अंतराज्यीय मेवाती गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार,  मेले त्यौहार पर गैंग बनाकर बुजुर्ग महिलाओं और श्रद्धालुओ को बनाते थे टारगेट, तीर्थ नगरी में 10 महिला श्रद्धालुओं की सोने की चैन पर किया हाथ साफ़, 


ऋषिकेश 18 जून। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अतर्गत मेले त्योहारों में महिलाओ से सोने की चेन लूट करने वाला अंतराज्यीय मेवाती गैंग को  पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि दिनांक 05/06/25 को दिनेश डालमिया पुत्र रमेश चंद डालमिया निवासी गीताभवन न03 कमरा न0 509 स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल ने थाना में आकर अवगत कराया गया कि गीता भवन नंबर 3 के घाट पर शाम लगभग 6:00 बजे महाराज  राजेंद्र दास के प्रवचन सुनने हेतु आए हुए सत्संगी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे जहां पर सत्संग में आए 10 महिला श्रद्धालु गण की सोने की चेन को चोरी कर दिया है जिस पर थाने लक्ष्मण झूला में संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

तमाम प्रयासों के बाद पुलिस टीम द्वारा बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए परिणाम स्वरूप मेले त्योहारों में चेन चोरी करने वाले मेवाती गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों

1.सुषमा सिंह पत्नी स्व सचिन चौहान उम्र 41 वर्ष निवासी फतेपुर चंदेला मकान नंबर 124 निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना NIT फरीदाबाद हरियाणा
2.. प्रीति पत्नी मनीष उम्र 22 वर्ष
निवासी निवासी फतेपुर चंदेला मकान नंबर 124 निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना NIT फरीदाबाद हरियाणा
3.. रीना पत्नी सूरजपाल उम्र 27 वर्ष
निवासी नंगला बल्लभगढ़ PO /थाना नगला बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा
4.. रश्मि पुत्री स्व0 पप्पू चौहान उम्र20 वर्ष निवासीनंगला बल्लभगढ़ PO /थाना नगला बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा
5.. वकीला पुत्र लाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी घुस्तमा PO/थाना बड़ागांव दिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश

को चीला क्षेत्र के भीमगोड़ा बेराज से लगे चंडी देवी मार्ग के पास से चोरी की गई 06 सोने धातु की चेन के साथ गिरफ्तार किया गया है। 
जबकि 1.मनीष पुत्र स्व0 पदम सिंह
उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नंबर 1304 सुहाना रोड वार्ड 6 निकट सिंडिकेट बैंक अमन हार्डवेयर धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी हरियाणा घटना में वांटेड है। 

सभी से सख्ती से पूछताछ करने पर मालूम चला है कि ये सभी मेले त्योहार पर ही गैंग बनाकर बुजुर्ग महिलाओं और श्रद्धालुओ को टारगेट करते हैं जहां पर ये भीड़ में श्रद्धालु बनकर उस स्थान की पहले से ही रेकी करने के पश्चात ही घटना को अंजाम देते हैं साथ ही।

आरोपियों ने यह भी बताया है है की जब गैंग पूर्व में किसी घटना को अंजाम देते हैं और उस घटना में गैंग को सफलता हासिल हुई हो तो उस दिन की घटना में धारण किए हुए कपड़ों को ही शुभ मानते हुए दूसरी बार जब घटना को कारित करते हैं तो वहां पर पूर्व की घटना में धारण हुए कपड़े से ही घटना को अंजाम देते हैं।

आरोपी शातिर और मेवाती गैंग है जो की विगत वर्षों में खाटू श्याम मंदिर राजस्थान, बनारस तथा वृंदावन उत्तर प्रदेश और हरिद्वार में भी चेन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं आरोपियों ने पूर्व में भी अलग-अलग प्रदेशों में मुकदमे दर्ज हैं जिस संबंध में थाना पुलिस टीम के द्वारा SCRB और NCRB के माध्यम से गैंग के सदस्यों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। 

 SSP पौड़ी द्वारा उक्त अभियोग के सफल खुलासे करने के लिए पुलिस टीम को 10000₹ नकद पारितोषिक से भी पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *