ऋषिकेश देहरादून 29 अगस्त। राजधानी देहरादून जनपद में भारी वर्षा के चलते राजपुर क्षेत्र अंतर्गत काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से एक बच्चा सहित दो महिला की दबने मृत्यु हो गई है। एसडीआरएफ ओर पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है। जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों बरामद बॉडी की पोस्टमार्टम करने के निर्देश दे दिए गए है।
प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों में संगीता पत्नी दिनेश उम्र २२ साल, -लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल , ओर दिनेश का 8 दिन का बच्चा बताया जा रहा है।
आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना के अनुसार राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती आवास ढहने से कुछ लोगों की मलवे में दबने की घटना होने पर जिलाधिकारी के सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे। तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राहत एवं बचाव दल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू हो चुका है
वही अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा एवं डॉ एस के बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्य कर रहे हैं।
Leave a Reply