Advertisement

जेसीबी से खुदाई के दौरान बगल में बनी दुकान का लिंटर और दीवार भरभरा कर गिरी, दुकान स्वामी व मौजूद अन्य दो लोगों ने भागकर बचाई जान, बिल्डर पर गैरकानूनी रूप से खुदाई करने का लगा आरोप 


ऋषिकेश 27 मई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कालोनी एम्स रोड पर एलआईसी भवन के सामने खाली पड़े भूखंड पर जेसीबी से खुदाई के दौरान एक बगल में ही बनी दुकान का लिंटर और दीवार भरभरा कर गिर पड़ीं। गनिमत रही की दुकान में मौजूद तीन व्यक्ति लिंटर और दीवार के गरने से पहले ही दुकान से बाहर निकल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद जेसीबी को अपने कब्जे में लेते हुए उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। 

दुकान स्वामी के द्वारा उक्त घटना पर बताया कि  तीन चार दिन से लगातार रात को खाली प्लॉट पर जेसीबी से खुदाई का काम किया जा रहा है। जिस दिन से खुदाई का काम शुरू हुआ है तभी से खुदाई करने वालों को बताया गया कि जेसीबी उनकी दीवार की नींव को भी खोद रही है। जिससे दुकान को खतरा पैदा हो गया है। बावजूद इसके खुदाई करने वालों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह रहा कि आज उनकी दुकान की दीवार और लिंटर अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही कि वह समय रहते दुकान से बाहर निकल गए और दुकान में फंसे दो बच्चों को भी तत्काल बाहर निकाल लिया। यदि कुछ देर होती तो किसी की जान भी जा सकती थी।

ऋषिकेश क्षेत्र की उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने इस संबंध में बताया कि उनके द्वारा किसी भी तरह के बेसमेंट को खोदने की अनुमति नहीं दी गई थी, फिलहाल मामला संज्ञान में आने पर उचित जांच करवाई जएगी । 

 जबकि सूत्रों का कहना है कि प्लॉट में जेसीबी से खुदान बिना परमिशन के किया जा रहा था। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा जेसीबी को अपने कब्जे में ले कर जेसीबी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *