लाल बीट पानी में बनने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट पर लगे स्टे आर्डर को हाई कोर्ट ने किया खारिज  ऋषिकेश नगर वासियों को ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित कूड़े के पहाड़ से निजात पाने को मिली हरी झंडी,  नगर निगम ने निर्माण कार्य किया शुरू


ऋषिकेश,13 जून । ऋषिकेश नगर निगम द्वारा नगर के बीचो-बीच गोविंद नगर स्थित ट्रैचिंग  ग्राउंड से कूड़ा हटाए जाने की मुहिम को उच्च न्यायालय नैनीताल  द्वारा स्टे आर्डर खारिज किए जाने के बाद पंख लग गए हैं।

उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश नगर निगम सहित नगर पालिका मुनि की रेती, डोई वाला, नरेंद्र नगर व‌ जोंक नगर पंचायत केक कूड़े को समाप्त किए जाने के लिए शासन स्तर पर क्लस्टर बनाया गया है जिसका कूड़ा एकत्रित कर लाल पानी स्थित ग्रांउड में ले जाया जाएगा, परन्तु ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए हाई कोर्ट से स्टेप प्राप्त कर लिया था। 
नगर निगम के मुख्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 
नगर निगम ऋषिकेश के ट्रेंचिंग ग्राउंड लाल बीट पानी प्रोजेक्ट में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में स्टे ऑर्डर खारिज कर दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने ‌जिसके फल स्वरुप मौके पर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। जिन्होंने प्लांट में हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई दीवार का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है।
इस दौरान  मौके पर रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त,  दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता,  संदीप रतूड़ी जूनियर इंजीनियर,  चिराग अग्रवाल एवं पवन बिष्ट प्रतिनिधि नेकोफ  संस्था आदि उपस्थित थे।
यहां यह भी बता दें कि गंगा किनारे गोविंद नगर में पिछले 35 -40 वर्षों से नगर पालिका वर्तमान में नगर निगम द्वारा कूड़ा डाला जा रहा था। जिसके कारण अब यहां पर कूड़े के ऊंचे ऊंचे पहाड़ बन गए हैं। जिनके कारण आसपास के रहने वाले लोगों का जीना दुभर हो गया था, जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिसका संज्ञान ग्रीन ट्यूबनल ने लेते हुए तत्काल कुडे को हटाये जाने के लिए निर्देशित भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *