इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में जीवन्त हुई लोक संस्कृति, इगास पर्व के आयोजन की मुख्यमंत्री की पहल को सराहा गया प्रदेश भर में



 

मुख्यमंत्री ने भेलो पूजन कर तथा भेलो खेलकर की कार्यक्रम की शुरूआत

लोकगीत व लोकनृत्य की लोक कलाकरो ने दी शानदार प्रस्तुति। लोक नृत्य में लोक कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री भी हुए शामिल।

मुख्यमंत्री ने सभी को दी इगास की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान।

प्रदेश में सभी संगठनों संस्थाओं के साथ आम जनता ने इगास पर्व के आयोजन में निभानी भागीदारी

ऋषिकेश देहरादून 4 नवंबर। इगास पर्व पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में सभी संस्थाओं एवं संगठनों के साथ आम जनता द्वारा इस पर्व में अपनी भागीदारी निभायी। इस दौरान प्रदेश में लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा के इस पर्व पर उत्साह का माहौल दिखायी दिया। इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में भी लोकगीत लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति के साथ लोक परम्पराओं के जीवन्तता की झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री स्वयं भेलो पूजन कर, भेलो खेलने के साथ लोक कलाकारों के साथ लोक नृत्य में भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को इगास की बधाई दी तथा सभी से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बङे उत्साह से मना रहे हैं।
प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले से आजादी के अमृत काल में पंच प्रण के संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया था। जिनमें से एक संकल्प यह है कि हम अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व करें। इगास पर्व का आयोजन उत्तराखंडी लोक संस्कृति से नयी पीढ़ी के जुड़ाव को और प्रगाढ़ बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बने, सभी के सामुहिक प्रयासों से हम विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, प्रेमचन्द अग्रवाल, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री  रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, महानिदेशक सूचना  बंशीधर तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे।

ऋषिकेश में उत्तराखंड लोक पर्व इगास बग्वाल की धूम मची लोक पर्व के मौके आयोजित कार्यक्रमों में महापौर ने की बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत



ऋषिकेश 04 नवंबर। देश विदेश के साथ उत्तराखंडी संस्कृति का प्रमुख इगास बग्वाल पर्व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने समस्त प्रदेशवासियों को लोक पर्व इगास बग्वाल की बधाई देते हुए कहा कि यह महापर्व हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है।

शुक्रवार को इगास बग्वाल पर्व के मौके पर नगर निगम महापौर ने ऋषिकेश वेलफेयर सोसाइटी ऋषि लोक कॉलोन, उग्रसेन नगर आवासीय कल्याण समिति व अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा  द्वारा आयोजित    कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए भैलो खेल कार्यक्रम में मोजूद उपस्थिति को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इगास बग्वाल उत्तराखंड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है।

यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुड़ी रहे, ये हमारा उद्देश्य होना चाहिए ।

फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रशून जोशी ने मुख्यमंत्री से की भेंट, हमारे युवा हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं के संवाहक बने: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी



ऋषिकेश /देहरादून 1 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड को देवभूमि के साथ संस्कृति साहित्य एवं कला की भूमि बताते हुए राज्य में इन विधाओं को विस्तार दिये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी खोलने के विचार को भी आगे बढ़ाये जाने की जरूरत है। उन्होंने राज्य में साहित्य एवं ललित कला केंद्रों की सम्भावनाओं पर ध्यान देने को कहा है ताकि राज्य के युवाओं को फिल्मों के साथ ही साहित्य एवं लोक संस्कृति एवं लोक कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ने का अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा सकारात्मक सोच के साथ राज्य की लोक परम्पराओं एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकें, यह हमारा प्रयास होना चाहिए।

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रशून जोशी ने भेंट की। प्रदेश में फिल्म निर्माण, गीत संगीत नाट्य संस्कृति एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं को बढ़ावा देने से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण राज्य है। हमारे युवा हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं के संवाहक बने, इस दिशा में भी प्रयासों की उन्होंने जरूरत बतायी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कल्चरल सेन्टर एवं म्यूजियम को शीघ्र अन्तिम रूप देने के साथ इसके प्रभावी उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे आयोजनों की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाये जिससे देश व दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की पहचान बनाने वाले सहभागी बन सके। हमारे यहां आने वाले करोड़ो लोग भी हमारे इन प्रयासों से प्रदेश की संस्कृति, कला एवं लोक विधा से जुड़ सकेंगे।

केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष  प्रसून जोशी ने सुझाव दिया कि उत्तराखण्ड फिल्म निर्माण के साथ सांस्कृतिक पहचान की संभावनाओं वाला प्रदेश है। भविष्य के दृष्टिगत यहा फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना पर ध्यान दिये जाने से राज्य के युवा फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं से जुड़ सकेंगे तथा इस क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से भी परिचित हो सकेंगे। उन्होंने राज्य में लोक सस्कृति संगीत नाट्य एवं साहित्य से जुड़े विषयों को व्यापकता प्रदान करने के लिये तीन दिवसीय फेस्टिवल आयोजित करने का भी सुझाव मुख्यमंत्री को दिया।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में देश व विदेशो में रह रहे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की भागीदारी से इसे और अधिक व्यापकता मिलेगी तथा लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने में भी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव  अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना  बंशीधर तिवारी, निदेशक संस्कृति  बीना भट्ट, उप निदेशक  नितिन उपाध्याय के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भव्य, शानदार व धमाकेदार रहा लांयल क्लब ऋषिकेश रॉयल का दीपावली मेला, बच्चों ने झूलों, महिलाओं ने लजीज व्यजनों एवं युवाओं ने मनोरंजक खेलों का उठाया लुत्फ, मेले का आर्कषण रही मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता का खिताब रहा दिया भट्ट के नाम



ऋषिकेश17 अक्टूबर। लांयस कलब  ऋषिकेश रॉयल के तत्वावधान में आयोजित दीपावली मेला शहरवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।मेले में  बच्चों के लिए लगे  आर्कषक झूलों ने जहाँ उनके चेहरे खुशी से खिला दिए वहीं युवतियों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न स्टालों में सजे लजीज व्यंजन आर्कषण का केन्द्र रहे।मेले के दौरान  वर्ष 2018 मैं विश्व के सर्वोच्च शिखर का आरोहण कर चुकी उत्तराखंड पुलिस की टीम के आठ जवानों को सम्मानित भी किया गया।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार की देर शांम आयोजित हुआ ऋषिकेश दीपावली मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।मेले का प्रमुख आर्कषण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माँडल रही जिन्होंने मिस ऋषिटकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरी।इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तूतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ कराया।

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेले में सहभागिता करते हुए मेले के भव्य आयोजन के लिए क्लब सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों सहितक्लब अध्यक्ष अंकुर अग्रवालस सचिव प्रशांत जमदग्नि ,कोषाध्यक्ष प्रतिक कालिया,मेला चेयर पर्सन धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल, पंकज चंदानी ,अरविंद किंगर ,राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा ,ऋषभ जैन, अतुल जैन सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

मां गंगा रामलीला समिति द्वारा प्रथम भव्य रामलीला का हुआ सफ़लता पूर्वक मंचन, रावण, कुंभकर्ण मेघनाथ के पुतले दहन के साथ होगा समापन



ऋषिकेश 04 अक्टूबर। “मां गंगा रामलीला समिति” (रजिo) 14 बीघा द्वारा नया पुल खेल प्रांगण में लगभग 35 वर्षों के बाद सामाजिक युवा वर्ग द्वारा प्रथम भव्य रामलीला मंचन का आयोजन नवरात्रि  के प्रथम दिवस 26 सितंबर 2022 से शुरू होकर दशहरा कार्यक्रम (रावण दहन) के दिन तक किया जा रहा है ।

बताते चलें खेल मैदान नया पुल 14 बीघा में प्रथम नवरात्र से गणेश वंदना रामलीला मंचन में नारद मोह, श्री राम जन्म उत्सव, ताड़का वध, जनक बाजार, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, श्री राम वनवास, सीता हरण, श्री राम -हनुमान मिलन, लंका दहन,लक्ष्मण शक्ति, का 09 दिन से लगातार सफलतापूर्वक  मंचन किया जा रहा है।

जिसका समापन कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, राम रावण संग्राम के साथ भव्य विजयदशमी 5 अक्टूबर को (रावण दहन)  कार्यक्रम शाम 4:00 बजे होगा।

 रामलीला के अंतिम चरण में श्री राम जी के तिलक के साथ समस्त रामलीला कलाकारों की विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित भी किया जाएगा।

आयोजन समिति में  राजपाल राणा (अध्यक्ष),  संदीप परमार (कोषाध्यक्ष),  अनिल बडोनी (महासचिव),  मनीष उनियाल (उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी),  अनिल राणा (उपाध्यक्ष),गंगा रावत (मंत्री),  प्रदीप सकलानी (संगठन प्रवक्ता), डॉ  विकास सूर्यवंशी (मंत्री) समिति सदस्य गण में  देवेंद्र दत्त जोशी ,  रामकृष्ण पोखरियाल ,  गणेश थपलियाल,  कुसुमलता,  सुरेंद्र थपलियाल,  चेतन रावत,  सुधीर रावत,  अर्पित रावत,  धर्म सिंह नेगी,  नरेश पुंडीर, डॉ मनीष भट्ट,  महेश,  जयंत जोशी आदि शामिल हैं।

2 अक्टूबर को होगे ऋषिकेश के मेगा इवेंट मिस ऋषिकेश के ऑडिशन, 16अक्टूबर को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आयोजित मेगा इवेंट दीपावली मेला एवं ऑटो एक्सपो में होगा फाइनल 



 

ऋषिकेश 14 सितंबर। – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आयोजित मेगा इवेंट लायंस क्लब दीपावली मेला एवं ऑटो एक्सपो दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा ।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुमित चोपड़ा ने बताया कि लायंस क्लब दीपावली मेले में पिछले साल की तरह इस साल भी मुख्य आकर्षण मिस ऋषिकेश, ऑटो एक्सपो, मास्टर शेफ, सर्वश्रेष्ठ युगल एवं अन्य कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
मिस ऋषिकेश का आडिशन 2 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा एवं फाइनल 16 अक्टूबर को भरत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लायन पंकज चंदानी ने कहा कि  क्लब का उदैश्य ऋषिकेश एवं आस पास में बसे बच्चो की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हुए उन्हें अच्छा मंच प्रदान किया जाए ।
मेला चेयरमैन लायन सुशील छाबड़ा ने बताया मेले में मिस ऋषिकेश के साथ–साथ एकल नृत्य, युगल नृत्य, एवं समूह नृत्य, एवं गायन प्रतियोगिता, एवं चटपटे व्यंजन एवं ऑटो एक्सपो मुख्य आकर्षण होंगे।
वहीं मिस ऋषिकेश 2021 मानसी ग्रेवाल ने भी कार्यक्रम में अपने पिछले साल के अनुभव सांझा किए।
इस मौके पर मिस ऋषिकेश कार्यक्रम के आयोजक सावन वर्मा, श्रद्धा , प्रतिमा, अंकुर अग्रवाल, पंकज चंदानी, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा एवं सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे।

सुनिए : उत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने “लोकतंत्र मा” में बयां करी राज्य में भाई-भतीजा और नाते-रिश्तेदारों को दी गई नौकरी के आरोप की व्यथा



ऋषिकेश/ देहरादून 3 सितंबर। उत्तराखंड में भाई-भतीजा और नाते-रिश्तेदारों को नौकरी लगाने वाले कथित नेताओं पर  लगे आरोप पर उत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने “लोकतंत्र मा” जनगीत तैयार किया है।

आज इस जनगीत की विधिवत ऑनलाइन देहरादून में लांचिंग है। गीत में राज्य और प्रजा के हालातों को बखूबी गाया गया है। सुनिए किस तरह लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने इस गीत के जरिए नेताओं पर आरोप उत्तराखंड में हो रही नौकरियों मैं केवल नाती रिश्तेदारों और भाई भतीजावाद को कैसे बढ़ावा मिला ।

ऋषिकेश की सान्या पंजाब यूनिवर्सिटी में सितारा बनकर उभरी, पहले भी  किया शार्ट मूवीज में काम



ऋषिकेश 25 अप्रैल।  बेहतरीन स्टेज परफोर्मर के रुप कई मेगा इंवेस्टर्स में छाप छोड़ने और इससे पहले अपने अभिनय से ऋषिकेश की डिजिटल रामलीला में सीता का जीवंत किरदार निभाने वाली सान्या सचदेवा इन दिनों पंजाब में भी अपने हुनर का जलवा बिखेर रही है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही तीर्थ नगरी की बेटी सान्या को यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवत मान के साथ रूबरू होने का मौका मिला ।इस दौरान सान्या के टेलेंट से मुख्यमंत्री भी प्रभावित नजर आये ।उन्होंने सान्या सहित अन्य छात्राओं के आग्रह पर जहां उनके साथ सेल्फी ली वहीं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद भी दिया।

उल्लेखनीय है कि चंद दिन पूर्व ही यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी सान्या ने हजारों छात्र छात्राओं की मोजूदगी में पंजाब के लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुरनाम भुल्लर को प्रपोज कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।सान्या को कार्यक्रम के दौरान गुरनाम भुल्लर के साथ परफोर्म करने का मौका भी मिला था जिसमें उन्होंने अपनी शानदार नृत्य प्रतिभा के दर्शन कराकर ना सिर्फ पंजाबी गायक बल्कि अन्य मोजूद हस्तियों को भी अपना कायल बना दिया था पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के साथ पंजाब की हीरोइन सोनम बाजवा व कई निदेशक व प्रोड्यूसर उपस्थित थे अभी कुछ समय पहले ही सान्या सचदेवा को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम के साथ रसिया के मॉस्को इंटरनेशनल फेस्टिवल के लिए रसिया के नोवगोरोड शहर में जाने का मौका मिला था जहां इन्होंने भारत के पंजाब राज्य की संस्कृति भांगड़ा , गिद्दा और मलवई गिद्दा के जरिए बखूबी प्रस्तुत कर वहां विदेशी लोगों की वाह वाह लूटी ।

बताते चलें कि सान्या सचदेवा का शुमार तीर्थ नगरी के टेलेंटेड बाल कलाकारों के रूप में होता रहा है।कई शार्ट मूवीज में काम कर चुकी सान्या सचदेवा का कहना है कि उनको पूरा यकीन है कि एक दिन बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर भी उनका सितारा जरूर चमकेगा।

एमडीडीए द्वारा किए जा रहे शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार ओर सौंदर्य करण को लेकर नगर निगम महापौर ने किया औचक निरीक्षण



ऋषिकेश 16अप्रैल। – एम डी डी डी ए द्वारा शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए की जा रही कवायद का नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पार्कों की खूबसूरती के साथ संसाधन बड़ाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

शनिवार की दोपहर बेहद गर्म मौसम के बीच मेयर गंगा नगर क्षेत्र में स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए एम डी डी ए द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची।

इस दौरान समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो पार्क हर मौसम में लोगों को सुकून देते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में इनकी अहमियत और बढ़ जाती है। इस दौरान बच्चों की छुट्टियां भी हो जाती हैं। ऐसे में लोगों के साथ थकान मिटाने के अलावा गर्मी से राहत के लिए महिलाएं एवं बच्चे यहां आते हैं। बच्चों के लिए सुविधायुक्त पार्क मनोरंजन का केंद्र बन सके इसके लिए पार्कों का सौंदर्यीकरण आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क का सौंदर्यकरण कराने तथा पार्क में नए झूले एवं लाइट्स के कार्य शीघ्र सुचारू कराने का आश्वासन मौके पर मोजूद क्षेत्र के लोगों को दिया।

इसके अलावा उन्होंने पार्क की साफ-सफाई के अलावा पार्क में नए फूल व पौधे लगाए जाने की भी बात कही। इस दौरान ऐई आनंद मिश्रवान,पार्षद उमा बृजपाल राणा , बृजपाल राणा ,अनिल ध्यानी , कमलेश जैन, धीरेंद्र कुमार सिंह , प्रेम दत्त बिजलवान, राम रतन शर्मा, केके सचदेवा, तरुण लखेड़ा , विनय बलोधी मौजूद रहे।।

ऋषिकेश में कई दिन की शूटिंग में व्यस्त होने से अपनी थकान मिटाने के लिए अमिताभ बच्चन पहुंचे ऋषिकेश स्थित पिक्चर हॉल में RRR फिल्म देखने



ऋषिकेश 31मार्च। पिछले कई दिनों से ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म गुड बाय को लेकर शूटिंग कर रहे हैं जिसमें कल सुरेश ग्रोवर भी ऋषिकेश में शूटिंग करते नजर आए।

पिछले करीब 6  दिन से लगातार शूटिंग में व्यस्त होने के कारण अमिताभ बच्चन अपनी थकान मिटाने के लिए ऋषिकेश के एकमात्र पिक्चर हॉल रामा पैलेस में देर रात फिल्म RRR  देखने के लिए गए फिल्म देखने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ उनकी टीम के सभी सदस्य भी मौजूद थे।

देहरादून रोड स्थित रामा पैलेस में अमिताभ बच्चन की फिल्म देखने की सूचना मिलते ही पिक्चर हॉल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए थे जहां पर अमिताभ बच्चन के पर्सनल बॉडीगार्ड और पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर अमिताभ बच्चन को सुरक्षा प्रदान करी।

बताते चलें कल अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश के लगे हुए क्षेत्र रानीपोखरी थानों जौली ग्रांट एयरपोर्ट के पीछे के जंगलों में कार से फिल्म के शूट फिल्माते नजर आए।