आगे भी अपने विमर्श के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देता रहेगा इसके लिऐ ऐसे उत्सवों तथा और भी अनेकों क्रिया कलापों के माध्यम से जन जागरण करता रहेगा, इसके लिए निरंतरता व नियमितता की अति आवश्यकता रहती है ।जिसका केंद्र बिंदु संघ की शाखा है और इसी का परिणाम है कि आज संघ विश्व का सबसे बडा संगठन है जो की अगले साल वर्ष 2025 मैं अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक स्वयंसेवक का योगदान है और अनेकों स्वयंसेवको का बलिदान कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से पथ संचलन भी निकाला गया, जोकि हीरालाल मार्ग तिलक रोड हरिद्वार मार्ग त्रिवेणी घाट क्षेत्र बाजार सुभाष चौक भरत मंदिर होते हुए देहरादून मार्ग से रेलवे मार्ग से होकर अपने प्रारंभिक स्थल पर जाकर समाप्त हुआ इस दौरान ज विभिन्न स्थानों में पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवको पर विभिन्न व्यापारी संगठन और मातृ शक्ति और आम जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम मे  विभाग संघचालक  अनिल कुमार मित्तल और नगर संघचालक भारत भूषण कुंदनानी  समेत सैंकड़ो की संख्या मैं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईडीपीएल मैदान पहुंचकर किया भूमि पूजन किया,



ऋषिकेश 08 अप्रैल ।आगामी 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की प्रस्तावित जनसभा के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आईडीपीएल हॉकी मैदान पहुंचकर भूमि पूजन किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, संगठन महामंत्री अजेय, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, विधानसभा प्रभारी करण बोहरा आदि ने संयुक्त रूप से जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजा कर मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि एक बार पुनः प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का देवभूमि की जनता को आशीर्वाद मिलने जा रहा है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से पीएम मोदी  का गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा था 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पुनः तीसरी बार पीएम बनाना है, इसका संकल्प देश की जनता ने लिया है जिसके लिए अबकी बार 400 पर का नारा दिया गया है।

मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 11 अप्रैल को तीर्थनगरी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने आशीर्वचन से कार्यकर्ताओं को अभिभूत करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उनके 10 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल की बदौलत एक बार पुनः देश की जनता प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनीता प्रधान, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वीरभद्र निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, पुनीता भंडारी, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, शिवकुमार गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, इंद्र कुमार गोदवानी, रिंकी राणा जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, पुष्पा धयानी, रोमा सहगल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भगवान गिरी आश्रम में आयोजित दो दिवसीय भगवान गिरी महाराज की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर  किया गया रुद्राभिषेक आयोजित 



ऋषिकेश 6 अप्रैल। माया कुण्ड स्थित भगवान गिरी आश्रम में आयोजित दो दिवसीय भगवान गिरी महाराज की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रुद्राभिषेक आयोजित किया गया।

शनिवार को भगवान श्री आश्रम के महंत बाबा भूपेंद्र गिरी के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान विश्व शांति की कामना को लेकर श्री रामायण पाठ के साथ रुद्राभिषेक किया गया।

इस दौरान भव्य भगवती के जागरण में मंत गोपाल गिरी , पंजाब सहित‌ देश‌ के अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिसका समापन रविवार को किया जाएगा।

आईडीपीएल चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग, पांच वाहन धू- धू कर जले, मचा हड़कंप -दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू



ऋषिकेश, 06 अप्रैल । शनिवार की सुबह आईडीपीएल चौकी के बाहर खड़े आधा दर्जन  ‌वाहनों को अचानक  धू- धू कर जलता देख कर हड़कंप मच गया जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसे मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

 

आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि सुबह 8.30बजे चौकी के सामने रोड साइड में सड़क दुर्घटना में छत्तीग्रस्त हुए और अन्य घटनाओं में पकडे गए खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई।  जानकारी के मुताबिक कुल पांच वाहन आग से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई , जिसे मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

आशंका  जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने सिगरेट पीकर चौकी के सामने कबाड़ में फेंक दिया होगा जिससे आग लग गई और आग ने वहां खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। चौकी प्रभारी ज्योति उनियाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिए जाने के बाद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

ऋषिकेश गुमानी वाला निवासी व्यक्ति की चीला नहर में डूबने की आशंका, घर से निकले युवक की साइकिल,  मोबाइल, पर्स मिले नहर के किनारे , एसडीआरएफ ने की खोज शुरू 



ऋषिकेश, 06 अप्रैल । लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला शक्ति नहर कुंनाऊ पुल के पास एक व्यक्ति की नहर में कूदने की आशंका पर एस डी आर एफ‌ व‌‌ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन‌ शुरू कर दिया गया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई की ‌ एक व्यक्ति की साइकिल ,मोबाइल, पर्स नहर के किनारे पाए गए हैं। जिससे युवक की गंगा नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है,पुलिस की जानकारी के मुताबिक नहर में डूबने वाले व्यक्ति का नाम अनिल कुमार 40 वर्ष निवासी अमित ग्राम,गुमानी वाला ऋषिकेश बताया गया है, जो कि वेल्डिंग का कार्य करता था जो की सुबह घर से गया था।

मौके पर चीला चौकी, थाना लक्ष्मण झूला व उसके परिजन मौजूद है। जिसकी खोज में‌‌ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे हरिद्वार, ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ किया प्रतिभाग  मोदी सरकार में विश्व पटल पर सनातन को एक नई पहचान मिली: जेपी नड्डा



ऋषिकेश हरिद्वार 5 अप्रैल।  अपने उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पंचदशनाम जूना अखाड़े के अधिष्ठात्री मायादेवी मंदिर परिसर में अधिष्ठात्री मायादेवी, छड़ी एवं भैरव देवता की पूजा अर्चना, आरती एवं परिक्रमा के बाद मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया और संतों का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार में आर्य नगर से ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार तक रोड शो किया। जहाँ उन्हें भारी संख्या में जनसमर्थन मिला। लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका और लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी  त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। जेपी नड्डा ने संतों के साथ बैठक भी की और उनका आशीर्वाद लेने के बाद आर्य नगर चौक से रोड शो शुरू किया। जेपी नड्डा का रोड शो चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ।

 नड्डा ने कहा की उत्तराखंड को हम सभी देवभूमि के नाम से जानते है। ऐसी देवताओं की भूमि पर आने का क
हमें सौभाग्य प्राप्त होता है। ये सनातन के जाग्रत का कार्य है और ऐसे समय में जब सनातन के जागरण का कार्य हो रहा है मेरा सौभाग्य है कि साधु संतों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा की संतों के आशीर्वाद से हम लक्ष्य 400 पार को अवश्य प्राप्त करेंगे।

रोड शो के बाद नड्डा ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव
सम्मेलन में पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर भारत का दौर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला से कहा था कि यही समय है और सही समय है। ये भारत के गौरव का दौर है। पिछले दस सालों में देश ने बदलाव का दौर देखा है। हम दस साल पहले हीन भावनाओं से ग्रसित हो रहे थे। ये ऐसा दौर था जब हम देश को पिछडते हुए देख रहे थे। पीएम के नेतृत्व में 10 वर्षों में बदलते दौर को हमें देखने का मौका मिला। पीएम ने विदेशी नीति तक भारत का परचम विदेशों तक फहराया। 21वीं शताब्दी भारत की जाग्रत अवस्था की शताब्दी है। हमने पांच सौ साल के संघर्ष के बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। रामलला अब अपने भव्य मंदिर में विराजमान है। एक दौर ये भी था कि जब प्रधानमंत्री मंदिरों से मठों से दूर रहते थे। लेकिन हमने देखा कि प्राण प्रतिष्ठा करने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आए। ये भारत की जाग्रत अवस्था का दौर है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा और कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर लेकिन उमेश जो कहता है वह तो बिल्कुल पक्का करता है : उमेश कुमार



