Advertisement

माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले उत्तराखंड के रोहित भट्ट को लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने किया सम्मानित


ऋषिकेश 03 जून। लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले उत्तराखंड के लाल रोहित भट्ट का रेलवे रोड स्तिथ सम्मानित किया गैर।

मंगलवार को ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मात्र 23वर्ष की आयु 8848 मीटर ऊँचे माउंट एवेरेस्ट पर विजय प्राप्त करने पर उत्तराखंड टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक ग्राम खाली पाली मगरो निवासी युवा रोहित भट्ट को चाँदी का मुकुट तथा 3100/- रूपए की नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने बताया कि युवा रोहित बिष्ट ने गत 22 मई को माउंट एवेरेस्ट फतह किया था। इतनी छोटी आयु में इतने ऊँचे पर्वत को फतह करना उत्तराखंड की लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि क्लब हमेशा से युवाओं को अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है।

इस परिपेक्षय में रोहित को सम्मानित किया गया । जिससे युवा इस युवा की उपलब्धि से मोटीवेट हो l
पर्वतरोही रोहित भट्ट ने भी अपनी दुर्गम यात्रा का भी विस्तार पूर्वक वर्णन किया बताया कि किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया तथा युवाओं को जातिवाद व क्षेत्रवाद से दूर रहने को कहा, कहा कि क्षेत्रवाद व जातिवाद युवाओं की तरक्की को भी रोकते हैl
इस अवसर पर क्लब सचिव विनीत चावला के भाई गौरव चावला द्वारा चाँदी का मुकुट तथा लायन अंकित कालरा द्वारा प्रोत्साहन राशि का सहयोग किया गया l

इस अवसर पर महेश किंगर, जयंद्र रमोला, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, प्रदीप गुप्ता,अनिरुद्ध गुप्ता, नवीन गाँधी, घनश्याम डंग, जगदम्बा प्रसाद भट्ट, राजीव अरोड़ा, जगमीत सिंह, विशाल संगर आदि उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *