ऋषिकेश 07जून। दरबंद ऋषिकेश बिरादरी द्वारा मनीराम मार्ग स्थित बिरादरी भवन में आज धर्मार्थ होमियोपैथिक मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।
बिरादरी धर्मशाला प्रबंधक हिमांशु अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दरबंद ऋषिकेश बिरादरी भवन में बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य क्षेत्र पाल डंग के आर्थिक सहयोग द्वारा उनकी माता स्वर्गीय पुष्पा डंग तथा पिता स्वर्गीय टेकचंद डंग की याद में वरिष्ट सदस्य ओम प्रकाश बत्रा द्वारा पूजन एवं प्रसाद वितरण करके होम्योपैथिक चिकित्सालय का मुहूर्त किया गया।
जिसमें बिरादरी के अध्यक्ष पाली डंग सचिव राजेश अरोड़ा , राम अरोड़ा ,सह सचिव महेश डंग , रमन अरोड़ा ,डॉक्टर साहब विनय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply