Advertisement

ट्रस्टियों और व्यापारी दुकानदारों बीच में लंबे समय से किराए और अन्य बिंदुओं को लेकर चल रही खींचतान आखिरकार हुई समाप्त, आपस मे बनी सहमति


ऋषिकेश 19 जुलाई। ऋषिकेश में ट्रस्टियों और व्यापारी दुकानदारों बीच में लंबे समय से किराए और अन्य बिंदुओं को लेकर चल रही खींचतान आखिरकार आपसी चर्चा कर समझौते पर समाप्त हो गई है। 

 बताते चले पंजाब सिंध क्षेत्र ट्रस्ट तथा प्रांतीय उद्योग व्यापार संघर्ष समिति के मध्य प्रस्तावित वार्ता संपन्न हुई जिसमें संघर्ष समिति के द्वारा चर्चा दिए गए प्रस्ताव के सभी आठ बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ,चर्चा के दौरान 8 में से 6 बिंदुओं पर आपसी सहमति बन गई है शेष दो बिंदुओं पर भी दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार एक दूसरे के समक्ष रखें तथा ट्रस्ट के द्वारा उन बिंदुओं पर अपने ट्रस्ट की पूर्ण बैठक में चर्चा कर शीघ्र उसका समाधान निकालने का भी विश्वास दिलाया गया ।

ट्रस्ट के द्वारा कहा गया कि हम व्यापारियों की संवेदना को समझते हैं और शीघ्र ट्रस्ट तथा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शेष बिंदुओं पर भी निर्णय ले लिया जाएगा जिन बिंदुओं पर सहमति बनी वह इस प्रकार है
1. वारिसान के ट्रांसफर पर किसी प्रकार की कोई फीस नहीं रहेगी परंतु यदि कोई स्वेच्छा से संस्था को कुछ देना चाहेगा तो दे सकता है
2. जिन किरायेदारों का किराया अभी तक रुका हुआ है वह किराएदार 31 मार्च 2023 तक का किराया पुराने किराए के हिसाब से ही जमा कर सकते हैं और यह सुविधा 15 अगस्त 2024 तक ही रहेगी 1 अप्रैल 2023 से नई दरों से किराया देना होगा। जिसका निर्णय होना अभी शेष है। पुराने किराए को जमा करने की सुविधा कल से ही प्राप्त कर सकते है।
3. किराए का नवीनीकरण 15% वृद्धि के साथ प्रत्येक 3 वर्ष पर होगा और यह नवीनीकरण 9 वर्ष तक ही मान्य होगा उसके पश्चात किराया वृद्धि पर आपसी सहमति से पुनर्विचार किया जाएगा
4. रिपेयर आदि जैसे रंगाई पुताई ,टाइल्स, फर्नीचर ,बिजली का काम ,शटर रिपेयर आदि के लिए पूर्व में ट्रस्ट ऑफिस में 15 दिन पूर्व सूचित करना होगा इस पर कोई शुल्क या किसी प्रकार का चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होगी।
5. स्ट्रक्चर जैसे कि शटर परिवर्तन, फर्श खोदना या दीवार से छेड़छाड़ करना आदि की परमिशन लेना आवश्यक होगा।
6. जीएसटी तथा अन्य सभी प्रकार के tax किराएदार को नियमानुसार स्वयं देने होंगे।
7. यह कि पगड़ी/ट्रांसफर के संबंध में ट्रस्ट अपनी शीघ्र ही होने वाली पूर्ण बैठक में निर्णय कर संघर्ष समिति को सूचित करेगा।
8. यह कि नवीन किराए के बारे में दोनों पक्षो ने अपनी अपनी बातें एक दूसरे के समक्ष रखी ,जिसका निर्णय भी ट्रस्ट अपनी पूर्ण बैठक में करेगा ,जिसके पश्चात कोई निर्णय लिया जाएगा।
वार्ता के दौरान ट्रस्ट की तरफ से आए हुए प्रतिनिधियों ने बहुत ही सकारात्मक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से व्यापारियों के विषय को सुना तथा शेष दो बिंदुओं पर भी शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का विश्वास दिलाया
आज की बैठक में ट्रस्ट की तरफ से ट्रस्टी प्रवीण खन्ना वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,,अशोक सचदेवा ,सम्पति प्रबंधक ,अशोक खुराना ,महासचिव ,राजीव मोहन अग्रवाल , जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल , जिला महामंत्री दीपक तायल , राजकुमार अग्रवाल , नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र आदि उपस्तिथ रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *