दुष्कर्म के दो मामलों और छात्रा से छेड़छाड़ के एक मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया स्वतः संज्ञान जांच अधिकारियों को दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश, अपराधियों के विरुद्ध हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई



 देहरादून 07 मई  । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिला के साथ दुराचार व दुर्व्यवहार वाले अलग अलग तीन मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रथम प्रकरण – जिसमें बुल्लावाला के एक स्कूल में में दसवीं की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा गुप्तांगों से छेड़छाड़ व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले में पीड़ित छात्रा द्वारा मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जिस पर उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड से वार्ता करते हुए उक्त शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है तथा इस प्रकरण में गंभीरता से जांच करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।
मामले में आयोग के अध्यक्ष को कुसुम कंडवाल ने कहा कि पीड़िता के साथ गलत बर्ताव व मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध जांच करते हुए अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए व उक्त पीड़ित बालिका की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

वहीं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दून में दुष्कर्म के पंजीकृत दो अन्य मामलों
1. रायपुर निवासी युवती को नौकरी में रखने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
2. सहस्त्रधारा निवासी महिला से दुष्कर्म का वीडियो पति को भिजवाने के मामलें
में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने दोनों मामलों में पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हुए देहरादून को उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए कड़ाई से एक्शन लेने व पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों प्रकरणों में पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर क्षेत्र के मामले में नियुक्त आईओ रजनी चमोली ने जानकारी दी कि पीड़िता ढाई माह की गर्भवती है जिसका मेडिकल किया जा रहा है तथा परसो तक पीड़िता के कोर्ट बयान दर्ज करा दिए जाएंगे साथ ही आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।।

वही थाना राजपुर में पंजीकृत मामले की आईओ भावना बिरला द्वारा जानकारी दी गयी कि कल पीड़िता का मेडिकल करा कर जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे और दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग सहित साइबर अपराध के दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म ने देवभूमि को फिर से किया शर्मसार, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान ले एसपी को दिए निर्देश 



 ऋषिकेश 3 सितंबर। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में धारकुड़ी से बेहद ही शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की खबर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एसपी रुद्रप्रयाग से वार्ता की और घटना में शीघ्रता से कार्यवाही किये जाने, सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए व उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस तरह की घटना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।जिस पर एसपी रुद्रप्रयाग ने बताया कि यह प्रकरण रेवेन्यू पुलिस क्षेत्र से शुक्रवार को रेगुलर पुलिस के पास आ गया है तथा इस मामले में हमारे (रेगुलर पुलिस) द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गयी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस गंभीरता से मामले में कार्यवाही कर रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि यह बहुत ही निन्दनीय मामला है। ऐसी घटिया मानसिकता के लोगो को समाज मे रहने का बिल्कुल अधिकार नही है। यदि उन्होंने उस मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ गलत किया है तो उन्हें जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और पीड़िता को हर सम्भव मदद के साथ न्याय दिलाया जाएगा।वही आयोग की अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि अगर किसी भी महिला को किसी भी स्तर पर प्रताड़ित किया जाता है तो महिला आयोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव कार्यवाही व प्रयास करेगा है, और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगा।