सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ” गुड़बाय” फिल्म  की शूटिंग ऋषिकेश में जारी, शूटिंग के लिए पहुंचे रानीपोखरी थानों व जौलीग्रांट



ऋषिकेश 30 मार्च।  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘गुड़ बाय’ की शूटिंग के लिए इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन बुधवार सुबह तड़के ऋषिकेश से जॉलीग्रांट पहुंचे।

जॉलीग्रांट के निर्वाणा रेस्टोरेंट में उन्होंने अपनी टीम के साथ ब्रेकफास्ट किया। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ थानों शूटिंग के लिए रवाना हुए। अमिताभ बच्चन बीती 25 मार्च को मुंबई से जौलीग्रांट फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे।

प्रशंसकों को उनकी एक झलक देखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,
बिग बी अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए डोईवाला के थानो पहुंचे और फिल्म की पूरी यूनिट डोईवाला के पद्मनी होटल के आसपास दिखाई दी।

बता दे कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुड बाय’ के कुछ शॉट थानो रोड पर स्थित भुइया मंदिर के पास फिल्माए जा रहे हैं। अमिताभ की एक झलक पाने को उनके प्रशंसकों की भीड़ उनके होटल के बाहर उमड़ पड़ी।

फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, राम झूला, सीता घाट, जानकी सेतु, रानीपोखरी चौक और जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से अमिताभ बच्चन ने मीडिया और फैन से दूरी बनाई गई है।

ऋषिकेश स्थित स्वर्गआश्रम के गीता घाट मे फिल्मी महानायक अमिताभ बच्चन ने की अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग, फिल्म “गुडबाय” में रिटायर ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे अमिताभ बच्चन: सूत्र , महानायक की एक झलक पाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम



ऋषिकेश 26 मार्च। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कल जौली ग्रांट एयरपोर्ट से अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। यहां से वह सीधा नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल में ठहरे ।

जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया और आज वह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश स्थित स्वर्ग आश्रम के गीता घाट पर करें जहां पर उन्होंने विभिन्न दृश्यों को फिल्माया गया।

जिसकी शूटिंग के लिए वह आज सुबह 7:00 बजे से ही स्वर्ग आश्रम स्थित शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए थे। उनके साथ उनके कोस्टार और फिल्म की सभी यूनिट भी सुबह से ही शूटिंग स्थल पर डटी पड़ी है।
सूत्रों से पता चला है कि उनकी आगामी फिल्म गुड बॉय होगी जिसमें वह ऋषिकेश व आसपास के सभी क्षेत्रों की शूटिंग कर रहे हैं।जिसमें अमिताभ बच्चन रिटायर ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के ऋषिकेश में शूटिंग की सूचना मिलते ही शूटिंग स्थल के आसपास लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया जो अपने चहते फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। सभी लोग अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फोटो खिंचवाने और अमिताभ बच्चन को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के प्रयास में लगे रहे।परंतु वहां पर उपस्थित  फिल्म शूटिंग के स्टाफ द्वारा किसी को भी फोटो लेने और वीडियो बनाने की मनाई करते रहे ।

वहां पर उपस्थित भारी भीड़ के हुजूम को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और फिल्म शूटिंग  स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्र के द्वारा पता चला है कि फिल्म की शूटिंग अभी ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में  कुछ दिन और चलेगी। 

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन पहुँचे नरेंद्र नगर, ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिन करेंगे फिल्म की शूटिंग बिग बिग की एक झलक पाने के लिए प्रशसकों की लगी भीड़



ऋषिकेश 25 मार्च  । फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन आज   विशेष चार्टर्ड विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे,  जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन के आने की सूचना पर एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमिताभ बच्चन जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर के आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए ।

बताते चले अमिताभ बच्चन ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में राम झूला लक्ष्मण झूला आदि में एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।

जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एयरपोर्ट डारेक्टर प्रभाकर मिश्रा से मुलाकात की और फोटो भी खिंचवाई ,अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए पहुँचे है ।

केदारनाथ में आई आपदा में बिछड़े बच्चे और दादा आधारित फिल्म मशरूम अनटोल्ड स्टोरी शीघ्र दिखेगी पर्दे पर 



ऋषिकेश, 14 मार्च  ।उत्तराखंड में वर्ष 2013 में केदारघाटी में आई आपदा में बिछड़े बच्चे और दादा को लेकर बनाई जा रही, फिल्म मशरूम अनटोल्ड स्टोरी का निर्माण मई के पहले सप्ताह से किया जाएगा ।

जोकि आगामी 2 महीने के अंदर पर्दे पर दिखाई देगी, यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अशोक बहल ने देते हुए बताया कि उनके द्वारा बनाई जाने वाली की फिल्म पूरी तरह पहाड़ की संस्कृति पर आधारित रहेगी जिसमें 1 बच्चे और दादा की भूमिका महत्वपूर्ण है ।

बच्चे की भूमिका प्रसिद्ध बाल कलाकार सनी पंवार निभा रहे है और दादा की भूमिका में वीरेंद्र सक्सेना रहेंगे फिल्म का सार 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान दादा और पोते का बिछड़ जाना है और वह गंगा में बह गए थे जिसे लेकर वह उत्तराखंड के दौरे पर हैं ।जहां वह उन स्थानों का चयन करेंगे। जहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग की जाएगी ।

अशोक बहल ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा चंडीगढ़ में हुई है ।और वह मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं ,जिनकी पहली फिल्म महेश भट्ट द्वारा निर्देशित डैडी रही है उसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म फरेब जिसमे शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रेम लाख साहब और अन्य कई पिक्चरों में मुख्य भूमिका निभाई है इस दौरान पत्रकार वार्ता में जयप्रकाश कंसवाल भी उपस्थित थे ।

अल्लु अर्जुन फिल्मी थकान को मिटाने के लिए ऋषिकेश, उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में एक सप्ताह बिताने के बाद फिर से रवाना हुए अपनी फिल्मी दुनिया में



ऋषिकेश 04 मार्च। – साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन कुछ समय उत्तराखंड में बिताने के पश्चात गुरुवार को साय अपने निजी चार्टर विमान से वापस लौट गए।

उत्तराखंड से वापस जाने के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का निवेदन किया। जिस पर अभिनेता ने उन्हें निराश नहीं किया और एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशंसकों के साथ कई फोटो खिंचवाई। जिस पर अभिनेता के साथ ही फोटो खिंचवाने वाले उनके प्रशंसक भी काफी खुश नजर आए।
सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज स्‍टार अल्लू अर्जुन कुछ दिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर आराम फरमाने के लिए लगभग एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे थे।

जहा से वह नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में रुके हुए थे।
उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन कुछ दिन आराम करने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे थे।

अल्लू अर्जुन  गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे।उनकी हाल ही में रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है।फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म लाल चंदन की तस्करी को केंद्र में रखकर बनाई गई है।

फिल्मी थकान को मिटाने के लिए मैं उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में लगभग एक सप्ताह तक रहे। जिसके पश्चात वह अपने व प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए वापस अपनी फिल्मी दुनिया के लिए रवाना हो गए।