नेपाली फार्म पर नहीं लगेगा टोल प्लाजा -अमृता शर्मा
ऋषिकेश,12 जुलाई । सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में विगत 43 दिन से चल रहा प्रस्तावित नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी धरने को तहसीलदार अमृता शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पत्र का हवाला देकर समाप्त करवा दिया है ।
सोमवार को तहसीलदार ने धरना स्थल पर पंंहुच कर बताया कि एन एच के अधिकारियोंं के मुताबिककेवल लच्छीवाला टोल प्लाजा संचालित है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 अंतर्गत वर्तमान में अन्य टोल प्लाजा संचालित किए जाने हेतु अग्रिम आदेश प्राप्त नहीं है। फल स्वरुप उक्त टोल प्लाजा संचालित करने की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । अतः आप लोगों को अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए, पत्र का अवलोकन एवं तहसीलदार की अपील पर विचार करते हुए सर्वदलीय समिति ने विगत 43 दिन से चला रहा धरना एवं 21 दिन से चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया । इस अवसर पर तहसीलदार अमृता शर्मा ने समिति के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत एवं अन्य आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
रवि रस्तोगी द्वारा आरटीआई में प्राप्त प्रपत्र के आधार पर सूचित किया गया कि उक्त स्थान पर कभी कोई टोल प्लाज़ा प्रस्तावित ही नही किया गया था, सूचना मिलते ही समिति के लोग अचंभित रह गए।
सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रवक्ता उजपा नेता कनक धनाई ने कहा कि यदि टोल प्लाजा का कार्यक्रम निर्धारित ही नही था तो निर्माण स्थल पर जेसीबी किस कार्यक्रम के अंतर्गत बुलाई गई थी, पेड़ किस कार्यक्रम के अंतर्गत काटे गए, जब टोल प्लाजा बनना नही था तो क्षेत्रीय विधायक ने कौन से टोल प्लाजा के निरस्तीकरण का फरमान सुनाया था, किस बात की मिठाई बांटी गई थी। कनक धनाई ने क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनावी मुद्दा एवम झूठी वाहवाही बटोरने के धेय से विधायक जी द्वारा इस क्रियाकलाप को रंग दिया गया। खुद ही अफवाह उड़ाकर एवम स्वयं से ही टोल प्लाजा के निरस्त कराए जाने का डंका पीटा गया। संभवतया इसीलिए निरस्तीकरण का लिखित आदेश नही दिया जा रहा था।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत व समिति के संयोजक संजय पोखरियाल ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने की दृष्टि से टोल प्लाजा का समस्त प्रकरण /षड्यंत्र क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तैयार किया, जिसकी मजिस्ट्रेट जांच होनी अति आवश्यक है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज राष्ट्रीय प्राधिकरण के पत्र से स्पष्ट हो गया कि नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के खेल में कोई ना कोई शामिल हैं ,और इसके पीछे कौन है। इसकी जाँच की जानी चाहिये कि किसने वहाँ पर पेड़ कटवाये किसने वहाँ जेसीबी मशीन लगवाकर प्राकृतिक श्रोत की दिशा बदलने का काम किया यह एक अपराध है ।और इसके दोषी के ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिये ।
नेता कनक धनाई व समिति संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल ने हिमालय और हिंदुस्तान के संपादक डॉ रवि रस्तोगी का टोल प्लाजा के संदर्भ में सच्चाई सामने लाने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष राणा सुरेंद्र सिंह, देवी प्रसाद व्यास, शोभा भट्ट, बाबूराम धारवान, लवीश जायसवाल, गब्बर कैंतूरा, मनोज गुसाई, गोकुल रमोला, रवि राणा, अमन पोखरियाल, के के थापा, कुंवर सिंह गोसाई, लालमणि रतूड़ी, देव पोखरियाल, यश अरोड़ा , हिमांशु जाटव आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply