चुनाव का बहिष्कार करने वाले चुनाव छोड़ सकते हैं – नरेश अग्रवाल



नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर हुई सरगर्मी तेज

ऋषिकेश 28 मार्च ।नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर गत दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल के कार्यालय पर हुई सदस्यता के चलते जूतम पैजार के बाद जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में चुनाव का बहिष्कार करने वाले नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिसे चुनाव में भाग लेगा, वह रहे और जिसे बहिष्कार करना है वह चुनाव को छोड़ कर सकता है। यह जानकारी नगर उद्योग व्यापार महासंघ के जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने रविवार की दोपहर त्रिवेणी घाट पर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ लोग महासंघ को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं ।जबकि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उद्योग व्यापार मंडल जारी किए गए चुनाव कैलेंडर के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी गई थी। उस दौरान कोई भी शरत नहीं लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तहत निर्वाचन कमेटी द्वारा चुनाव कैलेंडर जारी कर पूरी तरह चुनाव संबंधी अधिसूचना मैं स्पष्ट बता दिया गया था कि 26 मार्च की शाम तक सभी नए व मतदाता सूची में छूटे सदस्यों को शामिल किए जाने के लिए व्यापार महासंघ द्वारा निर्धारित की गई शर्तों के अनुसार फार्म भरकर देना होगा। लेकिन 26 मार्च की रात को लगभग 1500 नए सदस्यों की सूची पेनड्राइव के माध्यम से दी गई ।जिसमें ना तो व्यापारी के फोटो थे, और ना ही नाम पत्ते थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा ऐसे फार्मो को स्वीकार नहीं किया जा सकता और ना ही उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। नरेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थों के कारण व्यापारी संगठनों का इस्तेमाल कर व्यापारियों को ही आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं ।जोकि नगर व्यापार महासंघ स्वीकार करेगा ,उन्होंने कहा कि पेनड्राइव के माध्यम से दी गई, सूची में शामिल लोगों को स्वामी किए जाने के लिए समय दिया गया था ।लेकिन समय पर उन्हें फार्म उपलब्ध नहीं हुए हैं ।उन्होंने कहा कि यदि कोई दबाव के चलते चुनाव का बहिष्कार करता है। तो वह निश्चित रूप से कर सकता है ।क्योंकि वह उनका अधिकार है पत्रकार वार्ता निर्वाचन अधिकारी दीपक तायल ,सुनील अग्रवाल ,हरगोपाल अग्रवाल, पर्यवेक्षक दिनेश डोभाल भी उपस्थित थे।

कृष्ण कुंज में खेली गई फूलों की होली



रंगों का त्यौहार आपसी वैर भाव को दूर कर आपसी सौहार्द को स्थापित करता है-स्वामी कृष्णाचार्य

ऋषिकेश, 28 मार्च ।कृष्ण कुंज के परमाध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में भगवान वेणुगोपाल जी का फाग महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
अर्चकों द्वारा भगवान वेणुगोपाल की षोडशोपचार पूजा की गई। जैसे ही भक्तों ने स्वेत वस्त्रो से सुशोभित, हाथो में पिचकारी लिए हुए भगवान वेणुगोपाल के दर्शन किए वैसे ही पूरा परिसर जय जयकारों से गुंजायमान हो गया। जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि रंगों का त्यौहार आपसी वैर भाव को दूर कर आपसी सौहार्द को स्थापित करता है।होलिका दहन से अधिक अंदर के राक्षस का दहन जरूरी है। कोविड संक्रमण से बचने के लिए गुलाल और रंगों की जगह विभिन्न प्रकार के फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम में स्वामी शंकर तिलक, स्वामी गोपालाचार्य, कपिलाचार्य, रामहृदय, भक्तिसार, गोपीकृष्ण, पंडित रविशास्त्री,दीपक दास अभिषेक शर्मा, राकेश, मोहन पांडेय, निखिल शाही,रोशन लाल, राघव, दीपक बँधानी, स्वतंत्रता आदि उपस्थित रहे।

विश्व शान्ति महायज्ञ के साथ आयोजित होली पर इजरायल की डिप्टी चीफ ऑफ द मिशन इजरायल दूतावास येडिडिया ने सपरिवार भाग लिया



