ऋषिकेश 3 दिसंबर। नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली ऋषिकेश के अलग अलग क्षेत्रों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से स्मैक, चरस व अवैध शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशा तस्करो की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में पुलिस ने डक रोड निकट ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश से एक नशा तस्कर को 567 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र भाई पुत्र जयालाल भाई निवासी शीशमझाडी मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल मूलनिवासी नेपाल बताया । वहीं यू0के0-14 ए -1692 मैस्ट्रो से अवैध शराब ले जाते हुए एक 18 वर्षीय युवक विदित पावा पुत्र रामगोपाल पावा निवासी होटल ग्रीन चिल्ली श्यामपुर,ऋषिकेश को हाट बाजार के सामने श्यामपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के आस से 180 ट्रेटा पैक माल्टा शराब के बरामद किए गए।
नशे के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुराना रेलवे स्टेशन के पास से एक नशा तस्कर देवनाथ बाटली पुत्र निमाई देवनाथ बंगाली बस्ती निकट निर्मल अस्पताल मायाकुण्ड ऋषिकेश को हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से 5.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
Leave a Reply