नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक सड़क दुर्घटना में हुए गंभीर रूप से घायल, साथी भी हुआ घायल , कावड़ियों की बाइक ने मारी टक्कर, तपोवन के पूर्व प्रधान की माताजी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जा रहे थे



ऋषिकेश 13 जुलाई ‌। नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल सिंह रावत व उनका एक साथी उस समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जब वह तपोवन के पूर्व प्रधान की माताजी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे ।

मिली जानकारी के अनुसार‌ गुरुवार की सुबह 11:00 नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल सिंह रावत और उनके साथी पूर्ण सिंह नरेंद्र नगर ऋषिकेश मार्ग पर स्थित भद्रकाली से पूर्णानंद घाट पर तपोवन के पूर्व प्रधान चैन सिंह रावत की माताजी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। कि सामने से आ रही कावड़ियों की एक बाइक ने सीधे उन को टक्कर मारकर घायल कर दिया ,जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय में लाया गया है, जहां पूर्व विधायक ओम गोपाल की हालत गंभीर बनी है। जिन्हें चिकित्सालय में ही उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।

डीएम ने अधिकारियों को कावड़ यात्रा के दौरान दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के लिए दिए निर्देश, पुराने ‌रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ टूटी सड़क होगी जल्दी ठीक, 



ऋषिकेश 20 जुलाई ।सावन मा में कावड़ यात्रा 2022 के प्रारंभ होने के चलते छठे ं दिन देहरादून जिले की जिलाधिकारी सोनीका ‌ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ऋषिकेश पहुंचे, और उन्होंने आईडीपीएल, ऋषिकेश क्षेत्र में बनाई गई पार्किंग के साथ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। जिसके पश्चात उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ ‌ यात्रा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

बुधवार की दोपहर बाद आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सोनिका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह ने कावड़ यात्रा के दौरान लगाई गई पुलिस की ड्यूटी की समीक्षा किए जाने के साथ ही
पुराने ‌रेलवे स्टेशन पर सड़क की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द ठीक ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌करवाए जाने के साथ कावड़ियों के जीवन को बचाए जाने के लिए जंगली जानवरों और आवारा जानवरों के सड़कों पर घूमने पर रोक लगाए जाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिए जाने के लिए निर्देशित किया, वही विद्युत विभाग और जल निगम के अतिरिक्त नगर निगम से अपेक्षा व्यक्त की है।

कि वह पूरे क्षेत्र में दवाइयों के छिड़काव के साथ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखें, इसी के साथ पुराने स्टेशन पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में तहसीलदार अमृता शर्मा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय,पुलिस क्षेत्राधिकारी ढोंडियाल, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, विभूति जुयाल सप्लाई इंस्पेक्टर, वीरेंद्र सिंह राणा सतीश कुमार बीपी बेस्ट बीएस भंडारी वीरेंद्र सिंह गोसाई अरविंद नेगी गोपाल सिंह बिष्ट टीपी गौनियाल दीपक सहित अन्य लोगों की उपस्थिति थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि में आने वाले कावड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत,



ऋषिकेश 20जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड में कावड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया।

देवभूमि उत्तराखंड में कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। देवभूमि उत्तराखंड में कई राज्यों से श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में कावड़िया भगवान भोलेनाथ व मां गंगा के दर्शनों वह गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

बुधवार को प्रदेश के  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने डाम कोठी हरिद्वार के पास ओम पुल गंगा घाट पर कावड़ियों के पैर धो कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया। प्रदेश के  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  की इस अनूठी पहल का साधु संतों व कावड़ियों में अच्छा संदेश पहुंचा है। कावड़ियों में भी मुख्यमंत्री के इस तरह से स्वागत करने से चेहरे पर खुशी देखी गई। मुख्यमंत्री  ने कावड़ यात्रा को देखते हुए अधिकारियों को और उचित प्रबंध करने के निर्देश भी जारी किए।

ऋषिकेश में कावड़ यात्रियों के लिए किया जाएगा ट्रैफिक प्लान लागू -बारातियों के रूप में आ रहे, कांवरियों का घरातियों के रूप में स्वागत करने की जिम्मेदारी पुलिस और स्थानीय नागरिकों की है – जन्मेजय खंडूरी



ऋषिकेश, 12 जुलाई।‌ आज से दो दिन बाद 14 जुलाई से आयोजित होने वाली वर्ष 2022 कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल और देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी और उप जिलाधिका‌री‌ ने व्यापारियों के साथ ऑटो चालकों की बैठक कर नया ट्रैफिक प्लान लागू किए जाने की जानकारी ‌‌‌‌‌दी।

मंगलवार को देहरादून मार्ग पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक के दौरान जन्मेजय खंडूरी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष की कावड़ यात्रा प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी चुनौती के रूप में स्वीकार की गई है उनका कहना था की यह कावड़ यात्रा मात्र ही नहीं है अपितु इस यात्रा को एक विवाह समारोह के रूप में स्वीकार किया गया है क्योंकि इस समारोह में कावड़िए शिव विवाह के बराती के रूप में नीलकंठ आ रहे हैं जिनके स्वागत के लिए पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय नागरिक भी सहयोग करेंगे।  कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका हमें ध्यान रखना होगा उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा उन्होंने हरिद्वार से लेकर नीलकंठ तक प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान स्वच्छता, चिकित्सा के साथ उनके वाहनों के रोकने के लिए पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने कहा कि देहरादून विकासनगर के साथ अन्य शहरों से मोबाइल टॉयलेट भी मंगाए गये है। उनका कहना था लेकिन उसके बावजूद भी हमें कांवरियों की सेवा में कोई कमी ना रहे इस बात का ध्यान रखना होगा।

इस दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने अब तक कावड़ यात्रा के दौरान की गई सभी व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी वही ऋषिकेश में लागू किए गए ‌‌नये‌ ट्रैफिक प्लान की जानकारी देते हुवे यातायात निरीक्षक हितेश शाह ने बताया कि लक्ष्मण झूला- मुनि की रेती में ढाई हजार कांवडियों के लिए पार्किंग के साथ ठहरने की व्यवस्था मुनी की रेती में की गई है। जो कि अपने वाहनों से आने वाले वाहनों के लिए चंद्रभागा नदी में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी , जहां से ‌छो‌‌टे वाहनों को बाईपास से निकालकर आईडीपीएल में बनाई ‌‌‌‌ग‌ई, तीन पार्किंग में रोका जाएगा

।जहां से कावड़िये ऑटो से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। देहरादून की ओर से आने वाले कांवरियों को नटराज से चंद्रभागा होते हुए नीलकंठ के लिए रवाना किया जाएगा। ऑटो चालकों को मुनी की रेती से जानकी पुल के निकट तक भेजा जाएगा ।जहां से कावड़ियें जानकीपुल से होते हुए नीलकंठ रवाना होंगे।

, रेल से आने वाले कावड़ियों को गोरा देवी चौक से होते हुए बाईपास पर निकाला जाएगा। स्थानीय नागरिकों को शहर में आने के लिए पुरानी चुंगी से जयराम आश्रम तक ऑटो की व्यवस्था रखी गई है। हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले लोगों को परशुराम चौक से पुराने रेलवे स्टेशन होते हुए नटराज चौक भेजा जाएगा।भारी वाहनों का आवागमन रात को 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक रहेगा।

आरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि यात्रा को देखते हुए आईडीपीएल ,चंद्रभागा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।यदि भीड़ बढ़ेगी तो नेपाली फार्म में भी व्यवस्था है। स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए विक्रम टेंपो और ऑटो रिक्शा उपलब्ध रहेंगे ।और उन पर रेट लिस्ट भी लगाई जाएगी।

कावड़ यात्रा को सुचारू बनाए जाने के लिए‌‌नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने नागरिकों को असुविधाओं से बचाए जाने के लिए पास जारी किए जाने का ,तो‌ संजय व्यास ने कावड़ यात्रा के दौरान शनिवार इतवार सोमवार को स्कूलों की छुट्टी किये जाने का सुझाव दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी धौंडियाल के संचालन में आयोजितबैठक में रायवाला रानीपोखरी ऋषिकेश कोतवाली के सभी पुलिस कर्मचारियों के अलावा नगर के व्यापारी, वाहन चालक, सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।