ऋषिकेश,28 मार्च, । परमार्थ निकेतन में विश्व शान्ति महायज्ञ के साथ होली के अवसर पर इजरायल की डिप्टी चीफ ऑफ द मिशन इजरायल दूतावास येडिडिया ने सपरिवार स्वामी चिदानन्द सरस्वती , साध्वी भगवती सरस्वती और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों के साथ हवन कर विश्व शान्ति की प्रार्थना की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हम एक ऐसे समय से गुजर रहें हैं ,जब दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। जिससे कई बिलियन डॉलर का व्यापार तक रुक गया है। और अनेक लोग केवल अपने घरों तक ही सीमित हैं। कोरोना महामारी के कारण प्रगतिशील और गतिशील दुनिया में एक ठहराव सा आ गया है ।उसके बाद भी भारत और इजराइल के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग की गति को कोरोना वायरस धीमा नहीं कर सका। दोनों राष्ट्रों ने न केवल इस महामारी को हराने के लिये सहयोग व समन्वय किया, बल्कि जरूरत के समय एक-दूसरे के और निकट आए और सहयोग भी किया। दोनों राष्ट्रों के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंध ऐसे ही बने रहें। इस संबंधों को और अधिक जीवंत व मैत्रीपूर्ण बनाने के लिये आज हमारे बीच इजरायल की डिप्टी चीफ ऑफ द मिशन इजरायल दूतावास राॅनी येडिडिया और उनका परिवार उपस्थित है।
राॅनी येडिडिया ने कहा कि भारत की संस्कृति और संस्कारों के विषय में पढ़ा था परन्तु आज उसे और निकट से समझने और जानने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। यह समय भारत-इजराइल संबंधों में मजबूती का नया दौर है इजराइल ने भारत में कृषि, सिंचाई और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश किया है। भारत और भारत की संस्कृति वास्तव में बन्धुत्व की संस्कृति है। परमार्थ निकेतन में होलिका दहन का महोत्सव मनाया, इस अवसर पर गौ के गोबर के उपलों से होलिका दहन कर पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष आहूतियाँ अर्पित की गई। होलिका दहन के समय दिव्य मंत्रों की ध्वनि के साथ विश्व शान्ति की प्रार्थना कर सभी ने विशेष ध्यान (मेडिटेशन) किया। स्वामी ने होली पर्व के आध्यात्मिक महत्व के साथ ही विश्व बन्धुत्व, सादगी, सद्भाव, समरसता, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली एक स्वर्णिम एवं परिवर्तन कारी अवसर है। जब हम गाय के गोबर के उपलों से होलिका दहन कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक क्रान्ति का सूत्रपात कर सकते हैं।’’

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव में पंजाबी महासभा के वरिष्ठ लोगों के साथ की गई, अभद्रता पर महासभा ने निंदा प्रस्ताव पारित  किया



ऋषिकेश, 28 मार्च ।नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के चलते शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पर हुई अभद्रता को लेकर पंजाबी महासभा ने अभद्रता करने वालों के बीच निंदा प्रस्ताव पारित किया है ।रविवार की दोपहर त्रिवेणी घाट पर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लाम्बा की अध्यक्षता व महामंत्री प्रदीप कोहली के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल के यहां पंजाबी महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सुभाष कोहली तथा विनोद शर्मा के साथ की गई ,अभद्रता व गाली गलोच को लेकर पंजाबी महासभा के लोगों ने तीव्र रोष व्याप्त है जिन्होंने आज उक्त घटना की निंदा करते हैं ,एक प्रस्ताव भी पारित किया है ।जिसमें कहा गया कि चुनाव में की गई समाज के लिए असहनीय है जिसकी पंजाबी महासभा घोर निंदा करती है। सभा में कहा गया कि चुनाव आपसी भाईचारे के लिए कराया जाता है लेकिन इस प्रकार की अभद्र साथ किसी भी व्यक्ति से नहीं होनी चाहिए बैठक में पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा, ओमप्रकाश टूटेगा, प्रदीप कोहली , अजय कालरा, प्रदीप कोहली, योगेश पहावा हरिश नंद पूर्व सभासद , प्रतीक कालिया ,नवल कपूर, सूरज गुलाटी ,विनोद शर्मा ,अजय कटारिया, अंशुल अरोड़ा, चंद्रमोहन ,दीपक दरगन, ओम प्रकाश मुल्तानी, राजीव खुराना ,धीरज मखीजा, कमल अरोड़ा, अमृतलाल कालरा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

 

नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरोध में कांग्रेस ने नगर निगम प्रशासन का पुतला दहन किया



 

ऋषिकेश, 28 मार्च । नगर युवक कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरोध में परशुराम चौक पर नगर निगम प्रशासन का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया। कांग्रेस कमेटी के जिला मंत्री एकांत गोयल के नेतृत्व में परशुराम चौक पर नगर निगम प्रशासन का पुतला फूंके जाने के बाद बताया कि नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने के साथ दो लोगों की मौत भी हो चुकी है । तथा इससे पूर्व तिलक रोड पर एक बुढ़िया की मौत भी सांंड द्वारा घायल किये  जाने के बाद हुई थी इसी श्रंखला में शनिवार की रात को शिवाजीनगर में ऋषभ पुत्र बृजेश ऑटो चालक की भी आवारा पशुओं ने एक बच्चे की जान लेे ली। नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक ऋषिकेश क्षेत्र में कहीं भी आवारा पशुओं को बंद किए जाने के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं जिनके कारण लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है जिसके विरोध में आज कांग्रेस द्वारा नगर निगम के रूप में पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया गया । उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिजन को दो लाख का मुआवजा दिया जाए पुतला फूंकने वालों में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए लल्लन राजभर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय धीमान वीरेंद्र सजवान जितेंद्र पाठी, राजेंद्र गैरोला सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का संस्कारवान होना बहुत जरूरी- विनोद जुगलान



ऋषिकेश,28 मार्च ।राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास,राष्ट्र प्रेम और सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करने का सशक्त माध्यम है।राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का संस्कारवान होना बहुत जरूरी है।संस्कार रहित शिक्षा अधूरी है।विद्यार्थियों को समाज और सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहिए।यह बात राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिद्दरवाला में आयोजित एनएसएस शिविर में उपस्थित राजकीय इण्टर कालेज छिद्दरवाला के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख समाजसेवी विनोद जुगलान ने कही।उन्होंने कहा युवाओं को व्यक्तित्व विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।युवा पढ़ेंगे और बढेंगे तो देश निश्चित ही आगे बढ़ेगा।कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला के प्राचार्य योगम्बर सिंह रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा ग्राम प्रधान चक जोगी वाला पूर्व सैनिक सोबन सिंह कैंतुरा आदि थे।मौके पर हरि चन्द्र विश्वकर्मा,सुंदर मेहरा,यश पाल सिंह,भाजपा महिला मोर्चा की श्यामपुर मण्डल अध्यक्ष समा देवी पँवार, यशी शर्मा,निर्मला राणा सहित बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयं सेवी कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ओमवीर सिंह सैनी ने किया।इसके बाद एनएसएस शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं ने कैम्प कमाण्डर शिवानी रावत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया।जिसमें कैम्प अमर नेगी,अनिशा पैन्यूली,लक्की गिल,सेजल और राजा की प्रमुख भूमिका रही।

देश को अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से  सतपाल महाराज ने की भेंट



पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून/हिमाचल 27 मार्च । प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज अपने हिमाचल भ्रमण के दौरान आज भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में मंत्री रहे श्री शांता कुमार से उनके पालमपुर स्थित आवास पर मिले और उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि 

अर्पित की।
प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज अपने हिमाचल भ्रमण के दौरान आज पालमपुर (हिमाचल) में भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में मंत्री रहे श्री शांता कुमार से उनके आवास पर मिले और उनकी धर्मपत्नी संतोष शैलजा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेय सरकार में खाद एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रहे श्री शांता कुमार ने श्री सतपाल महाराज को अपनी आत्मकथा “निज पथ का अविचल पंथी” पुस्तक भी भेंट की। इस पुस्तक का हाल ही में नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मुरली मनोहर जोशी और वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला की मौजूदगी में विमोचन हुआ था। इस पुस्तक के कवर पेज पर श्री शांता कुमार और उनकी दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा का फोटो लगा है। श्री शांता कुमार ने उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज को बताया कि उन्हें आत्मकथा लिखने की प्रेरणा अपनी दिवंगत धर्मपत्नी से ही मिली थी। कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई सरकार के समय में तत्कालीन खाद एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री व हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार भाजपा के स्तंभ होने के साथ-साथ ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने देश को अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना देने के साथ-साथ हिमाचल में पानी वाले मुख्यमंत्री के नाम से प्रसिद्धि पाई है। श्री सतपाल महाराज ने जारी अपने बयान में कहा कि उन्होंने श्री शांता कुमार से मिलकर अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना पर गहन मंथन करने के साथ-साथ अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की।

काला मोतिया रोग पर योग पद्धति से आंख का दबाव 20 फीसदी तक कम किया जा सकता है – प्रो. संजीव मित्तल



काला मोतिया रोग पर योग पद्धति से आंख का दबाव 20 फीसदी तक कम किया जा सकता है – प्रो. संजीव मित्तल

ऋषिकेश, 27 मार्च।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग की ओर से काला मोतिया ( ग्लूकोमा ) रोग पर योग पद्धति से किए गए एक अनुसंधान में पाया गया कि अनुलोम विलोम व एब्डोमिनल स्वांस प्रक्रिया डायफ्राग्मेटिक ब्रीदिंग से आंख का दबाव 20 फीसदी तक कम किया जा सकता है। भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति योग विधि से किए गए इस रिसर्च शोधपत्र को विश्व ग्लूकोमा एसोसीएशन के शोध पत्रिका ‘जरनल ऑफ ग्लूकोमा’ के फरवरी 2021 संस्करण में प्रमुखता से स्थान दिया गया है। साथ ही इस शोधपत्र को माह का सर्वोत्तम शोधपत्र भी माना गया है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने संस्थान के नेत्ररोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मित्तल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और इस दिशा में ​भविष्य में भी अनुसंधान कार्य को जारी रखने को प्रोत्साहित किया है।गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग की ओर से आंखों की काला मोतिया (ग्लूकोमा) नामक बीमारी को लेकर भारतीय योग पद्धति की वि​​​​भिन्न यौगिक क्रियाओं पर लगभग दो साल अनुसंधान किया गया। एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि ग्लूकोमा नामक बीमारी से व्यक्ति की आंखों पर दबाव बढ़ने के कारण मस्तिष्क से होकर आने वाली नस धीरे धीरे सूख जाती है, जिससे रोगी को धीरे धीरे आंखों से दिखना बंद हो जाता है। उन्होंने बताया कि प्रो. संजीव मित्तल द्वारा किए गए इस शोध कार्य में पाया गया कि योग की अनुलोम विलोम व पेट द्वारा स्वांस प्रक्रिया का नियमित अभ्यास करने से आंखों के बढ़े हुए दबाव को 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

उन्होंने बताया ​कि इस विषय पर आगे भी शोधकार्य जारी रखा जाएगा।इस अनुसंधान को अंजाम तक पहुंचाने वाले नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. मित्तल ने बताया कि इस रिसर्च का संपूर्ण काल दो वर्ष का रहा। जिसमें लगभग 8 माह तक ग्लूकोमा नामक बीमारी से ग्रसित 60 मरीजों पर रिसर्च की गई। इन मरीजों को समानरूप से दो श्रेणियों में बांटा गया।जिसमें पहले 30 मरीजों को ग्लूकोमा का दवाईयां लगातार उपयोग में लाने को कहा गया जबकि शेष 30 मरीजों को दवा के साथ साथ भारतीय योग पद्धति की अनुलोम विलोम व पेट से साँस लेने की क्रिया (डायफ्रोग्मेटिक ब्रीदिंग) का भी नियमितरूप से अभ्यास करने को कहा गया। आठ महीने तक चले इस अनुसंधान में पाया गया कि पहले 30 मरीजों के मुकाबले दवा के साथ साथ योग क्रियाओं को करने वाले मरीजों की आंखों पर पड़ने वाले दबाव 20 प्रतिशत तक हो गया।उन्होंने बताया ​कि इस अनुसंधान को अंजाम तक पहुंचाने में संस्थान के फिजियोलॉजी विभाग व आयुष विभाग का काफी सहयोग रहा। इस शोधपत्र रिसर्च को विश्व ग्लूकोमा एसोसिएशन के रिसर्च जरनल जरनल ऑफ ग्लूकोमा-फरवरी 2021 के अंक में प्रमुखता दी गई है। इतना ही नहीं इस शोध प्रपत्र को एसोसिएशन ने फरवरी 2021 का सर्वोत्तम शोधपत्र घोषित किया है।

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय पर हुआ हंगामा, -निष्पक्ष चुनाव कराए जाने पर लगाया आरोप



ऋषिकेश ,27 मार्च ।नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश के 10 अप्रैल को होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर चल रही सदस्यता अभियान के चलते आज उस समय व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल के कार्यालय पर हंगामा हो गया, जब चुनाव मैदान में उतरे 3 गुटों के पदाधिकारी 26 मार्च को सदस्य बनाए जाने की अंतिम तिथि के बाद सदस्यता फार्म लिए जाने का आरोप लगाते हुए जिसके बाद जिला जा धमके ।और उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए चुनाव निर्वाचन अधिकारियों पर निष्पक्ष ना होने का आरोप लगाया ।जिसे लेकर काफी देर तक हंगामा भी होता रहा ।जिसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने बताया कि 22 मार्च को नगर उद्योग व्यापार महासंघ का चुनाव कैलेंडर जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारी भी बनाए गए थे ।जिनमें विनोद शर्मा ,राजेंद्र सेठी, दीपक तायल एवं सुनील अग्रवाल के नाम घोषित किए गए थे। जिन्होंने 23 मार्च को मतदाता सूची एवं चुनाव नियमावली जारी की थी ।जिसमें छूटे हुए सदस्यों को 26 मार्च तक सदस्यता ग्रहण किए जाने का ऑफर दिया गया था ।यह सदस्य चुनाव अधिकारी द्वारा जारी की गई, रसीद बुकों पर ही बनाए जाने थे ।अग्रवाल ने बताया कि संशोधित मतदाता सूची जारी होने के बाद कोई भी मतदाता मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जा सकता था। नगर के सभी व्यापारी जिन्होंने नगर उद्योग व्यापार महासंघ की सदस्यता ग्रहण की थी। वह सभी इस सूची में शामिल हो गए थे। उसके बाद भी उन्हें निर्वाचन अधिकारियों के विवेक पर जो छूट देते हुए उन्हें जोड़े जाने का ऑफर दिया गया था। 28 मार्च को संशोधित मतदाता सूची जारी की जाएगी ।नरेश अग्रवाल ने बताया कि 30 व 31 मार्च को यदि किसी व्यक्ति को मतदाता होने पर आपत्ति थी। तो वह चुनाव अधिकारी को लिखित में आवश्यक प्रमाण पत्र सहित दे सकता था ।

जिसके बाद 1 अप्रैल को आपत्ती के निवारण के साथ ही अंतिम मतदाता सूची जारी किए जाने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद 2 अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री की जानी है एवं 3 अप्रैल को शाम 6:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकते हैं 3 अप्रैल को अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी पत्र दाखिल करेंगे तथा 5 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी एवं शाम 6:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं ।उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को अंतिम प्रत्याशी की सूची जारी कर दी जाएगी जिसके बाद 10 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक महासंघ के चुन लिए मतदान किया जाएगा ।उसी दिन मतदान के उपरांत मतगणना प्रारंभ की जाएगी ,और परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा ।लेकिन इस बीच कुछ लोगों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के लिए षड्यंत्र कर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया गया है। जिसकी सूचना प्रांतीय अधिकारियों को दे दी गई है ।इसी के साथ अध्यक्ष पद के मुख्य दावेदार सूरज गुलाटी तथा महामंत्री पद के दावेदार राजीव मोहन अग्रवाल का आरोप था ,कि सदस्यता फार्म लिए जाने में घोर अनियमितताएं हैं। चुनाव अधिकारी किसी एक पार्टी का पक्ष लेकर निष्पक्ष चुनाव प्रणाली को प्रभावित कर रहे हैं ।कुल मिलाकर चुनाव को लेकर कई गुट आमने-सामने आ गए हैं। नरेश अग्रवाल का यह भी कहना था कि ऋषिकेश में कई गुटों में बटे व्यापारी की एकता को लेकर पूर्व में महासंघ बनाए जाने की घोषणा की गई थी। जिस के अनुरूप सदस्य कमेटी व सदस्यों की जांच किए जाने के लिए कमेटियों का गठन भी किया गया था ।जो कि इन प्रक्रियाओं को कर ही रहे थे। और यह चुनाव निष्पक्ष रुप से कराया जाना तय है ।

स्वस्थ शरीर के लिए नियमित रूप से रक्त की जांच कराए_ महापौर



बीमारियों से निपटने के लिए समय समय पर रक्त जांच कराया जाना बेहद आवश्यक -अनिता ममगाई

ऋषिकेश 27 मार्च – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ-साथ नियमित रूप से रक्त की जांच कराए कराया जाना भी बेहद आवश्यक है।इससे समय पर जघन्य बीमारियों का भी पता लग जाता है और समय से उपचार प्रराम्भ होने पर बीमारियों से निपटना भी संभव हो जाता है।

उक्त विचार नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर निगम प्रांगण में डॉक्टर लाल पैथ लैब द्वारा आयोजित निशुल्क रक्त समूह जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। शनिवार को निगम प्रांगण में आयोजित रक्त जांच शिविर में शुगर कोलेस्ट्रोल, हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई ।बड़ी संख्या में लोग लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। महापौर के आग्रह पर आयोजनकर्ताओं द्वारा तमाम अन्य महत्वपूर्ण जांच भी 50 प्रतिशत छूट के साथ शिविर में आए लोगों के लिए कर दी जिसके लिए लोगों ने महापौर को साधुवाद भी दिया। इस दौरान लैब के सेंट्रल मेनेजर सौरभ कुमार ,कृष्ण कुमार ,रंजीत मौर्य, रेणू नौटियाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।