ऋषिकेश 5 अप्रैल। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने आज ऋषिकेश शहर में रोड शो निकला। इस दौरान उन्होंने देहरादून रोड स्थित एक दुकान में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी विधिवत पूजा पाठ करके किया।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को तेज करने में लगे हैं। भाजपा कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना दम दिखाते हुए दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने आज ऋषिकेश में अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया। उमेश कुमार ने रोड शो के बाद देहरादून रोड स्थित एक दुकान में अपना चुनावी कार्यालय भी खोला। जिसका उद्घाटन विधायक ने पूजा अर्चना के बाद किया। उमेश कुमार ने कहा कि करनी और कथनी में फर्क होता है। भाजपा और कांग्रेस जो कहती हैं वह करके नहीं दिखाई। लेकिन उमेश कुमार जो कहता है वह तो बिल्कुल करता है और जो नहीं कहता वह भी पक्का होता है। इसलिए जनता को अब मन बनना है कि क्षेत्र में बयान बाजी वाले नेताओं को चुनकर संसद में भेजना है या काम करने वाले अपने भाई बेटे उमेश कुमार को संसद में भेज कर क्षेत्र का विकास करना है।

इस दौरान रिटायर्ड यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह मनदीप सिंह विकास अग्रवाल राधे सैनी आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क अभियान व मेगा रोड शो  भाजपा के पक्ष में लोगों का बढ़ता जनाधार, मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल पर मुहर है: त्रिवेन्द्र सिंह रावत 



खानपुर/हरिद्वार 4 अप्रैल।  खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। भाजपा के विधानसभा क्षेत्र ढंडेरा कार्यालय से यह रोड शो मोदी जी और त्रिवेंद्र के जयकारों के साथ शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं और पुुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। त्रिवेंद्र और मोदी के समर्थन में उत्साह पूर्ण नारेबाजी की।

यहां से त्रिवेंद्र का काफिला लंंढौरा, थिथौला,कुआं खेड़ा,ढाढेकी, मथाना, करनपुर, रूहालकी, असगरपुर धरमपुर पहुंचा। यहां पर स्वागत कार्यक्रम में गांव के सैकड़ो लोगों ने त्रिवेंद्र पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। यहां से आगे रोड शो गोवर्धनपुर माजरी मिर्जापुर पंचायत, प्रहलादपुर शाहपुर हस्त मोली आलमपूरा ब्राह्मण वाला, खानपुर ईदरीशपुर, तुुगलपुर, माडाबेला शेरपुर बेला, चंद्रपुरी खादर, चंद्रपुरी बांगर, नाई वाला होता हुआ देेर रात ढल्ला वाला जोगा वाला दाबकी खेड़ा में भव्य स्वागत और समारोह के साथ पूरा हुआ। त्रिवेंद्र ने गांव के बुजुर्गों और महिलाओं से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज भाजपा को हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिल रहा है । ऐसा पहली बार है जब भाजपा को समर्थन देने के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। साथ ही भाजपा में शामिल हो रहें हैं।सभी के प्रयास से मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह चुनाव भावी पीढ़ी के भविष्य और और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भी है।

भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग, क्षेत्र में फैला दहशत का माहौल



ऋषिकेश हरिद्वार 4 अप्रैल। भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस सारे घटनाक्रम की जांच मेे जुटी हुई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

जानकारी के मुताबिक शिक्षानगरी रूड़की में बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में स्थित उद्योगपति व भाजपा नेता रॉबिन चौधरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली घर के गेट पर लगी तो दूसरी बाहर खड़ी कार में जा लगी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। बदमाशों के मुंह पर कपड़ा लपेटे होने के कारण सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है।

इस घटना के बाद भाजपा नेता रॉबिन चौधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। भाजपा नेता रॉबिन चौधरी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की उस दौरान वह फैक्ट्री में थे।

जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 



 ऋषिकेश,04  अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत एक घर में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला है।

प्रथम दृष्टवा पारिवारिक क्लेश के चलते  युवक ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित भैरव मंदिर कॉलोनी से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वरुण पुत्र जोगिंदर सिंह 18 वर्ष निवासी को उसके छोटे भाई द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर पंखे से उतर कर नीचे रखा हुआ था।

जिसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया‌, जहां उसके भाई आदित्य और ताऊ के लड़के यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक वरुण मोटर मैकेनिक का कार्य करता था अक्सर वह घर में झगड़ा करने पर उसे उतारू रहता था, इसी बात को लेकर आज सुबह भी घर में विवाद हुआ इसके बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए और वरुण घर में अकेला था जिसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

जिसे उसके छोटे भाई ने उसे समय देखा जब वह घर पर गया तो घर के अंदर से कुंडी लगी थी जिसे हिलाने पर दरवाजा खुल गया और उसने देखा कि उसका भाई पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एप्स भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।