Advertisement

प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का किया जाना अत्यंत आवश्यक:डा.रविकौशल, रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी दिवाज ने संयुक्त रूप से किया औषधीय पौधों का रोपण


नछत्र वाटिका के संपर्क में आने मात्र से ही हमारे स्वास्थ्य एवं छमताओ को मिलता है लाभ -डा.रविकौशल

ऋषिकेश, 13 जुलाई । रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी ऋषिकेश दिवाज द्वारा आयोजित संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान औषधीय पौधों का रोपण किया गया । मंगलवार को धनवंतरी भवन मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ0 रवि कौशल ने कहा कि रोटरी सदैव जनहित सुखाय के उद्देश्यों से सदैव जनमानस के कल्याण में जुटा रहता है, डा0 रवि कौशल ने कहा कि नछत्र वाटिका के संपर्क में आने मात्र से ही हमारे स्वास्थ्य एवं छमताओ में लाभ होने प्रारम्भ हो जाता है।

सभी 27 नछत्रों से संबंधित वृछ तथा वनस्पतियों वातावरण एवं भौगोलिक स्थितियों के अनुसार होती है।रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्ष यामिनी कौशल एवं सचिव रेखा गर्ग ने कहा कि अपने जन्म नछत्र के वृक्ष का पालन पोषण के साथ उनकी सुरछा करने से हर प्रकार का कल्याण होता है । उन्होंने कहा कि प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिससे प्रकृति भी बचेगी, और पर्यावरण भी ।उन्होंने कहा कि लगातार पेड़ों के कटने के कारण वन्य जंतुओं का जंगलों में आहार समाप्त हो गया है। इसके कारण उन्होंने ग्रामीण बस्ती के साथ शहरों में घुस कर मानव पर अपने पेट की भूख को शांत करने के लिए हमले करने प्रारंभ कर दिये है। इन हमलों को तभी रोका जा सकता हैं , जंगलों में फल और औषधीय वृक्षों का रोपण किया जायेगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ0 डी0के0श्रीवास्तव ने कहा कि हर नछत्र की अलग अलग आकृतियां, गुण, धर्म होते हैं, इनमें अतिविशिष्ट ऊर्जा का संवहन होता है, जिसका प्रत्येक मनुष्य एवं जीवजंतुओं पर सकारात्मक प्रभाव होता है। आज विज्ञान की सभी शाखाओं को मिलकर मानव जाति के हितार्थ काम करना पड़ेगा और प्राचीन रहस्यों को जनमानस को सुलभ कराना पड़ेगा।

डॉ0 श्रीवास्तव ने कहा कि ऋषि मुनियों ने भी वनस्पति शास्त्र , आयुर्वेद, ज्योतिष तथा आभामंडल क्वांटम विज्ञान को एक स्थान पर रख कर सफलता युक्त अभूतपूर्व प्रयोग किये है, उन्होंने वनस्पतियों का प्रभाव केवल औषधि तक ग्रहण करने तक सीमित न रखकर दिव्य वनस्पतियों के आभा मंडल तथा ग्रह नछत्रों से जुड़ी ऊर्जाओं का लाभ मानव मात्र के स्वास्थ्य तथा समृद्धि तक पहुँचाना भी तय किया है।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब सचिव रो0गोविंद अग्रवाल , रो0 शुशील गोयल , रो0मनोज वर्मा, रो0 नवनीत नागलिया, डॉ0अरुण कुमार, रोटेरियन गोपाल प्रसाद , डॉक्टर प्रगति पनेरु, पूनम वर्मा, विभा सिंह,डॉ0 जी0एल0अरोरा , रो0राजीव , रो0 विशाल तायल, रो0 मनीष राजपूत अमित तुषार वैभव गोयल ने धनवंतरी नछत्र वाटिका के निर्माण कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में आम जनता सहित सभी रोटेरियन ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *