गर्भवती पत्नी व पति के साथ हुई मारपीट के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में जन्मे शिशु की हुई मृत्यु, आरोपी नामजद युवक व अन्य अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश 4 जुलाई। थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लेने गए शख्स और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट हुई, जिसके परिणाम स्वरूप घायल गर्भवती महिला का अस्पताल में इलाज के वक्त जन्मे शिशु की मृत्यु होने पर उक्त शख्स द्वारा आरोपी युवक व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बीती को विक्की थापा निवासी ग्राम रसूलपुर विकासनगर, देहरादून ने शिकायत दी है। जिसमे बताया गया कि वह बीती 24 जून को गर्भवती पत्नी खुशबू के साथ वह तपोवन में घूमने पहुंचा था। यहीं उन्होंने एक होटल में कमरा बुक किया और कार लक्ष्मणझूला पार्किंग में खड़ कर दी। आरोप है कि अगले दिन कार लेने पार्किंग में पहुंचे, तो तरुण नामक व्यक्ति ने विक्की के साथ बदसलूकी कर दी। विरोध करने पर वह तरुण और अन्य साथियों ने मारपीट की। बीच-बचाव में आई गर्भवती पत्नी की भी पिटाई की। इलाज के दौरान गर्भवती पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया, जो कि पैदा होते ही मर गया।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर आरोपी तरुण व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Leave a Reply