डीएम ने अधिकारियों को कावड़ यात्रा के दौरान दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के लिए दिए निर्देश, पुराने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ टूटी सड़क होगी जल्दी ठीक,
ऋषिकेश 20 जुलाई ।सावन मा में कावड़ यात्रा 2022 के प्रारंभ होने के चलते छठे ं दिन देहरादून जिले की जिलाधिकारी सोनीका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ऋषिकेश पहुंचे, और उन्होंने आईडीपीएल, ऋषिकेश क्षेत्र में बनाई गई पार्किंग के साथ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। जिसके पश्चात उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ यात्रा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
बुधवार की दोपहर बाद आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सोनिका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह ने कावड़ यात्रा के दौरान लगाई गई पुलिस की ड्यूटी की समीक्षा किए जाने के साथ ही पुराने रेलवे स्टेशन पर सड़क की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द ठीक करवाए जाने के साथ कावड़ियों के जीवन को बचाए जाने के लिए जंगली जानवरों और आवारा जानवरों के सड़कों पर घूमने पर रोक लगाए जाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिए जाने के लिए निर्देशित किया, वही विद्युत विभाग और जल निगम के अतिरिक्त नगर निगम से अपेक्षा व्यक्त की है।
कि वह पूरे क्षेत्र में दवाइयों के छिड़काव के साथ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखें, इसी के साथ पुराने स्टेशन पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में तहसीलदार अमृता शर्मा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय,पुलिस क्षेत्राधिकारी ढोंडियाल, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, विभूति जुयाल सप्लाई इंस्पेक्टर, वीरेंद्र सिंह राणा सतीश कुमार बीपी बेस्ट बीएस भंडारी वीरेंद्र सिंह गोसाई अरविंद नेगी गोपाल सिंह बिष्ट टीपी गौनियाल दीपक सहित अन्य लोगों की उपस्थिति थे।
Leave a Reply