ऋषिकेश 7 जून। ऋषिकेश टैक्स बार एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह विधिपूर्वक संपन्न हुआ।
शुक्रवार को ऋषिकेश बायपास रोड पर स्थित जी० एस० टी ०कार्यालय में योगेन्द्र सिंह तोमर सदस्य बार कौंसिल आफ उत्तराखण्ड द्वारा ऋषिकेश टैक्स बार एसोसिएशन की बनी नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश की कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास ग्रोवर, सचिव महेश नारायण पाण्डेय, सह-सचिव रोहित नेगी, कोषाध्यक्ष मुकेश सिह एवं कार्यालय प्रभारी प्रदीप जोशी का शपथ ग्रहण समारोह विधि पूर्वक संपन्न किया गया।
इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह तोमर सदस्य बार कौंसिल आफ उत्तराखण्ड द्वारा अधिवक्तओं के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया गया।इस अवसर पर पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किये गये कार्यों की भी सराहना की गई एवं नयी कार्यकारिणी को अग्रिम शुभकामनायें दी गई।
इस समारोह में संरक्षक डी० एन० अग्रवाल, आर०एस० पंवार, अनिल कुकरेती, अरुण गुप्ता, एच उपाध्याय, योगेश ब्रेजा, दिनेश शर्मा, जितेन्द्र भण्डारी, अरविन्द भण्डारी, नवनीत गुप्ता. अंकित रावत, मोहित अग्रवाल, मुकेश पाल, मुनीष छाबडा, राजकुमार राजपाल, शान्तम गुप्ता, विनोद विष्ट, शैलेन्द्र चौहान, मनमन्थन लखेडा, विजयपाल सिंह रावत, सुनिल कोठियाल, नवीन पोखरियाल, राजवीर सिह पंवार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply