ऋषिकेश 22 सितंबर। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म सितारे रणवीर शोरी ने आज अपने पिता की अस्थियों को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट संगम पर गंगा की लहरों में विर्सजन किया गया।
बताते चलें ऋषिकेश में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा के मामा जी कृष्णदेव शोरी का अपने निवास स्थान में निधन हो गया था। जिनकी अस्थियों को लेकर आज उनके पुत्र प्रसिद्ध बॉलीवुड सितारे रणवीर शौरी अपने भाई बंधु लोकेश शौरी ओर श्री नाथ शौरी ने आज ऋषिकेश आकर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट संगम पर अपने पिता की अस्थियों का विसर्जन गंगा की लहरों में किया गया।
इस अवसर पर रणवीर शोरी के ममेरे भाई चेतन शर्मा, विनोद शर्मा ,महेश शर्मा ,तीर्थ पिरोहित समिति के अध्यक्ष विनय सारस्वत ,महामंत्री विवेकगोस्वामी, पंकज शर्मा,पंडित रितिक आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply