सरस्वती शिशु ओर विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित



ऋषिकेश 26 जनवरी  ।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जाति राम अग्रवाल आदर्श ग्राम में बसंत पंचमी के पर्व को मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्यालय की प्रबंधकीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष हर गोपाल अग्रवाल की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल के संचालन में आयोजित सरस्वती पूजन के उपरांत लेकर विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक तायल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और वाणी की जन्म दात्री मां सरस्वती का जन्म भी आज के दिन ही हुआ था, जिसके कारण मां सरस्वती को ज्ञान की देवी भी कहा जाता है ।

उन्होंने कहा कि मां सरस्वती सभी देवियों में काफी पूजनीय है ।जिसे ज्ञान की देवी के रूप में भी जाना जाता है। इसी के कारण शिक्षा क्षेत्र में किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व मां भारती के साथ सरस्वती का पूजन किया जाता है जिससे मां सरस्वती सभी को ज्ञान उत्पन्न करती है ।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सुशील अग्रवाल, ललित जिंदल, अतुल जैन, अविनाश, ग्राम सेवा प्रमुख विद्या भारती के पुरुषोत्तम बिजलवान मुकेश पोद्दार ,शैलेंद्र अग्रवाल सहित सभी विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे।

इसी कड़ी में आज सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास में  भी बसंत पंचमी का उत्सव विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंघल विद्यालय की आचार्या अभिभावक बच्चों ने मिलकर बनाया और नवागंतुक शिशुओं को ओम लिखने के अभ्यास के साथ नया प्रवेश दिया गया ।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य  पूनम अनेजा विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश शर्मा ,  गोपाल जोशी , जनार्दन राय  एवं गणमान्य अभिभावक उपस्थित हुए।

तीर्थ नगरी में लगी पठान फिल्म का हिंदू संगठनों ने किया विरोध पठान फिल्म से तीर्थ नगरी की भावनाओं को पहुंच रही‌ है ठेस -अजय‌ सिंह नगर कोतवाल को दिया सिनेमा घर मालिक के विरुद्ध ज्ञापन



ऋषिकेश, 25 जनवरी । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में आज से लगी शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का विश्व हिंदू परिषद एवं भैरव सेना ने संयुक्त रूप से सिनेमा घर के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।

इस दौरान सिनेमा घर के मालिक द्वारा की गई अभद्रता को लेकर नगर कोतवाल को ज्ञापन भी दिया गया।

बुधवार की दोपहर विश्व हिंदू परिषद के मंत्री और विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री अजय सिंह भगवा, नगर संयोजक शक्ति वर्मा ,भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, और बजरंग दल के नेतृत्व मैं ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित रामा पैलेस के बाहर सिनेमा घर में लगाई गई पठान पिक्चर का नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया ।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अजय सिंह भगवाने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी है जहां इस प्रकार की फिल्म लगाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने का कार्य किया गया है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस मौके पर आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में हिंदू विरोधी एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत कुछ तथाकथित साधुओं को हिंदू संतो के विरोध में खड़ा किया जा रहा है, तो वहीं तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इस प्रकार की फिल्म दिखा कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में भैरव सेना केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, संजय पंवार, अन्नू राजपूत, अमन, जबर सिंह नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद, अजय पाठक, मनोज पाल ,विशाल वर्मा, पवन कुमार, प्रेम जुनेजा रायवाला मंडल उपाध्यक्ष विनोद सिंह, विश्व हिंदू परिषद राहुल कुमार ,अजय वर्मा, पंकज वर्मा ,हर्ष वर्मा, साहिल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।,

पांच दिवसीय बसंत उत्सव 2023 का आगाज झंडारोहण के साथ हुआ साइकिल रेस और मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही भरत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों के नाम 



ऋषिकेश 24 जनवरी । 5 दिन तक चलने वाले तीर्थनगरी में ‌बसंत उत्सव 2023 का आगाज झंडा चौक पर स्थित झंडारोहण और स्वर्गीय रामबाबू गोयल की स्मृति में आयोजित साइकिल प्रतियोगिता ,गोविंदा की मटकी फोड़ के साथ हुआ।

मंगलवार की सुबह बसंत उत्सव 2023 का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे नगर निगम महापौर अनीता ममगांईं ,भरत मंदिर के महंत वरुण वत्सल, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा द्वारा झंडारोहण के साथ किया गया।

वही ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से लायंस क्लब डिवाइन के सहयोग से आयोजित स्वर्गीय रामबाबू गोयल की स्मृति में साइकिल रेस का शुभारंभ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने‌ हरी‌‌ झंडी दिखाकर किया,।

इस अवसर पर कमलेश उपाध्याय ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता कोई भी हो वह मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, और यह बच्चों में हौसला अफजाई का काम भी करती है ।इस दौरान विनय उनियाल ,ललित मोहन मिश्रा ,रंजन अंथवाल , भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह बिष्ट, अशोक रस्तोगी, अशोक अग्रवाल, बसंत गुप्ता ‌‌ पीयूष विज्ञानी ‌,के अतिरिक्त लायंस क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद थे ।साइकिल रैली में श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में 12 वीं के छात्र सत्यम सिंह प्रथम, इसी विद्यालय में 11वीं के छात्र करण जायसवाल द्वितीय, इसी विद्यालय के दसवीं के छात्र उत्तम यादव तृतीय स्थान पर रहे।

तीनों ही विजेताओं को नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं, पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय ने पुरस्कृत किया। तीनों ही विजेताओं को इनाम में साइकिल दी गई।

पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित क्रेजी मेला 2023 का हुआ रंगारंग एवं भव्य ढंग से शुभारंभ



ऋषिकेश 24 जनवरी।  पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित क्रेजी मेला 2023 का रंगारंग एवं भव्य ढंग से शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रिबन काटकर क्रेजी मेला 2023 का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस मेले को क्षेत्र के विकास हेतु मील का पत्थर बताया। देर रात लोग सिंगर किशन महिपाल के गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए।

मेले का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने क्रेजी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।उन्होंने इस मेले को क्षेत्र के विकास हेतु मील का पत्थर बताया।

नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने सभी क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में मेले में पहुंचकर मेले का लुत्फ उठाने की अपील की।

क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी ने मेले की रूपरेखा के बारे में बताया कि 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से लेकर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक क्रेजी मेला 2023 आयोजित किया जाएगा, इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अंतिम 26 जनवरी के दिन सामूहिक रूप से झंडारोहण किया जाएगा, जिसमें सभी स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शिरकत करेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ की संस्कृति को मेले के माध्यम से हम मंच पर दिखाएंगे  इसके बाद देर रात गढ़वाली सिंगर किशन महिपाल के गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आए, बंगाल छोरी, घाघरा, रश्मी छोरी, फ्योंलड़ियां, भानु मेरी, स्याली हो आदि गीतों पर किशन महिपाल ने कार्यक्रम में समां बांधकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

इस मौके पर मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, शिवमूर्ति कंडवाल, सभासद गजेंद्र सजवाण, विरेंद्र चैहान, विकास सेमवाल, राकेश सेंगर, महावीर खरोला, बीना जोशी, अर्चित पांडे, अजय रमोला, जगमोहन कुड़ियाल, शंकर नौटियाल, जगवीर नेगी, पंकज सेमवाल, जितेंद्र रावत, कैलाश जोशी, मनीष डिमरी आदि उपस्थित थे।

मुनी की रेती में आयोजित किया गया‌ ईट राईट मिलेंट मेला भारत ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ में‌लों का देश है जहां हमेशा मेलों के रूप में उत्सव मनाए जाते हैं,आज पूरी दुनिया में लोग मडुवे और झंगोरे की ओर आकर्षित हुए हैं। _धन सिंह रावत



ऋषिकेश 21 जनवरी ।खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तराखंड द्वारा मुनी की रेती में आयोजित ईट राइट मिलेट मेले का शुभारंभ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

शविवार को मुनि की रेती में आयोजित ईट राइट मिलेट मेले का उद्घाटन करने के उपरांत उत्तराखंड के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मोटे अनाज को लेकर लोगों को जागरूक किए जाने के लिए चलाए जा रहे, लोगों को सम्मानित करने के उपरांत उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ में‌लों का देश है जहां हमेशा मेलों के रूप में उत्सव मनाए जाते हैं ।

उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2017 में हमारी सरकार बनी थी उस समय हमारी सरकार ने मंडूवे‌ और झंगोरैं को प्राथमिकता दिए जाने का आह्वान किया था ,आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विश्व स्तर पर ख्याति दिलाए जाने का कार्य किया है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में इसका जिक्र किया है। हमारी सरकार ने मंडवे की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग के लिए भारत सरकार को पत्र भी लिखा था

आज इसी के कारण इसका समर्थन मूल्य भी बढा है है आज पूरी दुनिया में लोग मडुवे और झंगोरे की ओर आकर्षित हुए हैं, इसे देखते हुए पूरे प्रदेश में तीन-चार स्थानों पर मेले आयोजित किए जाएंगे। मेलों के माध्यम से नई पीढ़ी को भी जागृत किए जाने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि सरकार ने पूरे प्रदेश को टीबी मुक्त बनाए जाने का संकल्प लिया है ।जिसके अंतर्गत कई लोगों ने इस प्रकार के लोगो को‌ गोद भी लिया है ।इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया,।
उन्होंने बताया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाए जा रहे हैं मेलों के दौरान देश में उत्पादित होने वाले मोटे अनाजों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए इस प्रकार के मेले आयोजित किए जाते हैं, जिनका मनुष्य के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि कई बीमारियों का निवारण भी किया जाता है ।इसी श्रृंखला में ऋषिकेश में भी यह मेला आयोजित किया गया है ,जिसमें उत्तराखंड के तमाम बड़े होटलों के साथ छोटे होटल और स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है ।

इस दौरान मेले के अवसर पर उत्तराखंड में पैदा होने वाले सभी मोटे अनाजों की प्रदर्शनी के साथ तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली भी सजाई गई थी।‌ पीसी जोशी खाद्य पूर्ति अधिकारी ‌ देहरादून ‌ने मेलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेले में किसानों ने प्रतिभाग किया ,जिसमें स्थानीय उत्पादों को कम दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष रोशन दूरी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अपर ‌ए एस चौहान, सौरभ गहरवार, आर एस पाल, प्रभाकर मिश्र, उत्तराखंड के बीज बचाओ आंदोलन के नेता विजय जगधारी, चंद्रवीर पोखरियाल, बच्चन पोखरियाल, नगर पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, हंस फाउंडेशन से प्रदीप राणा , एमएन जोशी, राजेश जुबान बीसी जोशी, आशीष भार्गव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड के पलायन को लेकर बनी गढ़वाली फिल्म मेरू गौं का रामा पैलेस में जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया उद्घाटन



ऋषिकेश 5 जनवरी ।आज ऋषिकेश स्थित रामा पैलेस सिनेमा में उत्तराखंड के पलायन को लेकर बनी गढ़वाली फिल्म मेरू गौं का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया।

बताते चलें उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार उत्तराखंड में हो रहे पलायन और परिसीमन से गांवों के वजूूद पर मंडरा रहे संकट को लेकर लगातार गंभीर और प्रयासरत है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि फिल्म मेरू गौं में राकेश गौड़ और अनुज जोशी की जोड़ी उत्तराखंड के तमाम सुलगते सवालों को लेकर सामने आई है। मेरू गौं, फिल्म में एक सुंदर समृ़द्ध गांव के उजड़ने की कहानी दर्शाई गई है,जो किसी को भी झकझोरने और रूला देने का माद्दा रखती है।

उन्होने फिल्म की पटकथा को  उत्तराखंड में हो रहे पलायन, गांवों की दुर्दशा, परिसीमन से पैदा होने वाले खतरे, भाषा आंदोलन और गैरसैंण राजधानी के सवाल को फिल्म धारदार तरीके से उठाने वाले विषय पर बताया है। उन्होंने बताया कि पहाड़ के गांव उजड़ रहे हैं। सिसक रहे हैं। पलायन और सिस्टम की उन पर दोहरी मार पड़ रही है। परिसीमन से गांवों के वजूूद पर आने वाले दिनों में और बड़ा संकट मंडरा रहा है। जिसको लेकर लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार गंभीर है और उत्तराखंड के लोगों को रोजगार हेतु लगातार प्रयास कर रही है।

फिल्म के बेहतर टीम वर्क के लिए और फिल्म की सफलता के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने टीम के सभी कलाकारों और निर्देशक को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

मुख्यमंत्री ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 का किया शुभारंभ, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य: पुष्कर सिंह धामी



ऋषिकेश देहरादून 26 दिसंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 का शुभारंभ किया | मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विंटर लाइन कार्निवाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया | उन्होंने स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।

मसूरीवासियों को मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 के आयोजन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से पूरित देवभूमि उत्तराखण्ड का प्रत्येक क्षेत्र एक विशेष प्रकार की ऊर्जा लिए हुए है। नए वर्ष के आगमन के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों तथा विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों आदि के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मसूरी का यह विंटर कार्निवाल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल उत्तराखंडवासियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड आए सभी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। विंटर कार्निवाल के माध्यम से राज्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। देश-विदेश से आए प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से इसे और भी अधिक मनोहारी बनाने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि पहाड़ों की रानी मसूरी ने विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है।
प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं। सर्दियों में भी चांदी सी चमकती बर्फ का आनंद लेने के लिए अनेकों सैलानी मसूरी के आस-पास बड़ी संख्या में उमड़ते हैं |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्मिक केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बताया है जिसमें राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक महोत्सवो की महत्वपूर्ण भूमिका होगी | हम पर्यटन तथा पर्यटक दोनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नित नई योजनाओं को लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि विंटर कार्निवाल जैसे कार्यक्रम सरकार के “पर्यटन विकास के अभियान” को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा है कि देश विदेश से आए पर्यटक देवभूमि उत्तराखण्ड के इस महोत्सव की आनंदित स्मृतियों को अपने साथ लेकर जाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमति सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून , अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तथा पर्यटक उपस्थित थे ।

ऋषिकेश की सान्या बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़, रोहनप्रीत से उत्तराखंड की हसीन वादियों को लेकर रूबरू- रूबरू हुई



 

ऋषिकेश,  21 दिसम्बर। चंडीगढ़, बेहतरीन स्टेज परफोर्मर के रुप कई मेगा इंवेस्टर्स में छाप छोड़ने और इससे पहले अपने अभिनय से ऋषिकेश की डिजिटल रामलीला में सीता का जीवंत किरदार निभाने वाली सान्या सचदेवा इन दिनों पंजाब में भी अपने हुनर का जलवा बिखेर रही है।

सान्या ने बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ व रोहनप्रीत के नये गीत “कुड़ी चंडीगढ़ दी ” के प्रमोशन के लिए पहुंचे , चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हजारों छात्र-छात्राओं व सैकड़ों फैकल्टी के बीच उनसे रूबरू होने का मौका मिला । सान्या ने उत्तराखंड की हसीन वादियों की सुंदर प्राकृतिक चीजों से रूबरू हुई । और अपनी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बारे में भी रूबरू हुई । इस दौरान सान्या के टैलेंट से बॉलीवुड सिंगर प्रभावित नजर आए । उन्होंने सान्या के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए । और सान्या के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया ।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही तीर्थ नगरी की बेटी सान्या को यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवत मान के साथ रूबरू होने का मौका भी मिला था । इस दौरान सान्या के टेलेंट से मुख्यमंत्री भी प्रभावित नजर आये थे ।उन्होंने सान्या सहित अन्य छात्राओं के आग्रह पर जहां उनके साथ सेल्फी ली वहीं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद भी दिया।उल्लेखनीय है कि चंद दिन पूर्व ही यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी सान्या ने हजारों छात्र छात्राओं की मोजूदगी में पंजाब के लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुरनाम भुल्लर को प्रपोज कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

सान्या को कार्यक्रम के दौरान गुरनाम भुल्लर के साथ परफोर्म करने का मौका भी मिला था जिसमें उन्होंने अपनी शानदार नृत्य प्रतिभा के दर्शन कराकर ना सिर्फ पंजाबी गायक बल्कि अन्य मोजूद हस्तियों को भी अपना कायल बना दिया था पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के साथ पंजाब की हीरोइन सोनम बाजवा व कई निदेशक व प्रोड्यूसर उपस्थित थे अभी कुछ समय पहले ही सान्या सचदेवा को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम के साथ रसिया के मॉस्को इंटरनेशनल फेस्टिवल के लिए रसिया के नोवगोरोड शहर में जाने का मौका मिला था जहां इन्होंने भारत के पंजाब राज्य की संस्कृति भांगड़ा , गिद्दा और मलवई गिद्दा के जरिए बखूबी प्रस्तुत कर वहां विदेशी लोगों की वाह वाह लूटी । बताते चलें कि सान्या सचदेवा का शुमार तीर्थ नगरी के टेलेंटेड बाल कलाकारों के रूप में होता रहा है।कई शार्ट मूवीज में काम कर चुकी सान्या सचदेवा का कहना है कि उनको पूरा यकीन है कि एक दिन बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर भी उनका सितारा जरूर चमकेगा।

बॉलीवुड की मशहूर कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर ऋषिकेश में गंगा की लहरों से अठखेलियां करती आई नजर, बॉलीवुड सितारों की छुट्टियां बिताने के लिए पहली पसंद बनता जा रहा तीर्थ नगरी ऋषिकेश



ऋषिकेश 6 नवंबर उत्तराखंड की वादियों का आकर्षण देश विदेश के पर्यटकों को ही नहीं अपितु बॉलीवुड सितारों को भी अपनी तरफ लगातार रूप से खींचता रहा है। वही उत्तराखंड का प्रथम द्वार ऋषिकेश भी अपने पर्यटक स्थलों राफ्टिंग कैंपिंग एवं रोमांचक खेलों के कारण देश-विदेश में अपनी पहचान बनाता जा रहा है। जिससे बॉलीवुड के सितारे भी ऋषिकेश के आकर्षण से अछूते नहीं है।

इसी कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर भी आजकल अपना अपनी छुट्टियां ऋषिकेश में बिताते हुए यहां की वादियों और ऋषिकेश में गंगा  की लहरों से अठखेलियां करती नजर आ रही है।

तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा किनारे बिताए समय को उन्होंने फोटो और वीडियो रील के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर अपनी उत्तराखंड यात्रा को अपने प्रशंसकों और फालोवर्स के साथ साझा किया है।

उन्होंने लिखा है कि ‘मेरा दिल कहीं दूर पहाड़ों में खो गया है।’ बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ फोटो तथा वीडियो रील अपलोड किए हैं इनमें से एक वीडियो रील गंगा के तट पर पानी के साथ अटकेलियां करते हुए साझा किया गया है।

उत्तराखंड के कलाकार अपनी कला के माध्यम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की‘‘ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग



ऋषिकेश देहरादून 11 नवंबर। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में शारदा स्वर संगम फिल्म प्रोडक्शन एवं हमरो पहाड़ उत्तराखंड सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित ‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड के युवा उभरते कलाकारों की आवाज पूरे भारत में पहुंचेगी। आज के समय में हमारे उत्तराखंड के कलाकार अपनी कला के माध्यम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, लोगो की मेहनत और उसके प्रति ईमानदारी उन्हें सफलता की ओर ले जाती है। हम सब में प्रतिभा किसी न किसी रूप में होती है बस हमे उसे पहचान कर निखारने की आवश्यकता होती है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक बहुत बड़ा कदम है छुपी कलाओं और हुनर को देश विदेश के सामने लाने की। हमारी संस्कृति को आज के युवाओं में जीवित रखने के लिए हमने इगास जैसे लोक पर्व का अवकाश घोषित किया जिससे पूरे प्रदेश हर कोई इसे माना सके। हमारी संस्कृति विज्ञान आधारित है। आज के समय में जो बड़े बड़े वैज्ञानिक खोज और रिसर्च कर रहे है हमारे पूर्वज वो कार्य सदियों से करते आ रहे है इसीलिए हमारी संस्कृति विज्ञान आधारित रही है इससे कोई झुठला नही सकता ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है तथा उन्होंने उत्तराखण्ड को स्वर्ग की संज्ञा दी है। प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप 2025 तक उत्तराखण्ड देश के श्रेष्ठ राज्यों में अपनी पहचान बनाये इसके लिये हम सबको मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। राज्य के विकास की हम सबकी यह सामूहिक यात्रा है। इसके लिए हम कई योजनाओं में काम कर रहे है।इस अवसर पर घन्ना नंद घन्ना और पदमश्री माधुरी बर्तवाल उपस्थित थे ।