Advertisement

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी गई नगदी भी की बरामद, पूर्व में भी अपराधिक मामले थे दर्ज, नशे की पूर्ति के लिए लूट की घटना को देते थे अंजाम 


ऋषिकेश 20 नवंबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े एक दूध बेचने वाले से कुछ लड़कों द्वारा नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया। लूट की इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार रूप से वायरल हो रही थी । पीड़ित की ओर पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा लूटी गई नगदी के साथ 04 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

गुरुवार को ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकारों के समक्ष लूट का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा रावत ने बताया कि बीती 18 नवंबर को गुलाम रसूल पुत्र माम हसन निवासी सात मोड गिजरेडा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा ऋषिकेश थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि वह बीती 17 नवंबर को ऋषिकेश क्षेत्र मे दूध वेचकर सरकारी अस्पताल के पास बाल्मिकी बस्ती रोड पर ग्राहको को दूध बेचकर वही सडक किनारे बैठकर दूध से प्राप्त पैसो को गिन रहा था कि तभी चार अज्ञात लडके आये और उसके साथ मारपीट कर उसके हाथ से 10000/रू0 पर्स सहित छीनकर भाग गये ।तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा रावत ने बताया कि घटना की कार्रवाई हेतु पुलिस की गठित  टीम के द्वारा बुधवार 19 नवंबर को एम्स जाने वाली रोड कोतवाली ऋषिकेश से अभियुक्त 1- अमन भण्डारी  पुत्र  पूरव सि भण्डारी निवासी C/O  विविन रावत 14 बीघा निकट भण्डारी होटल ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र-22 वर्ष । 2- कैलाश पुत्र  कुन्दन सिह निवासी C/O श्री नरेन्द्र सिह मायाकुण्ड ऋषिकेश उम्र-37 वर्ष । 3- पंकज सिह पुत्र स्व0  राजेन्द्र सिह निवासी ढालवाला एच0पी0 गैस गोदाम के पास थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र-30 वर्ष । 4- आकाश उर्फ गोलू पुत्र आन्नाद मणी निवासी कुम्हारवाडा गली न0-05 थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष ।  को लूटे गये 10,000/रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।  

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा बताया गया कि हम सभी दोस्त है वह सभी नशे के आदि है तथा आते जाते लोगो से सामान / मोवाइल व रू0 छीनझपटी करते है जिससे वह लोग नशे का सामान शराब / स्मैक खरीदकर अपनी जरूरतो को पूरा करते हैँ लूटे गये  10,000/रू0 से वह नशा का सामान खरीदने जा रहे थे  कि पुलिस द्वारा पकड लिया गया। 

उन्होंने बताया कि जब गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि 
यह सभी आरोपी पूर्व मे भी विभिन्न  अपराधो मे संलिप्त रहे हे है जिनके विरूद्ध थाने पर मुकदमे दर्ज है ।
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *