ऋषिकेश 4 जनवरी। जनपद पौड़ी थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत पशुलोक बैराज में एच डी आर एफ की टीम द्वारा एक अज्ञात का शव बरामद किया गया है।
एच डी आर एफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पशुलोक बैराज के चैनल में एक व्यक्ति का शव फसा हुआ है। सूचना पर एच डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंच गई तथा एच डी आर एफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बैराज के चैनल में फंसे शव को निकाल कर पुलिस को सुपर्द किया गया।
उन्होंने बताया कि शव लगभग 20 से 25 दिन पुराना व 45 से 50 बर्ष का प्रतीत होता है। शिनाख्त हेतु सभी स्थानीय थानों को सूचित कर दिया गया है।
अग्रिम कार्यवाही लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा की जा रही है,,,















Leave a Reply