मंदिर में ‌चोरों ने दानपात्र तोडकर ‌चुराई नकदी, आईडीपीएल के राम मंदिर में घटी घटना, दो माह पूर्व भी आईडीपीएल क्षेत्र दुर्गा मंदिर में भी हुई थी चोरी की वारदात



ऋषिकेश, 04 जनवरी । ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत आईडीपीएल क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के बाद राम मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पत्र तोड़कर हज़ारों रुपए की दान‌‌ की‌‌ नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। राम मंदिर के सचिव हरेंद्र त्यागी ने बताया कि चोरी का पता गुरुवार की सुबह उस समय लगा जब मंदिर के पुजारी मंदिर खोलने आए तो मंदिर के गेट पर लगी ग्रिल का ताला टूटा हुआ था, इसके पश्चात उन्होंने अन्दर‌ जाकर देखा तो‌ मंदिर के बाहर रखें‌दान पात्र के बाहर रेजगारी ‌ बिखरी मिली ‌, उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर चार दान पात्र रखे थे, जिसमें से दो टूटे हुए मिले।

हरेंद्र त्यागी का‌ यह भी कहना था , कि इससे पूर्व आईडीपीएल क्षेत्र में ही दो मह‌ीने पहले दुर्गा मंदिर में भी चोरी हो चुकी है‌। जहां से मंदिर में लगा चांदी का छत्र चोरी हुआ था, जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ था कि राम मंदिर में भी चोरों ने दान पात्र तोड़ दिए हैं, पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी वह जांच कर रहे हैं।

ऋषिकेश में पुतला दहन करते युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार का छीना पुतला, पुलिस ने डोईवाला में पुतला दहन से लिया सबक -नाराज युवा कांग्रेस ने कोतवाली के बाहर दिया धरना



ऋषिकेश, 26 अगस्त ।डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पूतला दहन किये जाने के बाद पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से सबक लेते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने का प्रयास किए जाने के चलते पुलिस ने पुतला छीनकर थाने पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि युवक कांग्रेस द्वारा प्रशासन को बिना सूचना दिए देहरादून तिराहे पर शनिवार की दोपहर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किये जाने का प्रयास किया गया। परंतु पुतला दहन किए जाने की सूचना मिलते ही खुफिया विभाग और पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई, जिसने कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल एवं किसान नेताओं द्वारा डोईवाला में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में गौरव राणा विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ऋषिकेश के नेतृत्व में दून तिराहे ऋषिकेश पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किए जाने का प्रयास किया गया।

जहां पहले से मौजूद पुलिस द्वारा पुतला दहन किए जाने से पहले छिन लिया गया ,जिसमे पुलिस व इनके बीच में आपस में धक्का मुक्की भी हुई तथा पुलिस द्वारा पुतला छीनकर कोतवाली लाया गया।

जिसके पश्चात कांग्रेस ने देहरादून रोड कोतवाली ऋषिकेश के बाहर रोड पर बैठकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद, पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए गए।

उक्त कार्यक्रम में सन्नी प्रजापति जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, गौरव राणा पूर्व प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, इमरान सैफी प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, सौरभ वर्मा, अभय वर्मा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, गौरव झा, आदित्य राज, हिमांशु कश्यप आदि मौजूद थे।

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा तेज बारिश के रेड अलर्ट के चलते 23 अगस्त को जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में हुआ अवकाश घोषित



ऋषिकेश देहरादून 22 अगस्त। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव होने से सभी जनमानस प्रभावित हो रहे हैं।

ऐसे में  भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जिसको लेकर वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित की गई है।जिसके मद्दे नजर देहरादून जिले के जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 23.08.2023 को बन्द रहेंगे।

जिसके लिए  डीएम देहरादून,जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण  द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल छात्र को एम्स में नहीं मिली सीटी स्कैन सुविधा, पिता की लाईसेंसी राईफल से खुद को मारी‌‌ थी‌ गोली स्टाफ ने परिवार को घायल सहित भेजा प्राइवेट हॉस्पिटल, परिवार ने प्रधानमंत्री को लिखी व्यथा



ऋषिकेश, 0 2 अगस्त‌। संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हुए 15 वर्षीय छात्र अर्पित को इलाज के लिए एम्स की ट्रामा इमरजेन्सी के रेड जोन में भर्ती किया गया है। किशोर की हालत बहरहाल खतरे से बाहर है।

विगत 31 जुलाई की रात को पौड़ी गढ़वाल में हुए घटना में घायल को उत्तराखंड पौड़ी के नजदीकी श्रीनगर मेडिकल कालेज भेजने की बजाय 130 किलोमीटर दूर एम्स ऋषिकेश भेजे जाने और यहां सीटी स्कैन मशीन खराब होने पर किशोर के परिवार वालों ने सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। एम्स प्रशासन के मुताबिक सिटी स्कैन ना होने से घायल का इलाज प्रभावित नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि पौड़ी निवासी रिटायर्ड शिक्षक के 15 वर्षीय पुत्र ने बीते रोज अपने पिता की लाईसेंसी राईफल से खुद को गोली मार ली थी। अर्पित कक्षा 10 वीं का छात्र है।

घायल अर्पित को पहले स्थानीय जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया था। बीती रात्रि एम्स पहुंचने पर अर्पित को एम्स की ट्रामा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया। ट्रामा चिकित्सकों के अनुसार किशोर के सीने में बांयी ओर गोली लगने से गहरा घाव बना हुआ है।

इसके अलावा घटना के दौराना गोली सीने से आर-पार हो जाने के कारण उसकी छाती की हड्डियों, लंग्स और मांशपेशियों को भी क्षति पहुंची है। दिल की धड़कन पर बराबर नजर बनाए रखने के लिए उसे आईसीडी (इंम्पाटेबल कार्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर) से सपोर्ट किया गया है।

इस पूरे मामले में किशोर के परिवार वालों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि सोमवार की रात करीब 8:30 बजे घायल किशोर को एम्स लाया गया था। जबकि पौड़ी से करीब 30 किलोमीटर दूर श्रीनगर मेडिकल कालेज भेजने की बजाय घायल को 130 किलोमीटर दूर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

एम्स ऋषिकेश में भी चिकित्सकों ने उसे सिटी स्कैन कराने की सलाह दी, एम्स की मशीन खराब थी। हास्पिटल के स्टाफ ने निजी चिकित्सालय पनेशिया हास्पिटल देहरादून रोड ऋषिकेश जाने की सलाह दी। एम्स से स्टाफ और एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई। निजी चिकित्सालय पनेशिया में भी मेडिकोलीगल केस बताकर सीटी स्कैन नहीं किया गया। मजबूर होकर मरीज को वापस लाना पड़ा।

प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में परिजन ने आगे लिखा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर के एम्स की सिटी स्कैन का खराब होना बेहद पीड़ा दायक और दुःखद है। गम्भीर हालात के मरीज निजी हस्पतालों की कठपुतली बन रहे हैं और निजी हस्पताल अपनी मनमानी चला रहे हैं और पहाड़ के मरीजों को मानसिक व बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि मरीज का स्वास्थ्य अभी स्थिर है और आवश्यक उपचार जारी है। एम्स के भीतर सीटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण किशोर का स्कैन नहीं हो पाया। इससे उसका उपचार प्रभावित नहीं हुआ है, अन्य जांच नियमित चल रही है।एम्स ऋषिकेश के आसपास कई सेंटर ऐसे हैं जहां सिटी स्कैन की सुविधा 24 घंटा उपलब्ध है।

सोमवार की रात घायल किशोर को एम्स के नजदीक सेंटर में ना ले जाकर यहां से पांच किलोमीटर दूर देहरादून रोड ऋषिकेश में स्थित निजी चिकित्सालय में सिटी स्कैन के लिए भेजे जाने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एम्स के अंदर और बाहर मरीजों को विभिन्न एंबुलेंस सेवाओं के माध्यम से देहरादून और आसपास क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में गुमराह कर भेजे जाने की शिकायतें अक्सर सामने आती रही है। ऐसे में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ की ओर से निजी चिकित्सालय में किशोर का सीटी स्कैन कराने की सलाह देना भी अपने आप में जांच का विषय है।

डीएम सोनिका ने विदेशी मेहमानों के स्वागत में आयोजित ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर आरती को लेकर की जा रही रिहर्सल से दिखी नाखुश,  डीएम ने अधिकारियों के साथ स्वयं आरती कर व्यवस्थाओं को देखा,  परमार्थ निकेतन की तर्ज पर गंगा आरती और अंग्रेजी बोलने वाले ब्राह्मण विद्यार्थियों को तरजीह देने के लिए बोला  अधिकारियों और गंगा सभा के पदाधिकारियों से गंगा आरती को ओर भव्य बनाए जाने के श्री गंगा सभा को दिए निर्देश 



ऋषिकेश, 27 जून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने त्रिवेणीघाट ऋषिकेश का स्थलीय निरीक्षण करते हुए 28 जून को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर होने वाली विदेशी मेहमानों के स्वागत में भव्य आरती  तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंगलवार की शाम को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ गंगा आरती में प्रतिभाग कर गंगा आरती का जायजा लिया। उन्होंने श्री गंगा सभा की तरफ से गंगा आरती को लेकर की जा रही रिहर्सल से नाखुश दिखाई दी । जिसके लिए गंगा सभा के पदाधिकारियों को गंगा आरती को और बेहतर और भव्य रुप से किए जाने के निर्देश दिए।  जिसके लिए कल भी पूरे दिन गंगा आरती की रिहर्सल की जाएगी। उन्होंने परमार्थ निकेतन की तर्ज पर गंगा आरती करने वालो के लिए अंग्रेजी बोलने वाले ब्राह्मण विद्यार्थियों को तरजीह देने के लिए बोला।

उन्होंने यह भी बताया कि करीब 55 से 60 विदेशी डेलिगेट्स सहित करीब 80 मेहमान गंगा आरती में शिरकत करेंगे। आरती के बाद उनके भोज की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होने विदेशी मेहमानों के आगमन से लेकर गंगा आरती तथा त्रिवेणी घाट पर अयोजित कार्यक्रम से लेकर प्रस्थान  तक  समुचित व्यवस्थाऐं चाक चौबंद बनाने के साथ गंगा सभा को आरती को और भव्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होने त्रिवेणी घाट पर होने वाली आरती के दौरान सभी अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों को जिम्मेदारी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने  मेहमानों के आने के मार्ग पर ड्यूटी, सुरक्षा व्यवस्था,  आदि सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

श्री गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि जी-20 बैठक में प्रतिभाग कर रहे विदेशी मेहमानों के स्वागत में आयोजित गंगा आरती के दौरान मेहमानों को तोहफे के तौर पर श्री गंगा सभा ऋषिकेश द्वारा रुद्राक्ष की माला भांग की छाल से बने अंग वस्त्र पीतल की गंगा जली एवं प्रसाद के रूप में पंचमेवा भेंट किया जाएगा ।उन्होंने यह भी बताया कि 15 ब्राह्मण और 8 सहायक ,  कुल 23 लोगो की टीम द्वारा गंगा आरती को किया जायेगा ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,  उप जिलाधिकारी अमृता शर्मा,  सहित एमडीडीए,सिंचाई, विद्युत, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी  उपस्थित रहे।

ऋषिकेश: धार्मिक स्थलों में टप्पे बाजी करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने किया‌‌ गिरफ्तार



ऋषिकेश ,08 मई । मुनी की रेती पुलिस ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में सक्रिय उठाईगिर(टप्पेबाज) गैंग के 8 सक्रिय सदस्यों को‌‌ साडे 14 हजार रुपए ‌के‌ साथ गिरफ्तार कर‌ लिया है।

यह जानकारी थाना मुनिकीरेती प्रभारी रितेश शाह ने देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि की धटनायें धटित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिनका गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को चोरी की धटनाओं की रोकथाम के लिए निर्देश निर्गत किये गये ।

जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डाटा का गहनता से विश्लेषण किया गया। उसके बाद4 पुलिस टीमें सादे वस्त्रों में विभिन्न घाटों पर नियुक्त की गयी। जिसने सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण एवं 1 टीम सर्विलांस हेतु नियुक्त की गयी। गठित टीमों ने लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर डाटा से प्राप्त 500 मोबाइल नम्बरों के सीडीआर का विश्लेषण किया जिसके आधार पर पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई गैंग चार धाम के तीर्थ स्थलों पर चोरी आदि की धटनाओं के लिये टोली बनाकर आये हुये है।

सूचना पर दयानन्द घाट मुनिकीरेती पर चोरी की योजना बनाते हुये आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे नाजायज चाकू व धटनाओं में प्रयोग वाले उपकरण बरामद हुये।

जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह लोग गोण्डा के निवासी है। जो कि यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते है, तथा घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। इस काम के लिए अधिकतर तीन-तीन व्यक्तियों की टोली बनाकर घूमते है। चोरी में जो भी पैसा व जेवरात मिलता है उसे आपस में बांट देते है।

जिन्होंने बताया कि उनके गैंग द्वारा वर्ष 2008 व वर्ष 2017 में भी थाना ऋषिकेश एवं थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार की धटनाओं को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए आरोपियों ने मनोज कुमार पुत्र स्व0 खेदू प्रसाद निवासी- नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ0प्र0 ,बाबूराम पुत्र रामअच्छेवर निवासी‌‌ नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा ,राधेश्याम पुत्र वासुदेव निवासी बस्तीपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा ,अमृत लाल पुत्र भगवती प्रसाद निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा ,रविन्द्र कुमार पुत्र सदल निवासी- भिटोरा थाना मनकापुर जिला गोण्डा ,अमरजीत पुत्र रामचन्द्र निवासी- वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा , अशोक कुमार पुत्र रामयश निवासी- दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा ,सरोज कुमार पुत्र खेदू प्रसाद निवासी- नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा बताए गए हैं। जिसे पुलिस ने चाकू और 14500/-रूपये नगद चोरी बरामद की है।

ऋषिकेश में बेटी द्वारा अपने पिता पर लगाए गए महीनों तक लगातार दुष्कर्म करने के आरोपों की कोर्ट में सबूतों और बयानों के चलते पिता को किया आरोपों से बरी, इससे पूर्व लड़की के पिता ने लड़की के ही दो दोस्तों पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप, लड़की ने अपने ही दोस्त के साथ शादी कर उल्टा पिता पर ही जड़ दिया था दुष्कर्म का आरोप



ऋषिकेश21मई।  दो वर्ष पूर्व हुई ऋषिकेश में बेटी के द्वारा अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप की घटना के संबंध में सुनवाई करते हुए पॉक्सो कोर्ट ने पिता को बरी कर दिया है, सबूतों के अभाव और बयानों में विरोधाभास के चलते कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।यह मामला ऋषिकेश कोतवाली में 2020 को दर्ज हुआ था।

ऋषिकेश कोतवाली में एक बेटी ने अपने दोस्त को बचाने और चोरी-छिपे शादी भी करने पर, उसी के लिए अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया था, इस मामले में पुलिस ने साल 2020 में लड़की की तहरीर पर उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और इस मामले का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था, करीब 2 साल तक देहरादून कोर्ट विशेष न्यायाधीश मीना देउबा की अदालत में चला, कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के अनुसार पूरे मामले में 7 गवाह पेश किए गए इसके विपक्ष के दलील को भी कोर्ट ने प्रमुखता से सुना,

वही कोर्ट प्रक्रिया के दौरान इस मामले में आरोप लगाने वाली बेटी के बयानों में कई तरह के विरोधाभासी बातें सामने आई, इस केस में यह भी सामने आया कि कोर्ट ट्रायल के दौरान लड़की ने अपने दोस्त से चोरी छिपे शादी भी कर ली थी,लड़की ने जिस युवक से शादी की है उस पर लड़की के पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था,इसके बाबजूद भी लड़की शादी के बाद उसी के साथ रह रही है।

यह पूरा मामला जुलाई 2020 का है, ऋषिकेश कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी जिसमें व्यक्ति ने कहा था कि दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, पुलिस ने जब पीड़िता को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो वह अपने बयानों से पलट गई और कहा कि जिन दो युवकों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है उसमें से एक उसका दोस्त और दूसरा प्रेमी है साथ ही लड़की ने प्रेमी से शादी करने की इच्छा भी कोर्ट के सामने जताई थी, इस मामले में हैरान करने वाली बात तब आया जब पीड़िता ने अपने बयान में यह कहा कि उसका रेप उसके दोस्तों ने नहीं बल्कि खुद उसके पिता ने किया है,पीड़िता ने बयानों मे कहा कि उसका पिता कई महीनों से उसके साथ गलत काम कर रहा है, लड़की ने कोर्ट में यहां तक कहा कि उसके पिता उसके दोनों दोस्तों से नफरत करते हैं और उसे फंसाने के लिए उसके पिता ने दोनों युवकों पर आरोप लगाया है,पिता के इन बयानों के आधार पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी,

पिछले 2 साल से पूरे केस का ट्रायल देहरादून में चल रहा था,दोनों पक्षों की बहस और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने माना कि आरोप लगाने वाली बेटी के बयानों में विरोधाभास है, लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी इसी के चलते उसने अपने पिता के खिलाफ आरोप लगाए, कोर्ट ने सबूतों और बयानों को देखते हुए पिता को संदेश लाभ देते हुए सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।